विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

प्रियंका गांधी वाड्रा आज से मिशन उत्तर प्रदेश पर हैं. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी बनाए जाने के बाद लखनऊ में प्रियंका गांधी का रोड शो जारी है. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं. उनके स्वागत के लिए कई वेलकम प्वाइंट बनाए गए हैं जहां कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद होंगे. प्रियंका के साथ राहुल गांधी और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होंगे. प्रियंका गांधी 4 दिनों के यूपी दौरे पर रहेंगी. प्रियंका के इस दौरे से पहले उनका और ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ऑडियो क्लिप कांग्रेस की तरफ से जारी किया गया था. प्रियंका उत्तर प्रदेश के वोटरों को संबोधित करते हुए कह रही हैं कि वो नई राजनीति का निर्माण करेंगे. प्रियंका और ज्योतिरादित्य के ऑडियो क्लिप को यूपी के 60 लाख लोगों को सुनाया गया है. प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में भी ख़ूब जोश है. पूरे लखनऊ शहर को प्रियंका के पोस्टरों से पाट दिया गया है. आपको बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा की मदद के लिए कांग्रेस की ओर से एक 35 लोगों की टीम बनाई गई है जिसकी रणनीति है कि उन सीटों पर ज्यादा मेहनत की जाए जिन पर 20 फीसदी तक दलित समुदाय का प्रभाव है. ऐसी कुल सीटें उत्तर प्रदेश में 40 हैं जिनमें 17 आरक्षित हैं.


प्रियंका गांधी वाड्रा आज से मिशन उत्तर प्रदेश पर Updates : 

लखनऊ में रोडशो के दौरान एक बच्‍ची के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा. बच्‍ची ने कहा, 'मैंने उन्‍हें एक माला दी और उन्‍होंने मुझे चॉकलेट, बाद में उन्‍होंने वा माला लौटाते हुए कहा खुश रहो.'

लखनऊ के नेहरू भवन में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'यूपी से ही कांग्रेस पार्टी की शुरुआत हुई थी और यहां कांग्रेस कमजोर नहीं रह सकती.'
लखनऊ के नेहरू भवन में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'यूपी से ही कांग्रेस पार्टी की शुरुआत हुई थी और यहां कांग्रेस कमजोर नहीं रह सकती.'
लखनऊ : कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

लखनऊ में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के रोड शो की कुछ तस्‍वीरें.

राहुल गांधी ने लखनऊ में कहा, 'देश के चौकीदार ने उत्तर प्रदेश व अन्‍य राज्‍यों और वायुसेना के पैसे चुराए. चौकीदार चोर है. यूपी देश का दिल है. हम फ्रंट फुट पर खेलेंगे. सिंधिया जी, प्रियंका जी और मैं तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कांग्रेस की विचारधारा की सरकार यहां नहीं बन जाती.'

राहुल गांधी ने कहा, 'हम उत्तर प्रदेश में युवाओं की गरीबों की, किसानों की सरकार लाएंगे'
राहुल गांधी ने लगवाए 'चौकीदार चोर हैं के नारे', कहा- नरेंद्र मोदी जी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया.
लखनऊ में कांग्रेस का रोड शो जारी है
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह



प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा की रथयात्रा शुरू हो चुकी है.

और प्रियंका गांधी वाड्रा निकल पड़ीं पहली राजनीतिक यात्रा पर
और प्रियंका गांधी वाड्रा निकल पड़ीं पहली राजनीतिक यात्रा पर
लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, साथ में हैं राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया, यहीं से होगा रोड शो.
राहुल गांधी ने कहा- लखनऊ आ रहा हूं.
वह इसे रोड शो कह रहे हैं, लेकिन यह 'चोर मचाए शोर' है : बीजेपी
प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा अलग-अलग गाड़ी में राहुल गांधी के घर पहुंचे
लखनऊ में प्रियंका गांधी वाड्रा को एक पोस्टर में दुर्गा के रूप में दिखाया गया है
प्रियंका गांधी वाड्रा के 'प्लान-20' से BSP सुप्रीमो मायावती को उत्तर प्रदेश में पहुंच सकता है तगड़ा नुकसान, 10 बड़ी बातें
पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग की ओर बनाई गई इस टीम ने कुछ दिनों पहले ही प्रियंका और सिंधिया के समक्ष अपना ''ब्लूप्रिंट'' रखा और जल्द ही वह उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर उतरने जा रही है.यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
आज से 'मिशन यूपी' पर प्रियंका गांधी, इंतजार कर रही हैं ये 5 चुनौतियां
सक्रिय राजनीति में उतरने के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह तो है और 'प्रियंका नहीं ये आंधी है, दूसरी इंदिरा गांधी है' व 'प्रियंका गांधी आई है, नयी रोशनी लाई है' जैसे नारे भी दिये जा रहे हैं, लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस को है प्रियंका गांधी से उम्मीद
उत्तर प्रदेश के अभियान पर प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी के स्वागत में पूरे शहर में पोस्टर लगाए गए हैं.


प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है


प्रियंका गांधी वाड्रा के  स्वागत के लिए तैयार है लखनऊ में कांग्रेस का कार्यालय



Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
GeneralElections2019, LokSabhaPolls2019, LokSabhaElections2019, लोकसभा चुनाव 2019
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com