8 years ago
मुंबई में आज हाई टाइड की वजह से पूरे शहर में भारी बारिश का दौर जारी है. राज्य सरकार ने हाई अलर्ट घोषित किया गया है. दो उड़ानों को अब तक रद्द कर दिया गया है. लोगों से घर में रहने की अपील की गई है. रेप के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सजा और 30 लाख का जुर्माना लगाए जाने के बाद हरियाणा में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, हालांकि हिंसा की कोई खबर नहीं है. इस बीच डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय नगर सिरसा में मंगलवार सुबह 7 बजे से 12 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है. हरियाणा में मोबाइल-इंटरनेट सर्विस बहाल कर दी गई है. इस ख़बर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
मुंबई पुलिस ने कहा, ट्रैफिक कुछ अब नॉर्मल होता जा रहा है. जाम की स्थिति से लोगों को अब निजात मिल रही है. ईस्टर्न एक्सप्रेसवे को क्लियर किया जा रहा है. अब तक कुल 7 उड़ानें डाइवर्ट की गई हैं. 10 उड़ानों को कैंसिल किया गया है. बचाव दलों को कई स्थानों पर तैनात कर दिया गया है.
मुंबई में कल भी भारी बारिश होने का अनुमान है. इस कारण स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. सिर्फ इमरजेंसी सेवा के कर्मचारियों को काम पर आने को कहा गया है.
मुंबई में बारिश की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है. लेकिन रेलवे पटरियों पर पानी अब भी भरा हुआ है. ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी बनी हुई है.
रिलायंस एनर्जी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर बिजली काटी गई थी.
एयर इंडिया ने मुंबई की उड़ानों के लिए यात्रियों को दी राहत. फ्लाइट कैंसिल करने पर कोई चार्ज नहीं. आगे की डेट पर यात्रा करने के लिए भी कोई चार्ज नहीं.
मुंबई में भारी बारिश के चलते कई घंटे तक बाधित रहने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर सेवाएं अब बहाल हो गई हैं. बांद्रा-वर्ली सी लिंक भी फिर से चालू हो गया है.
मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. मुलुंड, ठाणे, डोंबिवली के कई इलाकों में बिजली नहीं है. कलीना और सांता क्रूज में भी बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है.
मुंबई में भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट ठप हो गया है. दिल्ली-मुंबई के बीच 2 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक रोक दिया गया है.

राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव से बेनामी संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स विभाग कर रहा है पूछताछ
वर्णिका कुंडू केस के आरोपियों विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को नहीं मिली ज़मानत
वैश्विक बिकवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स 362 अंक गिरा, निफ्टी भी 9,800 से नीचे बंद हुआ
मुंबई में लोगों से बाहर नहीं निकलने, घरों के भीतर रहने के लिए कहा गया
मुंबई में एक घंटे में हुई 70 मिमी बारिश, आज कुल मिलाकर 100 मिमी बारिश हुई, खतरा बरकरार, उड़ानों में 30-40 मिनट की देरी
हरियाणा बाल विकास विभाग ने डेरा आश्रम से 18 बच्चियों को बाहर निकाला, बच्चियों की उम्र छह से 12 साल
गोरखपुर के BRD अस्पताल के निलंबित प्रिंसिपल और पत्नी हिरासत में, ऑक्सीजन की किल्लत से बच्चों की हुई थी मौत
हरियाणा के सतलोक आश्रम प्रमुख रामपाल दो मामलों में बरी, सरकारी कामकाज में बाधा डालने, लोगों को बंधक बनाने का था आरोप
सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने अपने विवादित धारावाहिक 'पहरेदार पिया की' को सोमवार से ऑफ-एयर कर दिया है. सोनी ने एक बयान में कहा, "28 अगस्त, 2017 से हम अपने शो 'पहरेदार पिया की' को बंद कर रहे हैं... हम समझते हैं कि यह फैसला सीरियल की टीम से जुड़े लोगों के लिए हताशा भरा होगा... हम सभी कलाकारों, प्रोड्यूसर और चाहने वालों के आभारी हैं... हम चाहते हैं कि आप हमारे बाकी शो देखते रहें और उनको ऐसा ही प्यार दें..."


भारी बारिश की वजह से मुंबई में उड़ानों पर भी असर
मुंबई में बीएमसी पंपों के ज़रिये पानी निकालने में जुटी
मुंबई के समुद्र में 3.3 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका
- भारी बारिश ने थामी मुंबई की रफ्तार
- ट्रैफिक की रफ्तार बेहद सुस्त, आवाजाही पर असर
- पश्चिम तथा मध्य रेलवे की ट्रेनों में 10-15 मिनट की देरी
- पूरे शहर में जगह-जगह जलभराव
- करी रोड और परेल के बीच पटरियों पर पानी, लोकल ट्रेनें रुकीं
गुरमीत राम रहीम को सज़ा सुनाए जाने पर हुए हंगामे के बाद हरियाणा में रोक दी गई मोबाइल-इंटरनेट सेवा बहाल
डोपिंग के चलते 15 महीने से थीं बैन, टेनिस कोर्ट पर लौटीं और छा गईं मारिया शारापोवा

डोपिंग के लिए 15 माह की पाबंदी झेलकर लौटीं मारिया शारापोवा ने दूसरी वरीय रोमानियाई सिमोना हालेप को अमेरिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में 6-4, 4-6, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया.

डोपिंग के लिए 15 माह की पाबंदी झेलकर लौटीं मारिया शारापोवा ने दूसरी वरीय रोमानियाई सिमोना हालेप को अमेरिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में 6-4, 4-6, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया.
नागपुर से मुंबई आ रही दुरंतो एक्सप्रेस के 6 एसी डिब्बे पटरी से उतरे
बताया गया है कि हादसा टिटवाला स्टेशन से पहले आसनगांव-वासिंद के बीच मंगलवार सुबह 6:30 बजे हुआ.

बताया गया है कि हादसा टिटवाला स्टेशन से पहले आसनगांव-वासिंद के बीच मंगलवार सुबह 6:30 बजे हुआ.
