विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रही उहापोह की स्थिति आज खत्म हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर शनिवार को निर्णय होगा. सोनिया गांधी के आवास पर मुलाकात के बाद सूत्रों का कहना है कि मुकुल वासनिक अध्यक्ष पद के दावेदारों में सबसे आगे हैं. जानकारी के मुताबिक शनिवार को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में दो दशकों में पहली बार गांधी परिवार से बाहर के किसी शख़्स को पार्टी की कमान मिल सकती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन मसले पर डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने सभी पार्टियों के संग बैठक के लिए बुलाया है. एसबीआई बैंक ग्राहकों के लिए शनिवार से खुशखबरी है. एसबीआई होम लोन लेने वालों को आज से कम ईएमआई चुकानी होगी.

CWC की बैठक से बाहर आकर बोले राहुल गांधी, 'जम्‍मू कश्‍मीर में हालात बेहद खराब, सरकार को पूरी पारदर्शिता के साथ बताना चाहिए कि वहां के हालात कैसे हैं.'
CWC के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचीं, राहुल गांधी का हो रहा है इंतजार.

जम्मू कश्मीर से 20 बंदियों को यहां बरेली जिला कारागार में लाया गया है। इन लोगों को वायुसेना के एक विमान से लाया गया.
मुम्बई सहित पूरे देश मे अंतरराष्ट्रीय अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा गया है. कुल 7 लोग पकड़े गए हैं. 513 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. अभी तक 37 करोड़ के करीब देश के पैसे का नुकसान हुआ है. सभी कॉल फर्जी दस्तावेजों पर लिया गये हैं.

थार एक्सप्रेस 165 यात्रियों को लेकर पाकिस्तान से भारत पहुंची: अधिकारियों ने दी जानकारी.

विमानन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट के दो पायलटों को शनिवार को एक साल के लिए निलंबित कर दिया. उन्हें विमान को मुंबई हवाईअड्डे पर सही ढंग से नहीं उतारने पर निलंबित किया गया है.

केरल : कल अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे राहुल गांधी. इलाके में भारी बारिश के कारण यह जिला बाढ़ की चपेट में है.

केरल : भारी बारिश के बाद वायनाड में पानी में डूबे घर.

अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में पत्रकारों के कामकाज पर लगी पाबंदी हटाने की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल.
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के राष्ट्रपति के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रहे संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर बीजेपी में हुए शामिल
राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड रविवार को जाएंगे

समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और संजय सेठ आज बीजेपी में शामिल होंगे

समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और संजय सेठ आज बीजेपी में शामिल होंगे

समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और संजय सेठ आज बीजेपी में शामिल होंगे
नया अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू
अरुण जेटली की हालत स्थिर है और उन पर इलाज का असर हो रहा है : उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू
गुजरात के नाडियाड में 3 मंजिला इमारत गिरी, 4 की मौत
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आज जम्मू में स्कूल खुले
जम्मू कश्मीर के वकील शोएब आलम ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमना को बताया कि राज्य में इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए काउंसलिंग पूरी हो चुकी है और 15 अगस्त तक छात्रों को देश के कॉलेजों में दाखिले लेने हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर में धारा 144 और हालत को देखते हुए ये संभव नहीं है और ये छात्र जम्मू-कश्मीर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इसलिए सुप्रीम कोर्ट जम्मू कश्मीर के छात्रों के भविष्य को देखते हुए ये समय 15 सितंबर तक बढा दें. कोर्ट सुनवाई के लिए सहमति जताते हुए 13 अगस्त को सुनवाई तय की है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तुहिन कांत पांडे को नियुक्त किया गया नया वित्त सचिव
News Flash: सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्‍यक्ष बनाया गया, CWC की बैठक में हुआ फैसला
मोदी कैबिनेट ने किसानों को दी बड़ी सौगात, खरीफ की 14 फसलों के लिए तय की नई MSP
Next Article
मोदी कैबिनेट ने किसानों को दी बड़ी सौगात, खरीफ की 14 फसलों के लिए तय की नई MSP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com