विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के भारत के कदम पर शुक्रवार को बंद कमरे में चर्चा करेगी. राजनयिकों ने एएफपी को यह जानकारी दी. राजनयिकों ने कहा कि सुरक्षा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष पोलैंड ने सुबह 10 बजे (1400 जीएमटी) इस मुद्दे को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया है.
मध्‍य प्रदेश के छतरपुर में धसान नदी में फसे 21 ग्रामीण, 48 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका रेस्क्यू. क्षेत्रीय विधायक सहित पुलिस एवं बचाव दल मौके पर. बड़ामलहरा क्षेत्र के पुतरी खेरा गांव का मामला!
ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के बाहर व्यक्ति पर चाकू से हमला, पुलिस ने दी जानकारी.
जम्‍मू कश्‍मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने कहा, 'जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख के सभी जिलों में स्‍वंतत्रता दिवस समारोह शांतिपूर्वक संपन्‍न हुए.

भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान सेना के उस दावे को झुठलाया कि नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्‍लंघन में 5 भारतीय सैनिकों की मौत हुई है. बल्कि सूत्रों के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्‍तान के 3 सैनिक मारे गए हैं.

जम्‍मू कश्‍मीर : पुंछ के केजी सेक्‍टर में पाकिस्‍तान ने किया संघर्षविराम का उल्‍लंघन, सेना ने भी दिया जवाब.

अधिकारियों ने बताया कि पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फ़ैसल को श्रीनगर के सेंटौर होटल में अस्थायी हिरासत केंद्र में ले जाया गया.
दो दशकों में भारत और अमेरिका की मित्रता सामरिक साझेदारी में तब्दील हुई : माइक पॉम्पियो

वॉशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पॉम्पिओ ने भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई दी और कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता दो दशकों में सामरिक साझेदारी में तब्दील हुई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा, "DTC और क्लस्टर बसों में महिलाएं 29 अक्टूबर से निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी..."
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी बांधी.

सशस्त्र बलों की सतत कार्रवाई से आतंकियों ने मानी हार : सत्यपाल मलिक

श्रीनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराने के बाद कहा, "सशस्त्र बलों की सतत कार्रवाई से आतंकवादियों ने हार मान ली है..."
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराने के बाद कहा, "केंद्र सरकार जो बदलाव लाई है, वह न केवल ऐतिहासिक हैं, बल्कि जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए विकास का नया दरवाज़ा भी खोलते हैं... मैं जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को आश्वासन देता हूं कि उनकी पहचान को कोई खतरा नहीं है, इशके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है... भारत का संविधान अलग-अलग धार्मिक पहचानों को फलने-फूलने का मौका देता है..."

मालदा में तेज़ रफ्तार लॉरी रोड पर खड़ी SUV से टकराई, सात की मौत

मालदा (पश्चिम बंगाल) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मालदा जिले में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार लॉरी सड़क पर खड़ी SUV से टकरा गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि SUV में सवार लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे.
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराया.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया.

दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आवास पर तिरंगा फहराया.

फाइबर केबल का जाल बिछाना है : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
चंद्रयान चांद की ओर बढ़ रहा है, विज्ञानियों ने सराहनीय काम किया : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
युवा खिलाड़ी देश का मान बढ़ा रहे हैं, खेल के मैदान में तिरंगा लहरा रहा है : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हमें इस धरती को बीमार करने का हक नहीं है, धरती मां को बचाने का काम करना है : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उज्ज्वल कल के लिए स्थानीय उत्पाद को प्राथमिकता दी जाए : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
'मेक इन इंडिया' मिशन को आगे बढ़ाना है, 'मेड इन इंडिया' उत्पाद हमारी प्राथमिकता होना चाहिए : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तीनों सेनाओं में सामंजस्य बेहतर होगा : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का नया पद बनेगा : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दीवाली पर सभी कपड़े के थैले तोहफे में दें : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्लास्टिक से मुक्ति के लिए हर कोई प्रयास करे : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्लास्टिक से छुटकारा पाना है : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सेना को अब प्रभावी नेतृत्व मिलेगा : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
CDS से सेना में रीफॉर्म करना मुमकिन होगा : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
विश्वशांति में भारत की भूमिका बेहद अहम है : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सैनिकों, सुरक्षाबलों ने प्रशंसनीय कार्य किया है : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आतंकवाद से हमारे कुछ पड़ोसी भी पीड़ित हैं : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आतंक का माहौल बनाने वालों को नेस्त-ओ-नाबूद करना है : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आतंकवाद मानवता के विरुद्ध युद्ध है : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आतंक को पनाह देने वालों को उजागर करना होगा : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज समूची दुनिया असुरक्षा से घिरी हुई है, वैश्विक परिवेश में भारत मूकदर्शक बना नहीं रह सकता : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वेल्थ क्रिएशन हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हर देश में अपना सामान भेजने का सपना क्यों नहीं देखें : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लोगों की सोच बदली है... पहले लोग अपने क्षेत्र में केवल एक रेलवे स्टेशन बनने से खुश होते थे, अब लोग पूछते हैं कि वन्दे भारत एक्सप्रेस (तीव्र गति वाली रेल) हमारे इलाके में कब आएगी... लोग केवल बेहतर रेलवे स्टेशन ही नहीं चाहते, बल्कि पूछते हैं कि हवाई अड्डा कब बनेगा : : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देश में बुनियादी ढांचे को उन्नत बनाने के लिए 100 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में 'वन नेशन, वन ग्रिड' की उपलब्धि भी हासिल की : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत धीरे-धीरे प्रगति नहीं चाहता... हमें एक लंबी छलांग की ज़रूरत है, हमें बेहतर, वैश्विक गतिविधियों को ध्यान में रखना है और बेहतर प्रणाली बनानी है : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हर भारतीय का सपना होना चाहिए : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अगले पांच साल में 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकते हैं : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना पूरा करना है : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पांच साल में 20 खरब से 30 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बने : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देश को कहां ले जाना है, अब यही है प्राथमिकता : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अब लोग काम का हिसाब मांगते हैं : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज सामान्य मानव की सोच बदल चुकी है : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देश इंतज़ार नहीं कर सकता, हमें हाई जम्प लगानी होगी : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दो लाख करोड़ रुपये आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए लगाए जाएंगे : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हमारी सरकार ने 1,450 पुराने कानून खत्म किए, पिछले 10 हफ्तों में 60 कानून खत्म किए गए : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में सरकारों का दखल नहीं होना चाहिए, न सरकार का दबाव हो, न सरकार का अभाव हो : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भ्रष्टाचार मिटाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, भाई-भतीजावाद की बीमारी को हटाना होगा : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ईमानदारी को बल मिले, इसके लिए प्रयास किए, भ्रष्टाचार मिटाने के लिए कई बड़े अफसरों की छुट्टी कर दी गई : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बांग्ला लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भारत की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर अपने आवास पर तिरंगा फहराया.

छोटा परिवार रखने वाले देशभक्ति की अभिव्यक्ति करते हैं : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जनसंख्या विस्फोट हमारे देश की बहुत बड़ी समस्या : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पानी पर 70 साल के काम को पांच गुणा बढ़ाना है : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पानी के संग्रह के लिए लगातार प्रयास हों : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हर घर में जल पहुंचाने के लिए काम करना है : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
3.5 लाख करोड़ से भी ज़्यादा रकम जल जीवन मिशन के लिए खर्च करने की योजना है : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हर सरकार ने अपने-अपने तरीके से प्रयास किए : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अब 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर चर्चा कर उसे साकार करना है : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
GST के माध्यम से 'वन नेशन, वन टैक्स' को साकार किया, अब अनुच्छेद 370 हटाकर 'वन नेशन, वन कॉन्स्टीट्यूशन' को साकार किया है : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अगर अनुच्छेद 370 इतना आवश्यक था, तो इसे 70 साल में स्थायी क्यों नहीं किया गया : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अनुच्छेद 370 पर हर दल के लोगों से मिला समर्थन : स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जम्मू एवं कश्मीर के नागरिकों से अब सीधा संवाद होगा : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
70 साल की व्यवस्था से आतंकवाद को बढ़ावा मिला : देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कश्मीर के लोगों की उम्मीद को पूरा करना है : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तीन तलाक पर लिया गया फैसला राजनीति से ऊपर है : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
2019 में देश की जनता चुनाव लड़ रही थी : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज लोगों का स्वर है - 'मेरा देश बदल रहा है' : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पांच साल जनसमर्पण की भावना से काम किया, गाड़ी को पटरी पर लाए : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
21वीं सदी के भारत का खाका तैयार है : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
2014 से पहले लोगों के मन में निराशा थी, 2019 से आगे जनता के सपने पूरे करने का समय : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए अहम काम किया, हमने तीन तलाक के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम उठाया : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सरदार पटेल के सपने को पूरा करने की दिशा में अनुच्छेद 370 का हटना एक अहम कदम है : लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रक्षाबंधन की बधाई दी
भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत की स्वतंत्रता के 72 वर्ष : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले पहुंचे, राष्ट्र को करेंगे संबोधित
देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने राजघाट पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
दिल्ली : भारत की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com