7 years ago
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 36 तक पहुंच गई है. राज्य में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है और हिंसा की ताजा खबर नहीं है. वहीं बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की प्रस्तावित बड़ी रैली में शरद यादव के शामिल होने से सियासी पारा फिर से गरमाने की उम्मीद है. इन बड़ी ख़बरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पंजाब के कुछ हिस्सों और पूरे हरियाणा में सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि चंडीगढ़ में स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे.
रेप के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सुनाई जानी वाली सजा के मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट है. पुलिस को कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है.
भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से हार गई हैं. सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी. रोहतक में इसके मद्देनजर बेहद कड़ी सुरक्षा की गई है. रोहतक रेंज के आईजी ने कहा है किसी डेरा समर्थक को उत्पात मचाने नहीं दिया जाएगा.
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 61 रन के कुल योग पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया. केएल राहुल 17 रन बनाकर धनंजय की गेंद का शिकार बने.
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली के रूप में भारतीय टीम ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. कोहली 3 रन बनाकर फर्नांडो का शिकार बने. टीम इंडिया का दूसरा विकेट 19 रन के कुल योग पर गिरा.
श्रीलंका के खिलाफ 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 9 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. शिखर धवन को मलिंगा ने 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 217 रन बनाए हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए.
तीसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बॉलर जसप्रीत बुमराह ने सिरीवर्धना को आउट कर अपना पांचवां विकेट हासिल कर लिया है. श्रीलंका ने 201 रन के कुल योग पर अपना 8वां विकेट गंवाया.
रेप केस में दोषी करार गुरमीत राम रहीम पर सोमवार को आने वाले फैसले के मद्देनजर पंचकूला में कल स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. रोहतक और कैथल में भी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं सिरसा में कर्फ्यू जारी रहेगा
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में मेजबान टीम को चौथा झटका लगा है. केदार जाधव ने एंजेलो मैथ्यूज को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया.
INDvsSL 3rd ODI: श्रीलंका टीम का तीसरा विकेट गिरा, दिनेश चंदीमल (36 ) को हार्दिक पंड्या ने आउट किया.
सिरसा के डेरा हेडक्वार्टर को लेकर आर्मी की रणनीति में बदलाव किया. आर्मी ने तय किया है कि न समर्थक डेरा से बाहर आएंगे, न वह खुद हेडक्वॉर्टर में दाखिल होगी. सेना से जुड़े सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि डेरा से बाहर निकल रहे लोगों से एक बार फिर से उपद्रव होने की आशंका है.
INDvsSL 3rd ODI: श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, मेंडिस (1) को बुमराह ने रोहित शर्मा से कैच कराया, स्कोर 28/2
INDvsSL 3rd ODI: श्रीलंका टीम को पहला झटका, बुमराह की गेंद पर डिकवेला (13) एलबीडब्ल्यू हुए, स्कोर 18/1
INDvsSL 3rd ODI: श्रीलंका टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दूसरे वनडे में सात विकेट 131 रन पर गंवाने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी. भारत ने पल्लेकेले में ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है और गुरुवार को मिली जीत यहां उसकी दूसरी ही जीत थी. भारत ने पहले यहां 2012 में खेला था.
पटना में लालू यादव की रैली में विपक्ष का जमघट देखा जा रहा है. रैली में तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम पर निशाना साधते हुए बोले, नीतीश कुमार की अंतरात्मा कहां गई.
पटना के गांधी मैदान में आज लालू यादव की 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' रैली हो रही है. मंच पर लालू-अखिलेश-शरद यादव मौजूद हैं. जबकि, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मायावती जैसे दिग्गज रैली में शामिल नहीं हो रहे हैं.
साल 2024 से लोकसभा और विधानसभाओं का चुनाव एक साथ करवाया जा सकता है. नीति आयोग ने ''राष्ट्र हित'' में लोकसभा और विधानसभाओं के लिए एक साथ दो चरणों में चुनाव करवाने का समर्थन किया है.
जदयू के बागी नेता शरद यादव को कथित तौर पर एक दक्षिण पंथी समूह से एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें उन्हें बिहार की राजनीति में हस्तक्षेप न करने और 'राष्ट्र विरोधी' ताकतों का समर्थन न करने की चेतावनी दी गई है.
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को रिलीज हुए 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. चीन में धमाकेदार कमाई करने के बाद फिल्म अब हांगकांग में ताबड़तोड़ कमाई कर सफलता के झंडे गाड़ रही है. शुरुआती दो दिनों में 2.95 करोड़ रु. का कलेक्शन कर लिया है.
'मन की बात' में पीएम मोदी ने हरियाणा हिंसा पर चिंता जताई, कहा- कानून का पालन करना होगा. उन्होंने हरियाणा में हुई हिंसा पर चिंता जताई. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश अहिंसा परमो धर्म: को मानने वाला देश है. यह महात्मा गांधी और सरदार पटेल का देश है. बाबा साहेब को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके बनाए संविधान के अनुसार ही देश चल सकता है.
आज कुछ ही देर बाद लालू यादव की पटना में रैली है लेकिन कांग्रेस-बीएसपी ने इससे दूरी बनाई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल शनिवार को नार्वे की राजधानी ओस्लो के लिए रवाना हो गये. बताया जाता है कि सोनिया स्वास्थ्य कारणों से बाहर के कार्यक्रमों में प्राय: नहीं जा रही हैं. मायावती ने पहले ही इस रैली से अलग रहने की घोषणा कर दी है
डोकलाम मुद्दे पर अमेरिका 'वापस यथास्थिति' बनाए रखने का पक्षधर : ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने कहा
IND VS SRI, तीसरा वनडे : आज 2:30 बजे से मैच होना है. भारतीय टीम के विजय रथ को रोकने के लिए श्रीलंका टीम कुछ बदलाव कर सकती है. धीमी ओवर के चलते श्रीलंका के स्थाई कप्तान उपुल थरंगा यह मैच नहीं खेलेंगे.
डेरा सच्चा सौदा के केंद्र सिरसा में भी सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें. हालांकि वहां डेरा के इलाके में लगातार जांच हो रही है. हालांकि अब सब जगह हालात बेहतर हो रहे हैं और हिंसा के केंद्र रहे पंचकुला में अब कर्फ़्यू पूरी तरह हटा लिया गया है.
झारखंड के एमजीएम हॉस्पिटल में पिछले 30 दिनों में 52 नवजात शिशुओं की मौत की खबर है. हॉस्पिटल के सुपरिन्टेंडेंट ने कहा, कुपोषण है मृत्यु का कारण
पीएम नरेंद्र मोदी 'मन की बात' में आज सुबह 11 बजे देश को संबोधित करेंगे. इस मासिक रेडियो कार्यक्रम का यह 35वां एपिसोड होगा. पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनने के लिए देशभर में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के केंद्रों में खास तैयारी की गई है.
सिरसा जिला प्रशासन ने रविवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है. इलाके में शनिवार को हिंसा की कोई घटना नहीं होने के बाद यह फैसला लिया गया.
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की आज होने वाली 'बीजेपी भगाओ, देश बचाओ' रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और जेडीयू के बागी नेता शरद यादव का हिस्सा लेना तय है.