70वां स्वतंत्रता दिवस, पीएम मोदी बोले- देश आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा

70वां स्वतंत्रता दिवस, पीएम मोदी बोले- देश आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा

70वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से बोलते हुए पीएम मोदी

आज देश मना रहा है 70वां स्वतंत्रता दिवस, पीएम मोदी बोले- देश आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा

Aug 15, 2016 10:03 (IST)
लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों से मुलाकात की :


Aug 15, 2016 09:09 (IST)
पीएम मोदी ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और जयहिंद बोलकर अपने संबोधन का समापन किया. उनके साथ प्रांगण में मौजूद बच्चों ने भी सुर में सुर मिलाया.
Aug 15, 2016 09:07 (IST)
पीएम ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) और बलूचिस्तान का जिक्र करते हुए कहा- बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से मिली तारीफ देश की तारीफ है. पीएम ने पीओके के लोगों का शुक्रिया अदा किया.
Aug 15, 2016 09:03 (IST)
गरीबी से बड़ी आजादी कोई नहीं, गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले लोगों के लिए आरोग्य योजना की शुरुआत : पीएम मोदी

Aug 15, 2016 09:00 (IST)
हम मिलकर गरीबी से लड़ें, अपनों से लड़ने से कुछ नहीं मिलेगा. अगर पड़ोसी भी गरीबी से मुक्त होगा, हम खुश होंगे : पीएम मोदी
Aug 15, 2016 08:58 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ये देश आतंकवाद, माओवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा. गलत राह पर गए नौजवानों से सही राह पर आने की अपील करता हूं

Aug 15, 2016 08:57 (IST)
यहां 100 से ज्यादा भाषा, हजारों बोलियां हैं, यही सबसे बड़ी विरासत है. हिंसा और अत्याचार के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है : पीएम मोदी
Aug 15, 2016 08:56 (IST)
'रियल एस्टेट बिल लाकर मध्यम वर्ग को भी मकान देने का काम किया'
पीएम मोदी ने यह भी कहा :  कई वर्षों से 'वन रैंक वन पेंशन' का मसला लटका पड़ा था, हमने मंजूर किया.
Aug 15, 2016 08:54 (IST)
'हमने भारत बांग्लादेश सीमा विवाद खत्म कर दिया'
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा
Aug 15, 2016 08:53 (IST)
आजादी के बाद 35 हजार पुलिस के जवानों ने बलिदान दिया. देश के जवानों को नमन करने का पर्व है यह. सीमा पर हमारे देश के जवान हमारी सेवा में लगे हुए हैं : पीएम मोदी

Aug 15, 2016 08:49 (IST)
हर नौजवान के हाथ में हुनर होना चाहिए, सपने साकार करने के लिए अवसर होना चाहिए, हमारी योजनाओं के जरिए लोगों को रोजगार मिलेगा : पीएम मोदी
Aug 15, 2016 08:49 (IST)
निस्वार्थ सेवा के जरिए ही समाज का कल्याण संभव है. बुराइयां पुरानी हैं तो उपचार भी कठोर तरीके से करना होगा : पीएम मोदी
Aug 15, 2016 08:47 (IST)
जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और सभी दलों को इसे रास्ता देने के लिए मैं आभारी हूं : पीएम मोदी

Aug 15, 2016 08:45 (IST)
रामानुजाचार्य कहा करते थे- ऊंच नीच का ख्याल किए बिना सेवा करो. हर किसी का सम्मान करो : पीएम मोदी
Aug 15, 2016 08:42 (IST)
पीएम ने कहा- कामकाजी महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर हमने पूरा ध्यान दिया है.
Aug 15, 2016 08:41 (IST)
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा- घर में अगर एक महिला शिक्षित है, सक्षम है तो वह घर गरीब नहीं रहेगा.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में हमें अभी भी समाज के सहयोग की ज़रूरत
Aug 15, 2016 08:39 (IST)
यूएन की संस्था ने कहा है, भारत अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर आ जाएगा : पीएम मोदी
दुनिया के मानचित्र पर अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भारत तेजी से बढ़ रहा है
Aug 15, 2016 08:38 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
  • आज का विश्व ग्लोबल इकॉनॉमी के दौर से गुज़र रहा है.
  • हमें वैश्विक इकॉनमी को ध्यान में रखकर काम करना होगा.
  • वैश्विक मानकों के साथ कदम से कदम मिलाना होगा.
  • हमारे प्रयासों और बदलावों को दुनिया करीब से देख रही है.
Aug 15, 2016 08:33 (IST)
'BSNL को हमने लाभ के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है.'
पीएम ने यह भी कहा, 'एयर इंडिया का नाम बदनाम था, हम उसे लाभ में ले आए.'
Aug 15, 2016 08:31 (IST)
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा-
  • डाकघर गरीबों से जुड़ा रहता है, उस ओर हमने ध्यान दिया है.
  • हमने डाकघर को आधुनिक बनाने का काम किया है, इससे बैंकों का विस्तार हुआ है.
Aug 15, 2016 08:29 (IST)
पीएम मोदी ने कहा :

  1. रेल प्रॉजेक्ट को मंजूरी मिलने में पहले दो-दो साल लग जाते थे.
  2. अब किसी रेल प्रॉजेक्ट को मंजूरी में सिर्फ तीन महीने लगते हैं.
  3. स्पष्ट नीति, साफ नीयत हो, तो निर्णय करने का जज़्बा कुछ और ही होता है.
Aug 15, 2016 08:26 (IST)
पीएम ने कहा :

  • पिछली सरकार के काम को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है.
  • सरकार की पहचान बनाने पर हमारा जोर कभी नहीं रहा.
  • पुरानी योजनाओं के विकास के साथ नई योजनाओं को लाने से विकास संभव.
  • हमने 'रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म, परफॉर्म' की नीति पर जोर दिया.

Aug 15, 2016 08:24 (IST)
पीएम ने कहा - गरीब की थाली महंगी नहीं होने दूंगा.

Aug 15, 2016 08:21 (IST)
पीएम ने कहा- 2022 तक किसान की आय को दोगुना करना है. किसानों के लिए इनाम नाम का ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया. किसान अपना सामान ऑनलाइन बेच सकता है.
Aug 15, 2016 08:20 (IST)
पीएम बोले- हमने सोलर पंप को गांव तक पहुंचाने में सफलता पाई है. मैं अपने वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं. खाद की कमी अब बीते दिनों की बात बन गई है. हमने किसानों के लिए फसल बीमा योजना बनाई है.
Aug 15, 2016 08:18 (IST)
पीएम मोदी ने कहा- किसानों के पास जमीन है लेकिन उसे पानी मिलना जरूरी है. किसानो को सोएल हेल्थ कार्ड के जरिए लाभ उठाया है. हमने सिंचाई के लिए कई योजनाएं बनाई हैं.
Aug 15, 2016 08:16 (IST)
पीएम मोदी ने कहा- देश गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती मनाने की योजना बना रहा है. गुरु गोविन्द सिंह जी ने कहा था, मेहनत से जिस हाथ में गांठें न पड़ी हों, उस हाथ को पवित्र कैसे मान लूं.
Aug 15, 2016 08:16 (IST)
पीएम मोदी ने कहा- पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स के लिए हम दूसरे देशों पर निर्भर हैं. कतर के साथ गैस का अग्रीमेंट 2024 तक का है. लेकिन दाम इतने हैं कि देश को महंगा पड़ रहा था. हमने उनसे बात करके दाम घटवाए.
Aug 15, 2016 08:12 (IST)
पीएम मोदी ने कहा- दाल के उत्पादन में कमी हमारे लिए चिंता का विषय है. हमने दाल के समर्थन मूल्य को बेहतर किया.
Aug 15, 2016 08:11 (IST)
पीएम ने कहा : पहले की सरकार में इन्फ्लेशन रेट (मुद्रास्फीति की दर) 10 फीसदी को भी पार कर गया था. लगातार कोशिशों से हमने इसे 6 फीसदी से ज्यादा नहीं जाने दिया. हमने महंगाई को पूरी तरह काबू में करने की कोशिश की है.

Aug 15, 2016 08:07 (IST)
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा- 350 रुपए में मिलने वाला LED बल्ब अब 50 रुपए में मिल रहा है. 13 करोड़ LED बल्ब बांटे जा चुके हैं. 77 करोड़ LED बल्ब बांटे जाने का लक्ष्य है. LED बल्ब लगाएं, ऊर्जा बचाएं.

Aug 15, 2016 08:04 (IST)
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा :

  • हमने पौने पांच सौ कानूनों को निरस्त कर दिया.
  • 1700 कानूनों को निरस्त करना है, जो जंजाल बन चुके हैं
  • 21 करोड़ नागरिकों को जन-धन योजना में जोड़ने का काम किया.
  • 18 हजार गांवों में से 10 हजार गांवों में बिजली पहुंच गई है, पिछली बार कहा था कि 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाएंगे.

Aug 15, 2016 08:01 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा : हमने 70 करोड़ नागरिकों का आधार कार्ड बनवा दिया. दो साल में 3500 किमी रेल लाइन को सुचारू किया. 60 सप्ताह में 4 करोड़ लोगों को रसोई गैस मुहैया करवाई.
Aug 15, 2016 07:58 (IST)
पीएम ने कहा : ऊर्जा के क्षेत्र में हमने 40 फीसदी विकास किया है. इस क्षेत्र में हमने बड़ा हाईजंप लिया है.
Aug 15, 2016 07:57 (IST)
पीएम ने कहा- हर नागरिक को अपेक्षा रहती है कि उसके गांव तक सड़क हो. पहले एक दिन में 70-75 किमी सड़क बनती थी अब 100 किमी बनती है.

Aug 15, 2016 07:56 (IST)
पीएम ने कहा- सुराज के लिए सुशासन जरूरी है. हमने ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरियों के लिए इंटरव्यू खत्म किया.
Aug 15, 2016 07:53 (IST)
Aug 15, 2016 07:52 (IST)
पीएम ने कहा : पहले इनकम टैक्स रिफंड के लिए लोगों को काफी परेशान रहना पड़ता था. हमने ऑनलाइन रिफंड देने की व्यवस्था की.
Aug 15, 2016 07:50 (IST)
पीएम ने कहा : पहले रेल टिकट के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी. आज एक मिनट में 15 हजार रेल टिकट मिलना संभव हो सका है
Aug 15, 2016 07:50 (IST)
पीएम ने कहा : 40 शहरों में आरोग्य संस्कृति की शुरुआत की गई है. दो साल में अनगिनत काम किए गए.
Aug 15, 2016 07:47 (IST)
पीएम ने कहा : सुराज का अर्थ है कि हर सामान्य व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता हो. शासन संवेदनशील होना चाहिए.
Aug 15, 2016 07:46 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा :
- आज मैं सिर्फ नीति की नहीं, नीयत और निर्णय की भी बात कर रहा हूं. सिर्फ दिशा नहीं, एक व्यापक दृष्टिकोण का मसला है.
-प्यारे देशवासियों, मैं जब सुराज की बात करता हूं तब सुराज का सीधा मतलब है देश के हर नागरिक के जीवन में बदलाव लाना.

Aug 15, 2016 07:44 (IST)
पीएम मोदी ने कहा- दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनवाना संभव नहीं.

Aug 15, 2016 07:43 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा : अगर देश के पास समस्याएं है तो देश के पास सामर्थ्य भी है. भारत के पास लाखों समस्याएं हैं तो सवा सौ करोड़ मस्तिष्क भी हैं.
Aug 15, 2016 07:41 (IST)
पीएम मोदी ने कहा : पंचायत हो या पार्लियामेंट, ग्राम प्रधान हो या प्रधानमंत्री.. हर किसी को सुराज की ओर आगे बढ़ने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा, तब जाकर भारत सुराज के सपने को पाने में और अधिक देर नहीं करेगा।
Aug 15, 2016 07:40 (IST)
पीएम मोदी ने कहा- हमें देश को आगे ले जाने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए. स्वराज को सुराम में बदलना सवा सौ करोड़ देशवासियों का संकल्प है.
Aug 15, 2016 07:36 (IST)
लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा- आजादी का यह पर्व.. 70वां वर्ष.. एक नया संकल्प.. नई ऊर्जा.. नई उमंग राष्ट्र को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प पर्व है.

Aug 15, 2016 07:30 (IST)
देखें पीएम को दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान की कुछ तस्वीरें...

Aug 15, 2016 07:29 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी को लाल किले पर गॉड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है.
Aug 15, 2016 07:25 (IST)
लाल किले पर पहुंचे पीएम मोदी, कुछ पल में तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे
Aug 15, 2016 07:18 (IST)
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर नेतागण : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद आगे की पंक्ति में और दूसरी पंक्ति में बैठे हैं दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल

Aug 15, 2016 07:14 (IST)
राजघाट पहुंचे पीएम मोदी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि.




Aug 15, 2016 07:12 (IST)
लाल किले पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

Aug 15, 2016 06:53 (IST)
स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में लाल किला के आसपास आसमान से जमीन तक अभूतपूर्व सुरक्षा घेरा (पढ़ें पूरी खबर)
Aug 15, 2016 06:33 (IST)
Aug 15, 2016 06:33 (IST)
आज देश मना रहा 70वां स्वतंत्रता दिवस. आप सभी को हमारी ओर से शुभकामनाएं.