विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई में उद्योगपतियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि
उद्योगों की सारी अड़चनें दूर करेंगे और एक भी उद्योग राज्य से बाहर नहीं जाने देंगे.
देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2019-20 में पांच प्रतिशत रहने का अनुमान, पिछले वित्त वर्ष में यह 6.8 प्रतिशत रही थी : सरकारी आंकड़े

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जनता से जेएनयू हमले की वीडियो क्लिप, सूचना साझा करने की अपील की : अधिकारी
लोकतंत्र के अंदर शासन की सफलता का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट जन स्वीकृति और जनता का आशीर्वाद होता है तथा जनता ने बार-बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकत्रांत्रिक जनादेश दे इस जन स्वीकृति को स्पष्ट किया है : अमित शाह ने कर्मयोगी ग्रंथ के अनावरण के अवसर पर कहा

निर्भया की मां ने कहा, 'अदालत का यह फैसला कानून में महिलाओं के विश्वास को बहाल करेगा'
निर्भया केस में चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी, 22 जनवरी को दी जाएगी फांसी

NDTV संवाददाता के अनुसार, निर्भया केस में पटियाला हाउस कोर्ट में जस्टिस सतीश कुमार अरोड़ा ने चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी किया. चारों दोषियों को बुधवार, 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी.
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अमज़त बाशा ने कहा, "(YSRCP के) विधायक रामकृष्ण रेड्डी की कार पर जिन्होंने हमला किया, वे किसानों के वेश में तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के गुंडे थे... हम इस वारदात की निंदा करते हैं..."

राज्यों को आयातित प्याज़ 49 से 58 रुपये प्रति किलो की दर से मुहैया कराएंगे : रामविलास पासवान

NDTV संवाददाता के अनुसार, केंद्रीय खाद्यमंत्री रामविलास पासवान ने कहा, "हमने फैसला किया है कि आयातित प्याज़ राज्यों को 49 रुपये प्रति किलोग्राम से 58 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर मुहैया कराएंगे... दिल्ली में मदर डेयरी (सफल) और केंद्रीय भंडार और NAFED के आउटलेटों पर प्याज़ 49 से 58 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर उपलब्ध करवाई जाएगी... आज मुंबई में प्याज़ की औसत खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम तथा दिल्ली में 78 रुपये प्रति किलोग्राम है..."
BJP का कोई कार्यकर्ता हिंसा नहीं भड़का सकता : JNU हमले पर केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में नकाबपोश हमलवारों के हमले पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि BJP का कोई भी कार्यकर्ता या नेता हिंसा नहीं भड़का सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि हमले के पीछे विपक्षी दलों का हाथ है.
निर्भया केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, 3:30 बजे सुनाया जाएगा

NDTV संवाददाता के अनुसार, निर्भया केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, 3:30 बजे सुनाया जाएगा. आदेश सुनाए जाते समय दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये पेश किया जाएगा. इसके अलावा, दोषी मुकेश की तरफ से पैरवी करने की वकील एम.एल. शर्मा की अर्जी खारिज कर दी गई है.
एयर इंडिया की बिक्री के लिए रुचि पत्र, शेयर खरीद करार को मंत्रिसमूह की मंज़ूरी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मंत्रिसमूह (GoM) ने एयर इंडिया की बिक्री के लिए रुचि पत्र (EoI), शेयर खरीद करार को मंज़ूरी दी. एक अधिकारी के अनुसार, एयर इंडिया में विनिवेश के लिए रुचि पत्र के साथ शेयर खरीद करार जनवरी में जारी किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस की संयुक्त आयुक्त शालिनी सिंह ने कहा, "हमने JNU में सभी जगहों का दौरा किया, और विद्यार्थियों से बातचीत की... इस वक्त तफ्तीश शुरुआती दौर में है... विद्यार्थियों ने हम पर भरोसा जताया है, और कुछ जानकारी भी दी है..."

मैं आपकी पहरेदार हूं, किसी को आपके अधिकार नहीं छीनने दूंगी : ममता बनर्जी

पठार प्रतिमा (पश्चिम बंगाल) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह पहरेदार हैं और अगर कोई लोगों के अधिकार छीनने आएगा, तो उसे इसके लिए उनकी लाश से गुजरना होगा. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन को जब तक ज़रूरी हो, तब तब जारी रखने की बात कहते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह राज्य के लोगों की रक्षा के लिए सब कुछ करेंगी.
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में वर्ष 2012 के निर्भया गैंगरेप की पीड़िता के माता-पिता की उस याचिका पर कुछ ही देर में सुनवाई शुरू होगी, जिसमें उन्होंने सभी चार दोषियों को फांसी की सज़ा दिए जाने की प्रक्रिया को गति देने तथा दोषियों के डेथ वॉरंट जारी करने की मांग की है.

राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ ने राज्य के अस्पतालों में हो रही नवजातों की मौतों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है. दिसंबर, 2019 के दौरान बीकानेर में कम से कम 162, जोधपुर में 146 और कोटा में 110 नवजातों की मौत हुई है. मामले में सुनवाई 10 फरवरी को होगी.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने समूचे उत्तराखंड में 7 और 8 जनवरी को बारिश, भारी हिमपात तथा ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की टिकट पर तीन बार विधायक रह चुके रबींद्र नाथ महतो को झारखंड विधानसभा का स्पीकर चुना गया है.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की जांच के लिए कैम्पस में पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम
भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (आईआईएम-ए) के निदेशक एरोल डिसूजा ने जेएनयू में हुई हिंसा की निंदा की और इसे देश की आजादी के बाद के इतिहास की "बेहद निम्न" घटना करार दिया.
एक बार फिर ठंड और कोहरे ने दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी है। दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें ढाई घंटे से सात घंटे तक लेट हैं. उत्तर रेलवे के मुताबिक, दिल्ली आने वाली चंडीगढ़ के एस क्रान्ति एक्सप्रेस सात घंटे लेट से चल रही है. जबकि, फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस छह घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस पौने चार घंटे लेट, कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस चार घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पौने चार घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलगांना एक्सप्रेस छह घंटे और मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट से दिल्ली पहुंच रही है.
JNU हिंसा मामला : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित की गई चार-सदस्यीय जांच समिति मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक करेगी. समिति एक सप्ताह में रिपोर्ट दाखिल करेगी.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सरकारी सूत्रों का कहना है, "हिन्दू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी द्वारा किए गए दावों की जांच की जा रही है... दिल्ली पुलिस ने उसका संज्ञान लिया है... JNU में नकाबपोशों की पहचान के लिए पुलिस वीडियो फुटेज और चेहरा पहचानने वाली तकनीक की सहायता ले रही है..."
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार को आदेश दिया कि वह अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशन्स को 104 करोड़ रुपये लौटाए. यह रकम स्पेक्ट्रम के लिए दी गई बैंक गारंटी का बकाया है, जो केंद्र सरकार द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशन्स को दी जानी थी.

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस रोहिन्टन नरीमन की अध्यक्षता वाली दो-सदस्यीय पीठ ने अपने आदेश में केंद्र की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें पंचाट के राशि लौटाने के आदेश को चुनौती दी गई थी.

देखें VIDEO: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में सोमवार को एक शख्स को चार अज्ञात लोगों ने लूट लिया, और यह वारदात कैमरे में कैद हो गई.

'मिशन गगनयान' के तहत अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय अंतरिक्षयात्रियों के लिए मैसूर स्थित रक्षा खाद्य अनुसंधान प्रयोगशाला द्वारा अंडा रोल, वेज रोल, इडली, मूंग की दाल का हलवा तथा वेज पुलाव जैसे खाद्य पदार्थ तैयार किए गए हैं. अंतरिक्ष यात्रियों को खाना गर्म करने के लिए हीटर भी दिए जाएंगे. 'मिशन गगनयान' के दौरान गुरुत्वाकर्षण रहित अंतरिक्ष में पानी और जूस जैसे पेय पदार्थ पी सकने में सहायता के लिए विशेष बर्तन भी विकसित किए गए हैं.

अपडेट : कश्मीर ज़ोन पुलिस : पुलवामा के अवंतीपुरा में एक आतंकवादी मार गिराया गया है. हथियार तथा गोला-बारूद बरामद हुआ है. पहचान की कोशिश की जा रही है. किस आतंकवादी गुट से जुड़ाव है, इसका भी पता लगाने की कोशिश जारी है. तलाशी अभियान भी जारी है.

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान दिखे 'फ्री कश्मीर' पोस्टर को लेकर BJP नेता किरीट सोमैया ने कहा, "मैं पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है, उन्होंने मुझे जांच का आश्वासन दिया है..."

जम्मू एवं कश्मीर : पुलवामा के अवंतीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

NDTV.com के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के प्रोफेसर सी.पी. चंद्रशेखर ने आर्थिक आंकड़ों की समीक्षा करने वाले सरकारी पैनल को छोड़ दिया है, और कहा है कि वह यूनिवर्सिटी में बने 'हालात' को लेकर चिंतित हैं.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "मैंने समाचारपत्रों में पढ़ा है कि जिन लोगों ने 'फ्री कश्मीर' का बैनर पकड़ा था, उन्होने स्पष्ट किया है कि वे इंटरनेट सेवाओं, मोबाइल सेवाओं पर पाबंदियों से आज़ादी चाहते हैं... इसके अलावा अगर कोई कश्मीर की भारत से आज़ादी की बात करता है, तो उसे सहन नहीं किया जाएगा..."

BJP सांसद अरविंद धर्मपुरी ने 'ओवैसी को उल्टा लटका दूंगा' वाले अपने बयान को लेकर कहा, "आप (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी) एक मसखरे जैसे दिखते हैं, सो, आपको उल्टा लटकाया जाएगा, मसखरे सर्कस में ऐसा ही करते हैं... आप मुस्लिम वोटों के दलाल हैं... पहले कांग्रेस आपकी दलाली के लिए ज़्यादा पैसे दिया करती थी, अब तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ज़्यादा देती है..."

महाराष्ट्र : मुम्ब्रा स्थित एक गोदाम में मंगलवार सुबह आग लग गई. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.

मुंबई में ज़ोन 1 के DCP संग्रामसिंह निशानदार ने बताया, "सोमवार रात को गेटवे ऑफ इंडिया पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान देखे गए 'फ्री कश्मीर' पोस्टर को हमने गंभीरता से लिया है... हम निश्चित रूप से इसकी जांच कर रहे हैं..."

मध्य प्रदेश : मंदसौर में थोक सब्ज़ी बाज़ार में लहसुन चुराने के शक में एक शख्स के कपड़े उतारकर उसे पीटा गया. पुलिस स्टेशन प्रभारी एस.एल. बौरासी ने बताया, "यह बहुत गंभीर मसला है, हमने तफ्तीश शुरू कर दी है, और वीडियो में दिखाई दे रहे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..."

मुंबई: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 5 जनवरी को हुई हिंसा को लेकर गेटवे ऑफ इंडिया पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है.
हिमाचल प्रदेश: शिमला जिले के नारकंडा में हुई स्नोफॉल, लोगों ने किया एन्जॉय
बिजनौर: सोमवार को तेंदुए ने एक बच्चे को मार दिया, जिसके बाद कथित तौर पर तेंदुए को ग्रामीणों ने गोली मार दी. बिजनौर के डीएम आर पांडे का कहना है कि तेंदुआ अक्सर इंसानों पर हमला कर रहा था और आदमखोर बन चुका था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बच्चे के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com