विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

विश्वास प्रस्ताव पर चार दिनों की बहस के बाद कर्नाटक में एच. डी. कुमारस्वामी की सरकार मंगलवार को गिर गई है. विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस व जनता दल सेक्युलर (जद-एस) की गठबंधन सरकार विश्वास मत हासिल नहीं कर सकी. 225 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत के लिए 20 विधायक सदन में उपस्थित नहीं हुए थे. विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने विश्वास मत के बाद सदन के सदस्यों को बताया कि मुख्यमंत्री एच. डी. कुमार स्वामी विश्वास मत हासिल नहीं कर सके. उन्होंने बताया कि विश्वास मत के पक्ष में 99 जबकि इसके खिलाफ 105 मत पड़े हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने कहा है कि वह कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कर्नाटक के मुद्दे पर पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श भी किया. अमित शाह ने इन संकेतों के बीच पार्टी नेताओं के साथ सलाह मशविरा किया कि कर्नाटक में एच डी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार के मंगलवार को गिरने के बाद बी एस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की पसंद हो सकते हैं. 'मोदी सरनेम' वाले बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ सूरत में भी एक मामला चल रहा है. इसी सिलसिले में वो आज सूरत कोर्ट में पेश हो सकते हैं. वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में अगले 48-72 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

ग्रेटर नोएडा: शाहबेरी के बिल्डरों पर योगी सरकार का सख्त रुख, गैरकानूनी निर्माण करने पर लगेगा एनएसए.
लोकसभा में कल 'तीन तलाक' विधेयक पर चर्चा के बाद उसे पारित किए जाने की संभावना है.
बीजेपी ने राज्यसभा सांसदों को तीन लाइन की व्हिप जारी कर सदन में रहने को कहा. आरटीआई संशोधन बिल राज्यसभा में लाएगी सरकार, विपक्ष कर रहा है कुछ संशोधनों का विरोध.

बीजेपी ने राज्यसभा सांसदों को तीन लाइन की व्हिप जारी कर सदन में रहने को कहा. आरटीआई संशोधन बिल राज्यसभा में लाएगी सरकार, विपक्ष कर रहा है कुछ संशोधनों का विरोध.

सरकार ने उर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला को गृह मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया, उनका अगला केंद्रीय गृह सचिव बनना तय.
बोरिस जॉनसन बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, बकिंघम पैलेस में क्वीन एलिजाबेथ से की मुलाकात.
ऐडवोकेट प्रोटेक्शन बिल के बहाने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने शक्ति परीक्षण किया. CM कमलनाथ ने जुटाए संख्या से ज़्यादा वोट. 122 MLA कमलनाथ सरकार के साथ.
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत ने लगाई पांच स्थान की छलांग, 52वां स्थान हासिल हुआ

वर्ष 2019 में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) में भारत को 52वां स्थान हासिल हुआ है. यह पिछले साल की तुलना में पांच स्थान ऊपर है, क्योंकि वर्ष 2018 में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) में भारत का 57वां स्थान था.

भारतीय मौसम विभाग, मुंबई के अनुसार, ठाणे जिले में अगले चार घंटों के दौरान भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है.

चंद्रयान-2 पहली कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हो गया है. 22 जुलाई को चंद्रयान-2 को छोड़ा गया था.
गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम (संशोधन) विधेयक या Unlawful Activities Prevention (Amendment) Bill पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम विपक्ष में थे, तब भी कहते थे कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर कानून होना चाहिए.
लोकसभा में बोले- गृह मंत्री अमित शाह- आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए देश में कठोर से कठोर कानून की जरूरत
जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा: जिस तरह से कर्नाटक में चीजें हो रही हैं, मैंने मेरे राजनीतिक करियर में ऐसा कभी नहीं देखा. जिस तरह से राष्ट्रीय पार्टी भाजपा ने खरीद फरोख्त की है, वह मैंने मेरी जिंदगी में नहीं देखा.
लोकसभा में बोले अमित शाह- जब आप हमसे सवाल करते हैं तो आप यह नहीं देखते कि कानून और संशोधन कौन लाए. इन्हें कठोर किसने बनाया. यह तब लाया गया जब आप सत्ता में थे, आपने जो किया था वह सही था और अब मैं जो कर रहा हूं वह भी सही है.
पाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
मध्य प्रदेश: भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश विधानसभा में कहा: हमारे ऊपर वाले नंबर एक या नंबर दो का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी.
बीएस येदियुरप्पा बेंगलुरु में आरएसएस दफ्तर पहुंचे, उन्होंने कहा, मैं यहां संघ परिवार के हमारे वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेना आया हूं. मैं दिल्ली से निर्देशों का इंतजार कर रहा हैं. हम किसी भी समय विधायक दल की बैठक बुला सकते हैं.
मध्य प्रदेश: भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश विधानसभा में कहा: हमारे ऊपर वाले नंबर एक या नंबर दो का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने संघर्षविराम उल्लंघन का आरोप लगाकर भारतीय उपउच्चायुक्त को तलब किया

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भारतीय उपउच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया है.

दिल्ली के नबी करीम इलाके में 100 साल पुरानी चार-मंज़िला इमारत गिरी

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली के नबी करीम इलाके में 100 साल पुरानी चार-मंज़िला इमारत गिरी, फिलहाल किसी के ज़ख्मी होने की ख़बर नहीं है, और कोई इमारत के नीचे दबा भी नहीं है. दरअसल, इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था, जिसकी वजह से उसे खाली करवा लिया गया था.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, "जैसा जयशंकर जी (विदेशमंत्री) ने कहा, (अमेरिका के) राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप तथा (भारत के) प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के बीच हुई बैठक में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई थी... कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता का सवाल ही पैदा नहीं होता, क्योंकि ऐसा करना शिमला समझौते के खिलाफ होगा..."

कर्नाटक के बागी विधायकों का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा, "हम कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट के संबंध में उचित आदेश पारित करेंगे, और याचिका का निपटारा करेंगे, लेकिन ऐसा मुकुल रोहतगी (बागी विधायकों के वकील) तथा अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस के वकील) की मौजूदगी में ही किया जाएगा..."

दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर संबंधी बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों का लोकसभा में विरोध जारी है.

ओडिशा में सरकारी कोयला खदान में भूस्खलन से चार श्रमिकों की मौत की आशंका

ओडिशा में कोल इंडिया लिमिटेड की एक खान में भूस्खलन हो जाने की वजह से चार श्रमिकों के मारे जाने की आशंका है, जबकि नौ अन्य ज़ख्मी हो गए हैं. यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर ने कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से बुधवार को दी.
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने पर्यावरण मंत्रालय, खनन मंत्रालय, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र तथा CBI से जवाब मांगा है.

'देशभर में गैरकानूनी रेत खनन' के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, पांच राज्यों तथा CBI को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि समूचे इलाके में रेत खनन के सम्पूर्ण प्रभाव का आकलन किए बिना किसी रेत खनन परियोजना को पर्यावरण मंज़ूरी नहीं दी जाए.

राजस्थान : राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (RSRTC) की बस द्वारा एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारे जाने से फ्रांस से आए दो पर्यटक ज़ख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिरोही के SP के.एम. मीणा ने बताया, "फ्रांसीसी पर्यटक उदयपुर जा रहे थे... मामूली चोटें आई हैं... इलाज जारी है..."

NDTV संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस सांसद संजय सिंह ने RTI (संशोधन) बिल पर प्रतिक्रिया में कहा, "कांग्रेस पार्टी RTI कानून को किसी भी तरह से डाइल्यूट करने के खिलाफ है..."
NDTV संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तथा प्रवक्ता मनोज झा ने RTI (संशोधन) बिल को RTI कानून को कमज़ोर करने की कोशिश करार दिया. उन्होंने बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजे जाने की मांग भी की.
दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी संसद पहुंच गई हैं, जहां स्थित पार्टी कार्यालय में वह पार्टी के सभी लोकसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगी.

पेट्रोल, डीज़ल के भाव स्थिर, कच्चे तेल में तेजी जारी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ, मगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार चौथे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 73.41 रुपये, 75.87 रुपये, 79.02 रुपये और 76.24 रुपये प्रति लीटर बन हुए हैं. वहीं, चारों महानगरों में डीज़ल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर बने रहे.
रूसी मुक्केबाज मैक्सिम दादाशेव की मुकाबले के बाद मौत

मास्को से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, रूसी मुक्केबाज मैक्सिम दादाशेव की मेरीलैंड में एक मुकाबले के दौरान सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में मौत हो गई. रूसी मुक्केबाजी महासंघ ने मंगलवार को यह घोषणा की. महासंघ ने बयान में कहा, "28-वर्षीय मैक्सिम दादाशेव की अमेरिका में मृत्यु हो गई... वह सुबरियल मैतियास के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे..."
छत्तीसगढ़ : अम्बिकापुर नगर निगम 'गारबेज कैफे' स्थापित कर रहा है, जहां प्लास्टिक कचरे की एवज़ में नागरिकों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. मेयर अजय टिर्की ने बताया, "हम उन लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं, जो हमारे पास प्लास्टिक का एक किलोग्राम कचरा लेकर आएंगे, इससे हमें शहर को साफ रखने में मदद मिलेगी..."

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप से मध्यस्थता का आग्रह किया था - पर प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की कमजोरी से खुला रुपया

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 15 पैसे की कमजोरी के साथ 69.09 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. देसी मुद्रा पिछले सत्र में 68.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी.
'देशभर में जनजातीय लोगों की हत्याओं' को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी बुधवार को संसद स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के सभी लोकसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगी.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया, "विदेशमंत्री माइक पॉम्पियो ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की... विदेशमंत्री ने साझा प्राथमिकताओं पर आगे बढ़ने के लिए अमेरिका और पाकिस्तान के मिलकर काम करने पर ज़ोर दिया, जिनमें अफगान शांति प्रक्रिया एवं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को समर्थन देने में पाकिस्तान की अहम भूमिका शामिल है..."

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व वाली जांच समिति बुधवार को सोनभद्र पहुंच रही है. 17 जुलाई को ज़मीन से जुड़े विवाद में गोलियां बरसाकर 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी.

मुज़फ़्फ़रनगर में यमुना के बहाव में दो युवक बहे, एक को बचाया गया

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में यमुना नदी के बहाव में आदिल (16) और समीर (17) बह गए, जिनमें से आदिल को बचा लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पाकिस्तान में 40 आतंकवादी समूह सक्रिय थे : इमरान खान

वॉशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि उनके देश में पिछली सरकारों ने अमेरिका को सच नहीं बताया, खासतौर से पिछले 15 वर्षों में. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकवादी गुट सक्रिय थे. खान ने कहा, "हम आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई लड़ रहे थे... पाकिस्तान का 9/11 से कुछ लेना-देना नहीं था... अल-कायदा अफगानिस्तान में था... पाकिस्तान में कोई तालिबानी आतंकवाद नहीं था, लेकिन हम अमेरिका की लड़ाई में शामिल हुए..."
महाराष्ट्र : भारी बारिश के कारण मुंबई के किंग्स सर्कल इलाके में सड़कों पर पानी भर गया है.

'दक्षिणी बिहार में गंभीर सूखे और उत्तरी बिहार में भयंकर बाढ़' को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गोपाल नारायण सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

जम्मू एवं कश्मीर : अमरनाथ यात्रा मार्ग पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) कर्मी बालताल में योग करते हुए.

मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (CR PRO) के मुताबिक, मध्य रेलवे के सभी चार कॉरिडोरों में ट्रेनसेवा जारी है, हालांकि कुर्ला और सायन के बीच मेन लाइन पर निचली जगहों पर पानी जमा हो जाने की वजह से 10 से 15 मिनट का विलंब चल रहा है. 

दिल्ली पुलिस के नारकॉटिक्स स्क्वाड ने जबरन वसूली करने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया. इस मॉड्यूल के सदस्य BSES की विजिलेंस टीम के अधिकारी बनकर बिजली बिलों के बकाया का निपटान करने के नाम पर पैसे वसूला करते थे.

हरियाणा : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री तथा BJP नेता रमन सिंह को मंगलवार रात को सीने में दर्द की शिकायत के बाद गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कर्नाटक : BJP नेता जगदीश शेट्टर बेंगलुरू में BJP प्रदेशाध्यक्ष बी.एस. येदियुरप्पा के आवास पर पहुंच गए हैं. मंगलवार को ही राज्य में सत्तासीन JDS-कांग्रेस की एच.डी. कुमारस्वामी सरकार विश्वासमत हार गई थी.

इमरान खान ने अमेरिका को ईरान के साथ किसी भी गलत व्यवहार के खिलाफ चेताया

वॉशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, ईरान के खिलाफ किसी भी तरीके के गलत व्यवहार को लेकर अमेरिका को चेतावनी देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि इराक की तरह की कोई भी कार्रवाई इतनी बर्बादी फैलाने वाली होगी कि लोग अल-कायदा को भूल जाएंगे.
बिहार : भारतीय वायुसेना (IAF) की सेंट्रल एयर कमांड ने दरभंगा, सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों में बाढ़ पीढ़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए दरभंगा में दो हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है.

कर्नाटक : उडुपि और कोडागू जिलों में बुधवार और गुरुवार के लिए रेड अलर्ट (भारी बारिश) जारी किया गया है. उडुपि में बुधवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

मुंबई: अंधेरी में तीन गाड़ियां आपस में टकराईं, आठ जख्मी
केरल: मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली: दुर्गापुरी चौक में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली.
मुंबई: मुंबई में बारिश की वजह से कई जगह पानी में डूबी रेल पटरियां.
आंध्र प्रदेश: तीन महिलाओं सहित सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर Andhra Pradesh: Seven Naxals including three women surrendered before Visakha Police, yesterday.
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में बच्चे चोरी के आरोप में एक किन्नर की पीट-पीटकर हत्या.
महाराष्ट्र: भारी बारिश के बाद मुंबई के कई इलाकों में जलभराव.
असम: बोंगाईगांव जिले में भारी बारिश के बाद आई बाढ़.
मुंबई: भारी बारिश के बाद हिंदमाता इलाके में जलभराव.
50 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो अफगान नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोनीपत के मरियापुरी रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में छापेमारी के दौरान 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की और दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान मोहम्मद अकबर (45) और नेदफा मोहम्मद (38) के रूप में हुई है.
असम के कोकराझार जिले में बाढ़ की स्थिति
असम में भारी बारिश के बाद यहां जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. असम के कोकराझार जिले का दृश्य.
बीजेपी पेश करेगी सरकार बनाने का दावा
विश्वास प्रस्ताव पर चार दिनों की बहस के बाद कर्नाटक में एच. डी. कुमारस्वामी की सरकार मंगलवार को गिर गई है.  इसके साथ ही बीजेपी ने कहा है कि वह कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.  

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com