भारत का वित्त मंत्री कौन है? इसका कोई एक जवाब नहीं हो सकता. इसका एक जवाब होता तो बिज़नेस स्टैंडर्ड में छपे विज्ञापन से साफ़ हो जाता लेकिन विज्ञापन देने वाले जूता चप्पल उद्योग संग (CFLA) को पता ही नहीं चला कि किसे वित्त मंत्री लिखें. अब हैं तो दोनों ही वित्त मंत्री. अरुण जेटली की बीमारी के कारण पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय का प्रभाव संभाल रहे हैं. जेटली को वित्त मंत्री और गोयल को प्रभारी वित्त मंत्री लिख सकता था मगर संघ को लगा होगा कि दूसरा ख़ुद को प्रभारी समझकर उनसे नाराज़ न हो जाए.
इसलिए जूता चप्पल उद्योग संघ ने शानदार तरीक़ा निकाला. प्रधानमंत्री की तस्वीर के अगल-बगल जेटली और गोयल की तस्वीर लगा दी. दोनों को सिर्फ माननीय कैबिनेट मंत्री संबोधित किया है. परनाम की जगह भारत सरकार लिखा है. मंत्रालय का नाम नहीं लिखा है. इसे देखकर प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री ने दोनों को मंत्री तो बना दिया है मगर विभागों का बंटवारा नहीं किया है! अभी होना बाक़ी है.
संघ के लोगों ने विज्ञापन देते वक़्त चर्चा तो की होगी कि क्या लिखें, जब समझ नहीं आया होगा तो सिर्फ कैबिनेट मंत्री लिख दिया. आम तौर पर शिलान्यास पट्टिका, बैनर, आमंत्रण पत्र, कैलेंडर, विज्ञापन में मंत्रालय का नाम न हो तो मंत्री बुरा मान जाते हैं.
बिज़नेस स्टैंडर्ड में छपे इस आद्योपांत विज्ञापन को देखिए. इसमें उद्योग संघ की तरफ से सरकार का धन्यवाद किया गया है. सरकार ने हज़ार रुपये से कम के जूता चप्पलों पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है.
भारत में इस वक़्त तीन वित्त मंत्री हैं! एक ब्लॉग लिखने के लिए और दूसरे ट्विट करने के लिए. एक तीसरे भी हैं. पार्ट टाइम वित्त मंत्री जो नोटबंदी लागू करने रात को आठ बजे टीवी पर आ जाते हैं.
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.
This Article is From Aug 01, 2018
जेटली और गोयल को कौन सा मंत्री लिखा जाए!
Ravish Kumar
- ब्लॉग,
-
Updated:अगस्त 01, 2018 01:54 am IST
-
Published On अगस्त 01, 2018 01:54 am IST
-
Last Updated On अगस्त 01, 2018 01:54 am IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं