विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2015

गेंदबाज़ों का सत्ते पे सत्ता : टीम इंडिया को गेंदबाज़ी के सौ में सौ अंक

Vimal Mohan
  • Blogs,
  • Updated:
    मार्च 19, 2015 18:26 pm IST
    • Published On मार्च 19, 2015 18:03 pm IST
    • Last Updated On मार्च 19, 2015 18:26 pm IST

नई दिल्‍ली : 7 मैचों में पूरे 70 विकेट। इससे बेहतर कोई भी टीम या कप्तान अपनी टीम से और क्या उम्मीद कर सकता है। लीग के छह मैचों में सभी 60 विकेट झटककर टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने जानकारों को ये कहने पर मजबूर कर दिया कि उन्हें कमज़ोर नहीं समझा जाए।

और फिर क्वार्टर फ़ाइनल में बांग्लादेश की पूरी टीम को 45 ओवर में आउट कर उन्होंने अपनी लय बरक़रार रखते हुए कुल 70 विकेट हासिल कर लिए। ये वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड है। कमाल की बात ये है कि गेंदबाज़ ये कमाल तब कर रहे हैं जब वनडे के नियम बल्लेबाज़ों के हक़ में बताए जा रहे हैं। गेंदबाज़ों के लिए बॉलिंग मुश्किल मानी जा रही है।

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच के बाद मो. शमी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में नंबर वन पर पहुंच गए हैं। यही नहीं आर अश्विन, उमेश यादव, मोहित शर्मा और रविन्द्र जडेजा विकेट लेनेवाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में सम्मान के साथ बेहद ऊपर हैं। मो. शमी 6 मैचों में 4.43 की इकॉनमी के साथ कुल 17 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में गेंदबाज़ों की लिस्ट में मिचेल स्टार्क से फ़िलहाल आगे निकल गए हैं।

नागपुर के पेसर उमेश यादव के लिए ये वर्ल्ड कप शानदार साबित हो रहा है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 31 रन देकर भारत के लिए सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटकने वाले उमेश यादव के नाम अब कुल 14 विकेट हो गए हैं। जबकि टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन के नाम कुल 12 विकेट हैं। लेकिन विकेटों के आंकड़े से ज़्यादा बड़ी बात ये है कि अश्विन दबाव बनाकर गेंदबाज़ी कर रहे हैं। जिससे विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ दूसरे गेंदबाज़ों को विकेट देने पर मजबूर हो रहे हैं।

मोहित शर्मा ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 36 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। लेकिन उनके नाम अब कुल 11 विकेट हो गए हैं। अहम ये है कि कई जानकारों की नज़रों में वो टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप में तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। उनकी अच्छी गेंदबाज़ी से लगता है पूरी टीम की काया पलट गई है। हरियाणा के 26 साल के मोहित शर्मा सपनों का वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उनकी निगाहों में ख़िताब का सपना यक़ीनन हर लम्हा बड़ा हो रहा होगा।

टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा भी वक्त पर लय में आते दिख रहे हैं। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 10 गेंदों पर उनकी नाबाद 23 रनों की पारी के सहारे टीम इंडिया ने मेलबर्न में 300 का आंकड़ा पार कर लिया। जडेजा ने 7 मैचों में 5.31 की इकॉनमी से 9 विकेट अपने नाम किए हैं। इन सबसे अलावा सुरेश रैना ने एक विकेट अपने नाम किया है। रैना ने अबतक 15 ओवर की गेंदबाज़ी की है जिसमें 4.26 की इक़नमी के 64 रन खर्चे हैं। वो यक़ीनन कप्तान धोनी के उपयोगी गेंदबाज़ हैं। टीम इंडिया के गेंदबाज़ों की गाड़ी राजधानी की स्पीड से भाग रही है और टीम इंडिया का विजयरथ ख़िताब के क़रीब पहुंचता दिख रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, भारतीय गेंदबाज, तेज गेंदबाजी, उमेश यादव, मोहित शर्मा, मोहम्‍मद शमी, आर अश्विन, Team India, Indian Bowling, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, Umesh Yadav, R Ashwin, Mohit Sharma, Mohammad Shami