विज्ञापन
6 years ago
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत बातचीत करेंगे. गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे विक्रमसिंघे की इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच कारोबार, निवेश, नौवहन सुरक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करना है. दोनों पक्ष भारत के सहयोग से जाफना में बन रही आवासीय परियोजना की स्थिति पर भी चर्चा कर सकते हैं. वहीं इस दौरान तमिल मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. खासतौर पर तमिल वर्चस्व वाले क्षेत्र में सत्ता के विकेंद्रीकरण पर चर्चा होने की संभावना है.
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी : भारत ने पाकिस्‍तान को 3-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 77 उम्‍मीदवार तय, पार्टी ने 14 विधायकों के टिकट काटे. 77 में से 14 महिला उम्‍मीदवार. जेपी नड्डा ने बताया कि पार्टी की चुनाव समिति ने उम्‍मीदवारों के नाम तय किए हैं.

भारत में कमजोर तबके के लोगों को डराया जा रहा है. आज के भारत में महिलाएं बाहर निकलने से डरती हैं. इसके पीछे वजह यह है कि भारत में पहली बार प्रधानमंत्री देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं : हैदराबाद में बोले राहुल गांधी

इंफाल : सामू मखोंग के खवैरामबंद बाजार में बम विस्‍फोट, एक सीआरपीएफ कर्मी की मौत, दूसरा घायल. शाम 5:45 के करीब हुआ धमाका

अफगानिस्तान में चुनावी हिंसा में 130 से अधिक लोग हताहत : अधिकारी

जम्‍मू-कश्‍मीर : पुलवामा के पठान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

दिल्‍ली : बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्‍सा लेने पार्टी मुख्‍यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके के राज नगर एक्सटेंशन में युवक युवती ने रिवर हाइट्स बिल्डिंग से कूदकर किया सुसाइड. पहले लडक़ी कूदी, जिसे गिरता देख सोसाइटी का गार्ड उसके पास भागकर पहुंचा. तभी ऊपर से एक लड़का भी कूदा, जो सीधा लड़की के पास खड़े गार्ड पर गिरा, जिससे गार्ड भी बुरी तरह घायल हुआ है. लड़का-लड़की दोनों की मौके पर मौत हो गई. मृतक लड़के का नाम विक्की है जबकि लड़की की शिनाख्त नहीं हुई है.
असम : राज्‍य परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी, 7 लोगों की मौत, 20 घायल. गुवाहाटी और मुकालमुआ के बीच हुआ हादसा. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

उत्तर प्रदेश में नोएडा के पास थाना दादरी क्षेत्र के चिटैहरा गांव के पास एक पिकअप वैन और उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को दादरी तथा ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग- 91 पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. वहीं, एक अन्य घटना में बीती रात थाना दादरी क्षेत्र के अजाबयपुर गांव के पास एक सड़क हादसे में चार वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई.
अमृतसर ट्रेन हादसा : शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल घटनास्‍थल पर पहुंचे. उन्‍होंने कहा कि 'यह एक अक्षम्‍य लापरवाही है, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. यह एक नरसंहार है'

मुंबई ने शनिवार को बेंगलुरु में हुए फाइनल मुकाबले में दिल्ली को चार विकेट से हराकर तीसरी बार विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय चैंपियनशिप जीती.
एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 5,005.70 करोड़ रुपये; आय 21 प्रतिशत बढ़कर 28,215 करोड़ रुपये रही.
मेरठ में दरोगा के साथ मारपीट करने के आरोप में बीजेपी पार्षद गिरफ्तार : एसपी सिटी
पुलिस आज ही आरोपी मनीष कुमार को कोर्ट में पेश करेगी. उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें सूबत दिखाए हैं. इसके बाद वे सभी वापस चले गए. 
अमृतसर ट्रेन हादसे पर रेलवे जांच नहीं करेगा, ड्राइवर और गार्ड पर भी कोई कार्रवाई नहीं होगी, इसमें विभाग की कोई गलती नहीं है : DRM फ़िरोज़पुर, विवेक कुमार

झारखंड : झड़प के दौरान 11 लोग घायल, 10 वाहन फूंके
झारखंड के पलामू जिले में देवी दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प में 11 लोग घायल हो गए और 10 वाहनों में आग लगा दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत 
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है.
दिल का दौरान पड़ने के कारण केरल के विधायक अब्दुल रजाक का निधन 

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के विधायक पी बी अब्दुल रजाक का एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण शनिवार को निधन हो गया. वह 63 साल के थे.
हम सांप्रदायिक पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ लड़ रहे हैं, जेडीएस और कांग्रेस साथ मिलकल लोकसभा चुनाव लड़ेगी : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमृतसर ट्रेन दुर्घटना पर जताया दुख 

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए 60 से अधिक लोगों के परिवार एवं मित्रों के प्रति संवेदनाएं जताई और इस घटना को ''दुखद'' बताया. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भी घटना पर दुख जताया. उन्होंने टि्वटर पर कहा, ''भारत के अमृतसर में दुखद ट्रेन हादसे में मारे गए अपने प्रियजन को गंवाने वाले लोगों के लिए मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. कनाडावासी आज रात को अपने दिलों में आपको याद कर रहे हैं और वे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.''इस बीच, नयी दिल्ली में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भी हादसे को लेकर भारत के प्रति संवेदनाएं जताई. रूसी दूतावास के अनुसार, पुतिन ने ट्रेन दुर्घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी संवेदना प्रकट की.
सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि इजराइल जाने के दौरान एयरपोर्ट पर हादसे की खबर मिली. हमने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं और हमने 4 हफ्ते में जांच रिपोर्ट मांगी है. पंजाब के स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. 
अमृतसर ट्रेन हादसा: पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 3 करोड़ के मुआवजे का ऐलान किया
फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में तीन बहनों और एक भाई ने की खुदकुशी की, आर्थिक तंगी हो सकती है वजह


फरीदाबाद में सूरजकुंड इलाके के दयालबाग के इलाके में तीन बहनें और एक भाई ने खुदकुशी कर ली है. माँ और बाप की पहले ही मौत हो चुकी है, आर्थिक तंगी खुदकुशी की वजह बताई जा रही है. 3-4 दिन पहले की थी खुदकुशी. बदबू आने पर आज पुलिस को कॉल की गई. सबकी उम्र 30 से 40 साल के बीच है.

गुजरात के साबरकांठा में नाबालिग से रेप और मर्डर करने वाला मुख्य आरोपी बिहार के बक्सर से गिरफ्तार
 
गुजरात के साबरकांठा में नाबालिग से रेप करने वाला आरोपी बिहार के बक्सर से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी घटना के बाद से यूपी और बिहार के लोगों को पर गुजरात में हमला शुरू हो गया था.
अमृतसर पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राहत और बचाव के कामों की ली जानकारी
अमृतसर में ट्रेन हादसा : घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात 

पंजाब के अमृतसर शहर में जोड़ा फाटक के पास हुई रेल दुर्घटना की जगह पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शनिवार को पंजाब पुलिस के कमांडो और त्वरित कार्यबल के जवानों की तैनाती की गई.

ओवैसी को सिर्फ हैदराबाद तक ही सीमित रहना चाहिए, राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा न कि हैदराबाद- पाकिस्तान में या ईरान में : शिवसेना संजय राउत 

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अदालत राम मंदिर का मुद्दा कभी नहीं सुलझा सकती, अगर आज कानून नहीं बना तो फिर कभी नहीं बन पाएगा. यह आस्था का विषय है. यह राजनीतिक इच्छा शक्ति का मुद्दा है और मोदी जी कर सकते हैं.
अमृतसर रेल हादसा : ट्रेन चालक को लिया गया हिरासत में, होगी पूछताछ

पंजाब और रेलवे पुलिस ने शनिवार को अमृतसर में 60 लोगों को कुचलने वाली ट्रेन के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पंजाब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डीएमयू (डीजल मल्टीपल यूनिट) के ड्राइवर को लुधियाना रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया और शुक्रवार रात को हुई इस घटना के संदर्भ में पूछताछ की गई.
राफेल मामले में अनिल अंबानी की रिलायंस के 5000 करोड़ के मानहानि मुकदमे का सामना करने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह अहमदाबाद कोर्ट पहुंचे.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली से अमृतसर 10.30 बजे पहुंचेंगे, सिविल अस्पताल में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस वक्त दिल्ली में है . कुछ ही देर में वह अमृतसर के लिए फ्लाइट लेंगे. 10:30 बजे वोअमृतसर पहुंचेंगे और उसके बाद तीनों अस्पताल में जाकर घायलों से मिलेंगे. 
अमृतसर रेल हादसे पर रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहनी का बयान- ड्राइवर ब्रेक लगाता तो हो जाता बड़ा हादसा, हमारी जिम्मेदारी नहीं

अमृतसर रेल हादसे पर रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहनी का कहना है कि ड्राइवर ब्रेक लगाता तो हो जाता बड़ा हादसा, हमारी जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा ट्रेन अपनी तय स्पीड से गुजरी है. उसकी रफ्तार 90 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. ड्राइवर के हल्का ब्रेक लगाने पर उसकी स्पीड 60 से 65 किलोमीटर प्रतिघंटा हुई थी. कार्यक्रम की हमें कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय से बीजेपी सांसद भोला सिंह को दी श्रद्धांजलि, शुक्रवार को बीजेपी ke सांसद निधन हो गया था
अमृतसर रेल हादसा : 8 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, 5 ट्रेनों का रूट बदला गया, 10 ट्रेनों की दूरी कम की गई
अमृतसर हादसे का VIDEO 
अमृतसर रेल हादसा : पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू घायलों को देखने गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचे
अमृतसर प्रशासन ने कहा- 20 शवों की पहचान नहीं हो पाई है, हमें मीडिया की मदद की जरूरत 

VIDEO: देखें पंजाब के अमृतसर में कैसे हुआ बड़ा रेल हादसा
तीसरे दिन तेल के दाम हुए कम: दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 12 पैसे सस्ता, जानें मुंबई का हाल

दिल्ली में पेट्रोल- 81.99 रुपये प्रति लीटर (39 पैसे सस्ता) 

डीजल- 75.36 रुपये प्रति लीटर (12 पैसे सस्ता)  

मुंबई में पेट्रोल- 87.46 रुपये प्रति लीटर (38 पैसे सस्ता) 
डीजल - 79.00 रुपये प्रति लीटर (13 पैसे सस्ता)
अमृतसर रेल हादसा: पंजाब में आज राजकीय शोक का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल और दफ्तर
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा अमृतसर रवाना हुए. सिन्हा ने कहा, प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास मौजूद लोग पटाखों के शोर के कारण ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुन सके.
दशहरे के मौके पर अमृतसर के पास हुए हादसे को लेकर रेलवे का कहना है कि पुतला दहन देखने के लिए लोगों का वहां पटरियों पर एकत्र होना स्पष्ट रूप से अतिक्रमण का मामला था. इस कार्यक्रम के लिए रेलवे द्वारा कोई मंजूरी नहीं दी गई थी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com