विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहने पर चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा को भेजा नोटिस, 31 जनवरी की शाम 5 बजे तक जवाब मांगा. आम आदमी पार्टी ने की थी शिकायत.
यूपी के फर्रूखाबाद में हत्‍या के एक मुजरिम ने 20 बच्‍चों को बनाया बंधक, बर्थडे के बहाने बच्‍चों को बुलाया, घर की छत पर बैठा फायरिंग कर रहा है शख्‍स.
जामिया इलाके में प्रदर्शन कर रहे छात्र हटने को तैयार नहीं, हिरासत में लिए गए छात्र वापस लाए गए
दिल्ली में कानून व्यवस्था खराब हो रही है, कृपया इसपर ध्यान दें - जामिया गोलीकांड पर अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से कहा

कुणाल कामरा और अर्णव गोस्वामी को ले जा रहे विमान को उड़ाने वाले कैप्टन ने इंडिगो प्रबंधन को लिखा कि कॉमेडियन पर उड़ान प्रतिबंध लगाने से पूर्व उससे सलाह मशविरा क्यों नहीं किया गया. इंडिगो के कैप्टन ने कहा, 'यह जानकर दुखी हूं कि मेरी एयरलाइन ने केवल सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर फैसला किया.'
जामिया में गोली चलने की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट,  कहा - पुलिस कमिश्‍नर को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

दिल्‍ली : जामिया मिल्ल्यिा इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी के पास नागरिकता कानून और एनआरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी, बड़ी संख्‍या में प्रदर्शकनारी हैं इकट्ठा, भारी संख्‍या में पुलिस की तैनाती.

अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा सीट पर जनसभा के दौरान कहा, 'अगर आप मुझे अपना बेटा समझते हैं तो 8 फरवरी को झाड़ू पर बटन दबा देना और अगर आतंकवादी समझते हैं तो कमल का बटन दबा देना.'
जामिया गोलीबारी पर माकपा ने कहा : नफरत फैलाने वाले भाषण, भाजपा के नेताओं और मंत्रियों द्वारा हिंसा का आह्वान किए जाने और प्रधानमंत्री की चुप्पी से यह शर्मनाक परिणाम सामने आया है.
चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू होने के बावजूद अदालत परिसर में मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

निर्भया मामले के दोषियों को फांसी की तय तारीख से दो दिन पहले पवन जल्लाद ने तिहाड़ में ड्यूटी पर आमद दर्ज कराई: जेल अधिकारी

भारत ने ब्रिटिश सरकार के समक्ष रविवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर हुए भारत-विरोधी प्रदर्शन का मुद्दा उठाया है. हमें उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी हरकत नहीं दोहरायी जाएगी: विदेश मंत्रालय.
हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत कर रहे हैं: विदेश मंत्रालय.
छात्रों के मार्च को रोका गया, पुलिस ने नहीं दी है इजाजत, बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश कर रहे हैं छात्र, पुलिस हाथ जोड़कर कर रही है अपील.

दिल्ली की अदालत ने पूर्वी दिल्ली में 2013 में पांच वर्षीय बच्ची के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले में दो व्यक्तियों को 20 वर्ष की सजा सुनायी. अदालत ने मामले में पीड़िता को 11 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया.
हमने कोरोना वायरस प्रभावित चीन के हुबेई प्रांत में रहने वाले 600 से अधिक भारतीयों के साथ संपर्क स्थापित किया है, हमने चीन के हुबेई प्रांत में भारतीयों से पूछा है कि क्या वे भारत लौटना चाहते हैं, किसी भी भारतीय के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की पुष्टि नहीं की गई है: विदेश मंत्रालय
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे 7 से 11 फरवरी तक भारत की यात्रा पर आयेंगे: विदेश मंत्रालय
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजप्रताप यादव ने पटना (बिहार) में कहा, "प्रशांत किशोर (निष्कासित जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता) हमारे पास आ सकते हैं... उनका RJD में स्वागत है..."

रूस कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर चीन के साथ लगने वाली अपनी सीमा बंद करेगा : प्रधानमंत्री
ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉमिनिक एस्किथ ने कहा, "भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का स्थायी सदस्य होना चाहिए..."

PM ने कहा, संसद के बजट सत्र में हर मुद्दे पर सकारात्मक बहस होनी चाहिए : संसदीय कार्य मंत्री

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद के बजट सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद कहा, "सरकार तैयार है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सिर्फ बहस नहीं, हर मुद्दे पर सकारात्मक बहस होनी चाहिए..."

चुनाव आयोग ने वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे तथा BJP सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे के लिए प्रचार करने पर पाबंदी लगाई.

देखें VIDEO: NDTV संवाददाता के अनुसार, जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में पहुंचे शख्स ने बंदूक लहराई, फायरिंग कर कहा - 'यह लो आज़ादी...' उसकी चलाई गोली से एक शख्स ज़ख्मी हुआ है.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस ने इस शख्स को हिरासत में ले लिया है.

NDTV संवाददाता के अनुसार, निर्भया केस के दोषी अक्षय की क्यूरेटिव याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया.
केरल में नोवेल कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि हो गई है. यह मरीज़ चीन की वूहान यूनिवर्सिटी का विद्यार्थी है. मरीज़ की हालत स्थिर है और उसकी स्थिति पर बारीक नज़र रखी जा रही है.

महाराष्ट्र : मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने डॉ कफील खान का ट्रांज़िट रिमांड उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) को दे दिया है. डॉ कफील खान पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप है.

असम के पुलिस महानिदेशक (DGP) भास्कर ज्योति महंत ने JNU विद्यार्थी शरजील इमाम के बारे में कहा, "प्रोडक्शन वॉरंट लेकर हम शरजील इमाम को यहां लाएंगे... शरजील से पूछताछ कर रही टीम में हमारे अधिकारी भी शामिल हैं..."

दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं डायबिटीज़ (मधुमेह) का मरीज़ हूं, और दिन में चार बार इन्सुलिन लेता हूं... अगर डायबिटीज़ का कोई मरीज़ इन्सुलिन लेता हो, और 3-4 घंटे तक कुछ भी न खाए, तो गिरकर मर सकता है... ऐसी हालत में भी मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ दो बार भूख हड़ताल की, एक बार 15 दिन के लिए, दूसरी बार 10 दिन के लिए..."

उन्होंने कहा, "हर डॉक्टर का कहना था कि केजरीवाल 24 घंटे से ज़्यादा ज़िन्दा नहीं रहेगा... मैंने देश के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी... पिछले पांच साल में उन्होंने मुझे परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, मेरे घर पर छापे मारे, मेरे दफ्तर पर छापे मारे, मेरे खिलाफ मामले दर्ज किए, मैं आतंकवादी कैसे हो सकता हूं...?"

BJP के दिल्ली सह-प्रभारी तरुण चुग ने कहा, "शाहीन बाग में छोटे-छोटे बच्चों के दिमाग में ज़हर भरा जा रहा है... क्या यह 'शैतानी बाग' नहीं है, जहां शरजील इमाम असम को बाकी देश से काट देने की बात करता है...? ये लोग दिल्ली को सीरिया और बगदाद में तब्दील कर देना चाहते हैं..."

दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा उन्हें 'आतंकवादी' कहे जाने पर कहा, "पिछले पांच साल में मैंने दिल्ली में मौजूद हर बच्चे को अपना बच्चा समझा है और उनके लिए स्तरीय शिक्षा का इंतज़ाम किया है, क्या इससे मैं आतंकवादी हो गया...? मैंने लोगों की दवाओं और टेस्ट करवाने की व्यवस्था की, क्या एक आतंकवादी ऐसा करता है...?"

देखें VIDEO: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कालपेट्टा (केरल) में कहा, "नाथूराम गोडसे तथा (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक जैसी है... सिर्फ एक ही अंतर है कि नरेंद्र मोदी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह कह सकें कि वह गोडसे में यकीन रखते हैं..."

दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तफ्तीश से पता चला है कि शरजील इमाम बेहद कट्टर है और शरजील का मानना है कि भारत को इस्लामिक देश हो जाना चागिए. JNU विद्यार्थी ने यह भी स्वीकार किया है कि उसके अलग-अलग भाषणों के वीडियो किसी भी तरह टैम्पर नहीं किए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस्लामिक यूथ फेडरेशन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ शरजील के रिश्तों की भी तफ्तीश कर रही है. शरजील इमाम को गिरफ्तारी का कोई अफसोस नहीं है. JNU के विद्यार्थी के सभी वीडियो फॉरेंसिक साइंस लैब में भेजे जा रहे हैं, और सोशल मीडिया एकाउंटों की भी जांच की जा रही है.

केरल : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वायनाड के कालपेटा इलाके में 'संविधान बचाओ' मार्च का नेतृत्व किया.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे लुढ़का

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट से रुपया गुरुवार को 19 पैसे गिरकर 71.47 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी समाधि राजघाट पर पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की.


सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 250 अंक से ज्यादा गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनवरी के डेरिवेटिव्स सौदों की समाप्ति से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 250 अंक से ज्यादा गिर गया. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 180 अंक की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में सारी बढ़त खोते हुए 254.69 अंक, यानी 0.62 प्रतिशत गिरकर 40,943.97 अंक पर आ गया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 63.30 अंक, यानी 0.52 प्रतिशत फिसलकर 12,066.20 अंक पर आ गया.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी समाधि राजघाट पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया ने श्रद्धांजलि अर्पित की.





दिल्ली : मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने तिमारपुर में रोड शो किया.

चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर BJP को नोटिस जारी किया है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में BJP के एक विज्ञापन से प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. चुनाव आयोग ने BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को स्थिति स्पष्ट करने के लिए 31 जनवरी, दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है.

बांदा में डूब रही भान्जी को बचाने के प्रयास में मामा भी डूबा

बांदा (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र के निभौर गांव में बुधवार को गडरा नदी में नहाते समय डूब रही नौ-वर्षीय मनीषा को बचाने की कोशिश कर रहा उसका 13-वर्षीय मामा रवींद्र भी डूब गया. बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (SHO) धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को निभौर गांव में अपराह्न लगभग 3 बजे यह हादसा हुआ.
पेट्रोल, डीज़ल के दाम में फिर बड़ी गिरावट

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीज़ल के दाम में फिर बड़ी कटौती की है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम गुरुवार को घटकर क्रमश: 73.36 रुपये, 75.99 रुपये, 78.97 रुपये और 76.19 रुपये प्रति लीटर हो गया, और चारों महानगरों में डीज़ल की कीमत भी घटकर क्रमश: 66.36 रुपये, 68.72 रुपये, 69.56 रुपये और 70.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
दिल्ली पुलिस : (नागरिकता संशोधन कानून (CAA) तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ जामिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा) जामिया से राजघाट तक जुलूस निकाले जाने के लिए अनुमति नहीं दी गई है.

अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से दाखिल होने के आरोप में तीन भारतीय गिरफ्तार

न्यूयॉर्क से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सीमा गश्ती दल के एजेंटों ने अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से दाखिल होने के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. अमेरिकी सीमा गश्त एजेंटों ने 24 जनवरी को न्यूयॉर्क के मैस्सेना के पास एक वाहन को रोका था, जिसकी तलाशी लेने पर पता चला कि दो यात्री भारतीय हैं, जो गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में दाखिल हुए थे. दोनों को आगे की कार्रवाई और आरोप तय करने के लिए सीमा गश्त स्टेशन भेज दिया गया है. वाहन चालक भी भारतीय था और वह भी 2012 में गैरकानूनी तरीके से अमेरिका आया था और उसे पिछले साल दिसंबर में वापस जाने का आदेश दिया गया था.
मध्य प्रदेश : आगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक मनोहर उन्तवाल का लम्बी बीमारी के बाद देहावसान हो गया है.

उत्तर रेलवे क्षेत्र में विभिन्न कारणों से 20 ट्रेनें विलम्ब से चल रही हैं.

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हुई, 1000 से अधिक नए मामले सामने आए
भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के खिलाफ बोर्ड के कोष का दुरुपयोग करने के आरोप में बुधवार को मामला दर्ज किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में करेंगे तीन रैलियां. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिमारपुर, मॉडल टाउन और रोहतास नगर में रोड शो करेंगे.
मदुरैई: फिरौती के पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने दुकान पर फेंके केरोसिन बम.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में गंगा किनारे की आरती.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: