विज्ञापन
9 years ago
नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद भारत के तीन दिन के दौरे पर

एयरबस और महिंद्रा के बीच हेलीकॉप्‍टर निर्माण को लेकर सहमति पत्र (एमओयू) पर किए गए हस्‍ताक्षर।
फ्रांस के राष्‍ट्रपति ओलांद ने भारत-फ्रांस बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा, 'यह एक असाधारण दौरा है। पहली बार ऐसा होगा कि फ्रांस की सेना की टुकड़ी भारत के गणतंत्र दिवस परेड में हिस्‍सा लेगी।'
सीईओ फोरम में बोले पीएम मोदी...

1. महान ली कॉरबुजियर के बनाए इस शहर में राष्‍ट्रपति ओलांद का स्‍वागत कर खुशी हुई।
2. मुझे पिछले वर्ष राष्‍ट्रपति ओलांद से 5 बार मिलने का मौका मिला।
3. भारत पूरी दुनिया के लिए आशा और विश्‍वास का स्रोत है।
4. भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था है। हमारे पास आपके उत्‍पादों के लिए श्रम के साथ ही बाजार भी है।
5. हमारी रणनीतिक साझेदारी केवल पेरिस और दिल्‍ली के बीच नहीं है, ये आप सभी के साथ भी है।
भांगड़ा के साथ हुआ फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का शानदार स्वागत।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ओलांद रॉक गार्डन से कैपिटल कॉम्प्लेक्स गए।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ओलांद का ऐतिहासिक रॉक गार्डन में स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ के रॉक गार्डन पहुंचे।
राष्ट्रपति ओलांद का चंडीगढ़ एयरपोर्ट में उतरने पर पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने स्वागत किया।

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, ओलांद, राष्ट्रपति, फ्रांस, चंडीगढ़, रॉक गार्डन, Hollande, President, Narendra Modi, Rock Garden, Chandigarh, France
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com