7 years ago
आरबीआई ने पहली बार नोटबंदी से जुड़े आंकड़ों की जानकारी दी है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि नोटबंदी के बाद 99 फीसदी पैसा वापस आ चुका है. उधर, मुंबई में तेज बारिश की आशंका के चलते स्कूल-कॉलेज बंद हैं. लोगों से घर में रहने की अपील की गई है. इस ख़बर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
आरबीआई ने कहा, नोटबंदी के बाद 99% पैसा वापस आया, 15 लाख 28 हजार करोड़ की रकम लौटी. 15 लाख 44 हजार करोड़ के नोट बंद हुए थे.
उत्तर प्रदेश विधानपरिषद उम्मीदवार बने योगी आदित्यनाथ, 18 सितंबर को होने वाले उच्च सदन के चुनाव में दोनों उपमुख्यमंत्री भी प्रत्याशी
कर्नाटक : मंत्री शिवकुमार से जुड़े केस में फिर 10 जगह छापे
लक्ज़री कारों पर सेस बढ़ाने को कैबिनेट की मंज़ूरी, GST काउंसिल तय करेगी नया रेट : अरुण जेटली
लग्जरी कारों और एसयूवी पर सेस 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया गया, कैबिनेट ने दी मंजूरी
BJP प्रमुख अमित शाह से मिलने के बाद हरियाणा के CM मनोहरलाल खट्टर ने कहा, राज्य में पूरी तरह शांति है, कोई इस्तीफा मांगता है, तो मांगता रहे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर. CM ने राज्य में हाल में हुई हिंसक घटनाओं पर अपना पक्ष रखा.
मुंबई में NDRF की 10 टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगाई गईं
मुंबई में सुधर रहे हैं हालात, लेकिन NDRF और भारतीय नौसेना के गोताखोर तथा चॉपर अलर्ट पर
मुंबई एयरपोर्ट पर सामान्य हो रहे हैं हालात, लेकिन घरों से नहीं निकलने की चेतावनी, डब्बावालों की सेवाएं बंद
विखरोली में दो इमारतें ढहीं, तीन की मौत; ठाणे में भी पानी में बह जाने से तीन मरे
मुंबई में रुक-रुककर हो रही है बारिश, आज और कल भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल-कॉलेज-दफ्तर बंद
मुंबई में हालात में सुधार, नेवी की पांच राहत टीमों, गोताखोरों की टीमों को स्टैन्डबाई पर रखा गया
मुंबई में भारी बारिश के बाद हालात में कुछ सुधार, वेस्टर्न और सेंट्रल लाइन पर लोकल सेवा शुरू
मुंबई में भारी बारिश से हालात खराब, 6 की मौत, कई इलाकों में बिजली गुल
मुंबई में बारिश का कहर जारी है. तेज बारिश से यहां अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. उपनगर विक्रोली में दो घरों के ढहने से दो बच्चों सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. थाणे में भी एक महिला और एक बच्ची की मौत की ख़बर है.
मुंबई में मूसलाधार बारिश के कारण मकान ढहने की घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत की खबर है
मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के मद्देनजर नौसेना के हेलीकॉप्टरों को एहतियातन राहत एवं बचाव कार्यों में तैनात करने के लिए तैयार रखा गया है. एनडीआरएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.
मुंबई में भारी बारिश के बीच एक्सचेंजों ने कहा, शेयर बाजार आज खुले रहेंगे
तेज बारिश मुंबईवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. मौसम विभाग ने आज तीसरे दिन भी तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. सरकार ने केवल इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर अन्य सामान्य सेवाएं कुछ समय के लिए स्थगित कर दी हैं. लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है.