WATCH: PM Narendra Modi meets children after his speech at Red Fort earlier today #Indiaindependencedayhttps://t.co/pLygwOFxIK
- ANI (@ANI_news) August 15, 2016
पीएम मोदी ने यह भी कहा : कई वर्षों से 'वन रैंक वन पेंशन' का मसला लटका पड़ा था, हमने मंजूर किया.
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा
GST will give strength to our economy & all parties are to be thanked for its passage: PM Modi #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/OZiieCZrnV
- ANI (@ANI_news) August 15, 2016
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में हमें अभी भी समाज के सहयोग की ज़रूरत
दुनिया के मानचित्र पर अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भारत तेजी से बढ़ रहा है
- आज का विश्व ग्लोबल इकॉनॉमी के दौर से गुज़र रहा है.
- हमें वैश्विक इकॉनमी को ध्यान में रखकर काम करना होगा.
- वैश्विक मानकों के साथ कदम से कदम मिलाना होगा.
- हमारे प्रयासों और बदलावों को दुनिया करीब से देख रही है.
पीएम ने यह भी कहा, 'एयर इंडिया का नाम बदनाम था, हम उसे लाभ में ले आए.'
- डाकघर गरीबों से जुड़ा रहता है, उस ओर हमने ध्यान दिया है.
- हमने डाकघर को आधुनिक बनाने का काम किया है, इससे बैंकों का विस्तार हुआ है.
- रेल प्रॉजेक्ट को मंजूरी मिलने में पहले दो-दो साल लग जाते थे.
- अब किसी रेल प्रॉजेक्ट को मंजूरी में सिर्फ तीन महीने लगते हैं.
- स्पष्ट नीति, साफ नीयत हो, तो निर्णय करने का जज़्बा कुछ और ही होता है.
- पिछली सरकार के काम को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है.
- सरकार की पहचान बनाने पर हमारा जोर कभी नहीं रहा.
- पुरानी योजनाओं के विकास के साथ नई योजनाओं को लाने से विकास संभव.
- हमने 'रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म, परफॉर्म' की नीति पर जोर दिया.
- हमने पौने पांच सौ कानूनों को निरस्त कर दिया.
- 1700 कानूनों को निरस्त करना है, जो जंजाल बन चुके हैं
- 21 करोड़ नागरिकों को जन-धन योजना में जोड़ने का काम किया.
- 18 हजार गांवों में से 10 हजार गांवों में बिजली पहुंच गई है, पिछली बार कहा था कि 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाएंगे.
पीएम ने कहा- आज मैं सरकार के कार्य से अधिक, कार्य संस्कृति की बात करना चाहता हूं.
Today, more than 'Karya', I want to talk about 'Karya Sanskriti' of the Government: PM Modi #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/jc91Dk7w1b
- ANI (@ANI_news) August 15, 2016
- आज मैं सिर्फ नीति की नहीं, नीयत और निर्णय की भी बात कर रहा हूं. सिर्फ दिशा नहीं, एक व्यापक दृष्टिकोण का मसला है.
-प्यारे देशवासियों, मैं जब सुराज की बात करता हूं तब सुराज का सीधा मतलब है देश के हर नागरिक के जीवन में बदलाव लाना.
India's age is not 70 years,but the journey post colonial rule for a better India is 70-year old-PM Modi at Red Fort pic.twitter.com/ijgvSHX9hw
- ANI (@ANI_news) August 15, 2016
Prime Minister Narendra Modi inspecting the guard of honour at Red Fort #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/k0BkWVsnAO
- ANI (@ANI_news) August 15, 2016
पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी बधाई
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद।Happy Independence Day. Jai Hind! #IndiaIndependenceDay
- Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2016