विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vaajpayee) पंचतत्व में विलीन हो गए. पूरे राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई देशों के प्रतिनिधि भी स्मृति स्थल पहुंचे थे. बता दें कि इससे पहले जनसैलाब के बीच दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्यालय से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अटल जी की अंतिम यात्रा के दौरान बीजेपी मुख्यालय से पैदल चलते हुए स्मृति स्थल पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम विदाई देने और अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए पूरे रास्ते में हुजूम उमड़ा रहा. अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में गुरुवार को निधन हो गया. वह बीते 11 जून से एम्स में भर्ती थे. अटल जी की मौत पर 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. वहीं, केरल में बारिश और बाढ़ की वजह से जीवन काफी प्रभावित हुआ है. पीएम मोदी भी केरल के लिए रवाना हों गए हैं. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
अमेरिका ने म्यामांर के चार सैन्य कमांडरों और दो सैन्य इकाइयों पर अल्पसंख्यक रोहिंग्याओं को हिंसक रूप से उनके घर से निकालने में "मानवाधिकारों के गंभीर दुरुपयोग" और "नैतिक सफाई" के आरोपों में दंडनीय प्रतिबंध लगाए.
भिलाई स्‍टील प्‍लांट में एक हादसे में दो मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं. देर शाम यहां धमाके की आवाज से सभी कर्मचारियों में खौफ है. मिल रही जानकारी के मुताबिक ब्‍लास्‍ट फर्नेस नंबर एक में ब्लास्ट हुआ. जिसकी चपेट में आने से 2 मजदूर बुरी तरह जख्‍मी हो गए. मजदूरों के नाम रवि जांगडे और एमुवल मिंज हैं. दोनों को ही सेक्टर-9 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते पखवाड़े ये दूसरा हादसा है, पिछले महीने ही यहां पीएम मोदी विजिट करके गए हैं.
अटल जी के निधन से हुए राजकीय शोक के कारण कल राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड नहीं होगा.
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की अस्थियों को गंगा, यमुना और ताप्‍ती समेत उत्तर प्रदेश की सभी नदियों में विसर्जित किया जाएगा : यूपी सरकार

उन्‍होंने (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी) अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया. मैं पूरे देश की तरफ से उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

अटल जी, आप हर भारतीय के दिल में हमेशा जीवित रहेंगे. कोई भी शब्‍द देश निर्माण में आपके योगदान के साथ न्‍याय नहीं कर सकता. : पीएम मोदी

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने इमरान खान को देश का अगला प्रधानमंत्री चुना, इमरान खान को 176 मत मिले वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख शाहबाज शरीफ को केवल 96 मत मिले.

केरल में बाढ़ का कहर, अब तक 324 लोगों की मौत, 100 साल में सबसे भीषण बाढ़. करीब सवा दो लाख लोग राहत शिविरों में. बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 1500 राहत शिविर बनाए गए हैं.

मॉरीशस सरकार ने तय किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में देश के सभी सरकारी भवनों में मॉरीशस और भारत के राष्ट्र ध्वज शुक्रवार को आधे झुके रहेंगे.
पूरे राजकीय सम्मान के साथ अनंत में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी.
अटल जी की पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने दी मुखाग्नि





अटल जी का अंतिम संस्कार उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य कर रही हैं...

अटल जी को मुखाग्नि दे दी जाएगी कुछ ही देर में.








अटल जी के पार्थिव शरीर पर लिपटा तिरंगा उनकी नातिन निहारिका को सौंपा गया.

पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी तथा BJP प्रमुख अमित शाह ने अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

विदेशी राजनेताओं ने भी अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए.


अटल जी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई. दी गई 21 तोपों की सलामी.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुष्पांजलि दी.

पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी भी राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर मौजूद.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीनों सेना प्रमुखों, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पुष्पांजलि दी.





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP प्रमुख अमित शाह, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, अशोक गहलोत तथा राज बब्बर राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर मौजूद.

राष्ट्रीय स्मृति स्थल लाया गया अटल जी का पार्थिव शरीर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्मृति स्थल पहुंचे.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग में ब्रिटिश झंडे को झुकाया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई दिल्ली पहुंच गए हैं.

VIDEO: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में शववाहन के पीछे चल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP प्रमुख अमित शाह.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों का हुजूम बढ़ता जा रहा है.


ITO पहुंच चुकी है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP प्रमुख अमित शाह चल रहे हैं शववाहन के पीछे...

अंतिम यात्रा पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, समूचा देश शोकमग्न, स्मृति स्थल में होगी अंत्येष्टि. शववाहन के पीछे चल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.












BJP मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विदेशमंत्री सुषमा स्वराज मौजूद थे.

BJP मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने श्रद्धांजलि दी.

भारी बारिश के बाद गुजरात में अहमदाबाद की सड़कों पर पानी भरा.

जम्मू एवं कश्मीर में पुलवामा जिले के द्रबगाम गांव में आतंकवादियों ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहायक रहे सुधीन्द्र कुलकर्णी ने उन्हें याद करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री होने के नाते वह बहुत सरल थे... वह सभी को सम्मान देते थे... जब यह पूछा गया, संविधान के दायरे में कश्मीर समस्या को कैसे हल करेंगे, उन्होंने कहा, मानवता से... इसी के साथ उन्होंने कश्मीरियों का दिल जीत लिया था..."

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए श्रीलंका के कार्यवाहक विदेशमंत्री लक्ष्मण किरिएला दिल्ली पहुंच गए हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "यह अटल जी की खासियत थी कि राजनैतिक तथा वैचारिक मतभेदों के दौरान वह मानवता को कभी नुकसान नहीं पहुंचने देते थे..."

BJP मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने श्रद्धांजलि दी.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉमिनिक एसक्विथ ने कहा, "वह बेहद महत्वपूर्ण शख्सियत थे, और हमारे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है... यह भारत के लिए बड़ी क्षति है... मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं..."

BJP मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को BJP सांसद तथा बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने श्रद्धांजलि दी.

BJP मुख्यालय में स्वामी अग्निवेश से हाथापाई

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, नेपाल के विदेशमंत्री पीके ग्यावल, बांग्लादेश के विदेशमंत्री अबुल हसन महमूद अली दिल्ली पहुंच गए हैं.



BJP मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी तथा उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी ने श्रद्धांजलि दी. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी श्रद्धांजलि देने वालों में.


केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने जानकारी दी है कि राज्य में बाढ़ की वजह से मरने वालों की तादाद 167 हो गई है.

BJP मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने श्रद्धांजलि दी.

NDTV Exclusive: देखें अटल जी का 14 साल पुराना दुर्लभ इंटरव्यू

BJP मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी.

BJP मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को DMK नेता ए राजा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल तथा मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने श्रद्धांजलि दी.

BJP मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा BJP प्रमुख अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी.

BJP मुख्यालय में मौजूद हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, BJP प्रमुख अमित शाह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, नेपाल के विदेशमंत्री पीके ग्यावल, श्रीलंका के कार्यवाहक विदेशमंत्री लक्ष्मण किरिएला, बांग्लादेश के विदेशमंत्री अबुल हसन महमूद अली तथा पाकिस्तान के विधि मंत्री अली ज़फ़र शुक्रवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं.

BJP मुख्यालय पहुंचा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को उनके आवास से BJP मुख्यालय ले जाया जा रहा है, और भारी भीड़ 'अटल बिहारी अमर रहें' के नारे लगाती पीछे चल रही है...

BJP मुख्यालय ले जाया जा रहा है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर.

सुप्रीम कोर्ट तथा रजिस्ट्री में आधे दिन का अवकाश रखा जाएगा, और कामकाज सिर्फ दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा.

BSE सेंसेक्स में लगभग 200 अंकों का उछाल, निफ्टी 11,439 पर, वेदांता के शेयरों में दो फीसदी की बढ़त.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि के बाद केरल रवाना होंगे, जहां बाढ़ की त्रासदी ने अब तक 90 से ज़्यादा जानें लील ली हैं.

मुज़फ़्फ़रपुर बालिकागृह कांड के सिलसिले में बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के घर पर CBI का छापा.
अटल जी के अंतिम संस्कार में पाकिस्तान सरकार की ओर से कार्यवाहक कानून और सूचना मंत्री अली जफर रहेंगे मौजूद.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व पीएम अटल जी के घर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित किया
निर्मला सीतारमण सुबह 8:30 बजे, रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे 8 बजकर 31 मिनट पर. सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा क्रमशः 8 बजकर 32 मिनट 33 मिनट और 8 बजकर 34 मिनट पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिया.

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पूर्व पीएम अटल जी को श्रद्धांजलि दी.
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने पूर्व पीएम अटल जी को श्रद्धांजलि दी.

अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जो बसें आ रही हैं, उन्हें राम लीला मैदान में और पावर हाउस रोड पर पार्क कराया जाएगा. 

संघ प्रमुख मोहन भागत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
जावेद अख्तर और शबाना आजमी पूर्व पीएम अटल जी को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे. जावेद अख्तर ने कहा कि वह ऐसे दुर्लभ राजनेता थे, जिन्हें पार्टी लाइन से अलग होकर भी लोग सम्मान देते थे.
दिल्ली के 6 कृष्ण मेनन मार्ग पर अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा के लिए तैयारियां पूरी. नौ सेना, वायु सेना, थल सेना के जवान वाजपेयी जी के पार्थिव शरीर के साथ रहेंगे मौजूद. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी अटल बिहारी वाजपेई के दिल्ली आवास पहुंचे. दिल्ली पुलिस की जगह सेना ने संभाली अंतिम यात्रा की जिम्मेवारी. सेना के वाहन मे ले जाया जाएगा वाजपेयी का पार्थिव शरीर.

अटल बिहारी वाजपेयी के घऱ पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे. सेना के जिस वाहन में अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को उनको निवास से बीजेपी ऑफ़िस में लेकर जाया जायेगा उसमें अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के लोगों के साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी रहेंगे.

अटल जी के घर के बाहर उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लगभग एक किलोमीटर क़तार अब भी लगी है. सुरक्षा जांच के बाद अटल जी के समर्थकों को अंदर जाने दिया जा रहा है,. लगभग 8:30 बजे तक आम जनता को अटल जी के अंतिम दर्शन कराए जाएंगे. लगभग 9 बजे अटल जी के पार्थिव शरीर को बीजेपी दफ़्तर ले जाया जाएगा.

आज अटल जी का अंतिम संस्कार दिल्ली के स्मृति स्थल पर होगा. अटल जी की अंतिम यात्रा में क़रीब 5 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है. जिसके मद्देनज़र सुबह आठ बजे से देर शाम तक दिल्ली की 25 सड़कें बंद रहेंगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com