विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: एशिया कप 2018  में कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की पहले विकेट के लिये रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारत ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर लगातार दूसरे मैच में 63 गेंदें शेष रहते हुए नौ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित की. पाकिस्तान ने भारत को 238 रन का लक्ष्य दिया लेकिन रोहित (119 गेंदों पर नाबाद 111 रन) और धवन (100 गेंदों पर 114 रन) ने इसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रोहित ने 19वां शतक जमाया. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाये. धवन ने अपनी 15वीं शतकीय पारी खेली जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 210 रन की साझेदारी की जो भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ नया रिकॉर्ड है. भारत ने 39.3 ओवर में एक विकेट 238 रन बनाये.
 

India vs Pakistan, एशिया कप UPDATES  

कप्‍तान रोहित शर्मा और सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन के शानदार शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को 9 विकेट से करारी शिकस्‍त दी. इस जीत के सा‍थ ही एशिया कप 2018 के फाइनल में भारत की जगह लगभग पक्‍की हो गई है.

114 रन के स्‍कोर पर रन आउट हुए शिखर धवन

शिखर धवन ने चौका लगाकर पूरा किया शतक, 95 गेंदों में 15 चौके और एक छक्‍का लगाया
शिखर धवन के बाद अब रोहित शर्मा ने भी पूरा किया अर्धशतक. रोहित 65 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्‍का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

19.1 ओवर में टीम इंडिया के 100 रन पूरे, जीत के लिए 238 रनों का है लक्ष्‍य
शिखर धवन ने चौके के साथ पूरा किया अर्धशतक, टीम इंडिया का स्‍कोर 18 ओवर में 91 रन
छठे ओवर में रोहित शर्मा को मिला जीवनदान, इमाम-उल-हक ने छोड़ा कैच
238 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने मैदान में भारतीय टीम उतर चुकी है. भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की.

पाकिस्‍तान ने टीम इंडिया को दिया 238 रनों का लक्ष्‍य.पाकिस्‍तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 237 रन बनाए.

चहल ने भारत को दिलाई छठी सफलता, आसिफ अली 30 रन बनाकर हुए बोल्‍ड

पाकिस्‍तान को लगा पांचवां झटका, शोएब मलिक 78 रन बनाकर आउट. जसप्रीत बुमराह ने मलिक को अपना शिकार बनाया.

पाकिस्‍तान का चौथ विकेट गिरा, कप्‍तान सरफराज अहमद 44 रन बनाकर आउट

पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज शोएब मलिक ने पूरा किया अर्द्धशतक, 64 गेंदों का सामना कर 3 चौके और एक छक्‍के की मदद से पूरे किए 50 रन.

22.0 ओवर के बाद पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं. कप्‍तान सरफ़राज़ अहमद और शोएब मलिक क्रीज पर हैं.

58 रन के कुल स्‍कोर पर पाकिस्‍तान का तीसरा बल्‍लेबाज भी आउट हो गया. बाबर आजम 9 रन बनाकर रन आउट हो गए.

पाकिस्‍तान को लगा दूसरा झटक, फखर जमां को कुलदीप यादव ने LBW किया.जमां ने44 गेंदों का सामना किया और 31 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया को मिली पहली सफलता, युजवेंद्र चहल ने सलामी बल्‍लेबाज इमाम-उल-हक को एलबीडब्‍ल्‍यू किया. इमाम ने 10 रन बनाए. 24 रन के कुल स्‍कोर पर पाकिस्‍तान का पहला विकेट गिरा.

पाकिस्‍तान ने सधी शुरुआत की है 5 ओवर की समाप्ति पर बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए.

पाकिस्‍तान की बल्‍लेबाजी शुरू. फखर जमां और इमाम उल हक क्रीज पर.
पाकिस्तान टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और शादाब खान की वापसी हुई है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
India vs Pakistan, Asia Cup: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ रविवार को एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर फोर मैच में टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया.

संभावित टीमें
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अम्बाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर.

पाकिस्तान : फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, शाह मसूद, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, हारिस सोहेल, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली और मोहम्मद आमिर.
पाकिस्तान के लिये चिंता का कारण उनके मुख्य गेंदबाज मोहम्मद आमिर की फार्म है जो हाल के दिनों में ज्यादा विकेट हासिल नहीं कर पा रहे हैं. बांये हाथ का यह तेज गेंदबाज ग्रुप मैच में भारत के खिलाफ अच्छा नहीं कर सका और अफगानिस्तान के खिलाफ उसे नहीं खिलाया गया. 
सलामी बल्लेबाज फखर जमां यहां टीम के पहले मैच में फ्लाप रहे, जो पिछले साल चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में भारत के खिलाफ मैच विजयी शतक जड़कर सुर्खियों में आये थे. फखर इसकी भरपायी करना चाहेंगे.
पाकिस्तान की टीम अपने अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक से प्रेरणा लेना चाहेग. ऑल राउंडर मलिक ने भारत के खिलाफ 43 रन बनाये थे और शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया.
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दो मुख्य स्पिनर हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में केदार ने धीमे गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये थे.
 एक साल से ज्यादा समय बाद वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने भी मौके का अच्छा फायदा उठाया और बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट चटकाये. वह और बेहतर करने के लिये बेताब हैं.
अपने करिश्माई कप्तान विराट कोहली के बिना भी भारतीय टीम मजबूत दिख रही है और उम्मीदों के अनुसार यहां की पिचों पर अच्छा खेल दिखा रही है. रोहित ने पारी का आगाज करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश पर सात विकेट की जीत में 83 रन की पारी खेली.
'आत्ममुग्धता' से बचना होगा
प्रबल दावेदार भारतीय टीम रविवार को यहां जब एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें आत्ममुग्धता से बचकर शानदार प्रदर्शन करने पर लगी होगी। तीन मैचों में तीन जीत के बाद भारत की कोशिश फाइनल में पहुंचने की होगी जबकि पाकिस्तान अपने खेल में सुधार करना चाहेगा 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com