विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2019

इस वजह से हुई रूसी मुक्केबाज मैक्सिम दादाशेव की मौत

इस वजह से हुई रूसी मुक्केबाज मैक्सिम दादाशेव की मौत
प्यूर्टोरिका के मैतियास के खिलाफ शुक्रवार को उनका मुकाबला 11वें दौर के बाद रोक दिया गया था
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
11वें दौर के मैच में मस्तिष्क में चोट लगने के कारण हुई मौत
चोट के बाद ड्रेसिंग रूम तक भी नहीं पहुंच पा रहे थे मैक्सिम
मैक्सिम की मौत पर पत्नी ने की मीडिया से भावुक अपील
वॉशिंगटन:

रूसी बॉक्सर मैक्सिम दादाशेव (Boxer Maxim Dadashev) की मेरीलैंड में एक मुकाबले के दौरान सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में मौत हो गई. रूसी मुक्केबाजी महासंघ ने दादाशेव की मौत की पुष्टि की. महासंघ ने अपने बयान में कहा, 'मैक्सिम दादाशेव की अमरीका में मृत्यु हो गई. वह सुबरियल मैतियास के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे.' प्यूर्टोरिका के मैतियास के खिलाफ शुक्रवार को उनका मुकाबला 11वें दौर के बाद रोक दिया गया था. इस मुकाबले में उनके मस्तिष्क में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था जहां ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत गई. 'मैड मैक्स' के नाम से मशहूर दादाशेव ड्रेसिंग रूम तक जाने की स्थिति में भी नहीं थे और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके मस्तिष्क में सूजन आ गई थी जिसके लिए आपरेशन किया गया था. 28 वर्षीय दादाशेव 2016 में पेशेवर मुक्केबाज बने थे.

खुद को 'बच्चा' बताने से बॉक्‍सर नीरज गोयत खफा, विजेंदर सिंह को दे डाली यह चुनौती...

दादाशेव के ट्रेनर और कोच मैकगिर्ट भी अस्पातल में उनके साथ थे. दादाशेव की मौत के बाद मैकगिर्ट ने कहा, 'यह सिर्फ आपको एहसास कराता है कि हम किस तरह के खेल में हैं. उन्होंने प्रशिक्षण में सब कुछ सही किया था. कोई समस्या नहीं थी. कोई भी नहीं. लेकिन अब मेरा मन जैसे पागल हो रहा है. जैसे में उन्हें इस हादसे से बचाने के लिए अलग तरीके से क्या कर सकता था? लेकिन अब कुछ नहीं किया जा सकता.' उन्होंने कहा, 'मैच से पहले वह बिल्कुल ठीक लग रहे थे. वह तैयार थे. लेकिन यह ऐसा खेल है जो एक पंच में आदमी की जान ले लेता है.' 

अमेरिका के माइक स्नाइडर को हराकर बॉक्सर विजेंदर सिंह ने लगातार 11वीं पेशेवर फाइट जीती

अस्पताल के एक प्रवक्ता ने दादाशेव की पत्नी का भी बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं बहुत दुख के साथ अपने पति मैक्सिम दादाशेव के निधन की पुष्टि करती हूं. वह बहुत दयालु व्यक्ति थे, जो बहुत अंत तक लड़े. हमारा बेटा अपने पिता की तरह एक महान व्यक्ति बना रहेगा. आखिरकार मैं अंतिम समय में मैक्सिम की देखभाल करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. साथ ही मैं सभी से आग्रह करती हूं कि हर कोई कृपया इस अत्यंत कठिन समय के दौरान हमारी निजता का सम्मान करें.'

वीडियो: बॉक्‍सर विजेंदर सिंह से खास बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: