विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 20, 2019

World Championships: भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचे

World Championships: भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचे
Amit Panghal ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में स्थान बना लिया है (AFP फोटो)
एकातेरिनबर्ग (रूस):

भारत के अमित पंघाल (Amit Panghal) ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championships) के पुरुषों के 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने कजाकिस्तान के साकेन बिबोसिनोव (Shakhobidin Zoirov) को 3-2 से हराया. इस जीत के साथ अमित ने इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में रजत या स्वर्ण पदक जीतना तय कर लिया है. अमित का फाइनल में शाखोबिदिन जोइरोव से मुकाबला होगा. टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में भारत के मनीष कौशिक (Manish Kaushik) सेमीफाइनल में क्यूबा के एंडी गोमेज क्रूज से हार गए. क्यूबाई बॉक्सर को शीर्ष वरीयता हासिल है.मनीष को कांस्य पदक हासिल हुआ है.

मैरीकॉम अवार्ड कमेटी की बैठक से बीच में ही उठकर चली गईं

अमित विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज हैं. अब तक पांच भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीता है. विजेंद्र सिंह ने 2009 में यह कारनामा किया था जबकि विकास कृष्णन ने 2011 और शिवा थापा ने 2015 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इसके अलावा गौरव विधूड़ी ने 2017 में सेमीफाइनल में पहुंचकर कांस्य जीता था लेकिन वह भारतीयों के पदक का रंग नहीं बदल सके थे.

भारत के मनीष कौशिक 63 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में हार कर कांस्य पदक की सीमित रह गए. मनीष को मौजूदा विश्व चैम्पियन क्यूबा के एंडी क्रूज गोमेज ने 5-0 से मात दी. मनीष ने हालांकि अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई. मनीष ने पहले राउंड से ही अपने विपक्षी की गलती का इंतजार किया और काउंट अटैक के जरिए अंक बटोरने की कोशिश की लेकिन क्रूज का डिफेंस उनसे आगे रहा. दूसरे राउंड में मनीष ने अपने काउंटर अटैक को और बेहतर किया और सही जगह पंच मारते हुए अंक बटोरे, लेकिन क्रूज ने चतुर रणनीति से उन्हें कमजोर किया और मनीष को नियंत्रण खोने पर मजबूर किया. इस बीच मनीष अपना नियंत्रण खोते भी नजर आए जिसका फायदा क्रूज ने उठाया. तीसरे राउंड में क्यूबा के खिलाड़ी पूरी तरह से मनीष पर हावी रहे और आक्रामकता दिखाते हुए अंक लेते रहे.

वीडियो: बॉक्सर विजेंदर सिंह से खास बातचीत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सेमीफाइनल में पहुंचे बॉक्सर अमित पंघाल, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पहला मेडल पक्का किया
World Championships: भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचे
World Championships: Boxer Amit Panghal Ready to Go for Gold After Scripting History
Next Article
World Championships: फाइनल में पहुंचने के बाद बॉक्सर अमित पंघाल बोले, 'स्वर्ण के लिए पूरा जोर लगा दूंगा'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;