विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2016

एकांकी : ये कैसा यज्ञ, ये कैसी आहुति जजमान

Kranti Sambhav
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    नवंबर 17, 2016 00:43 am IST
    • Published On नवंबर 17, 2016 00:43 am IST
    • Last Updated On नवंबर 17, 2016 00:43 am IST
सबकी आंख पनियाई हुई है. सब ढों-ढों करके खांस रहे हैं. तीन-चार निपट लिए हैं, फर्श पर लोट रहे हैं. महिलाएं साड़ी से मुंह ढंक कर आंख मूंद कर बैठ गई हैं. पुरुषों के पास नाक ढंकने के लिए रुमाल नहीं और धोती भी छोटी पड़ रही है महराज. वीभत्स सा दृश्य है, एक तरफ़ ढंक रहे हैं तो दूसरी तरफ उघड़ रहा है. कुछ तो बेहोश ही होने वाले हैं. बच्चे किकिया रहे हैं, सो अलग. आंख मूंद कर प्रसाद की खोज में भागते-भागते टकरा जा रहे हैं. पंडितजी रिरिया रहे हैं.

''ये कैसी लकड़ी ले आए हैं जजमान, इतना महान यज्ञ और ऐसी लकड़ी? लकड़ी तो सूखी ले आते. धुआं ने देखिए बाप-बाप करा दिया है सबका. चार लोग को अस्थमा धर लिया है, ऊपर की सांस ऊपर, नीचे की सांस नीचे. पांच की पुतली पलट गई है.''

''अरे जब मूहर्त निकल गई था तो लकड़ी कच्ची हो या सूखी इससे क्या मतलब?''
''मतलब प्राणांत तो नहीं होता ऐसे शुभ अवसर पर.''
''कुछ नहीं होगा, पचास दिन में आंख और फेफड़ा वापस उग जाएगा. फिर लकड़ी तो देखिए पंडित जी, क्या शानदार फ़िनिशिंग.''

''पर जजमान ऐसी फिनिशिंग का क्या करें जो सबको फ़िनिश ही कर दे?''
''काहे को आप इतना स्ट्रेस लेते हैं पंडित जी, इतिहास में प्रथम बार इस लकड़ी का इस्तेमाल कर रहा है कोई शासक, फ़र्स्ट टाईम. एक नंबर का मैटीरियल लाए हैं हम.''
''एक नंबर का? चार सौ बीस नंबर का घी लाए हैं और कह रहे हैं एक नंबर का? अग्नि में देते-देते मुंह झरक गया है जजमान. घी है कि गनपाउडर. वो तो आपका पेमेंट ऐसा है, नहीं तो मजाल है कि पंडिताइन इतना रिस्क लेने देती?''

''आप समझ क्यों नहीं रहे हैं कि देश निर्माण के लिए किस बड़े अनुष्ठान का आप आज हिस्सा बने हैं? आपको पता है कि इतिहास में दो-तीन ही ऐसे यज्ञ हुए हैं. अमेरिकी नरेश ने किया था, फिर फ्रांस के नरेश ने और अब हम. आप देखिए कि यज्ञ में आहुति देने के लिए लोग कितने व्यग्र हैं, बत्तीसी खिली हुई है. रात-रात भर महल के बाहर खड़े थे. कई लोग तो दो-दो दिन से. कुछ तो बोरिया-बिस्तर लेकर ही आ गए थे. मार मची है पंडित.''

''सुना है जो नहीं आ पाए थे वो चिट लगा कर अपना खड़ाऊं भी भेजे थे सरकार.''
''और क्या, उत्साह तो तो बहुत है. सब पंक्तिबद्ध आनंदित हैं. चेहरे खिले थे. कुछ प्रतिबंधित संगठनों ने कीर्तन-कव्वाली की भी व्यवस्था की है आम जनों के लिए. देखिए महिलाएं कैसे मंगल गीत गा रही थीं. अद्भुत दृश्य है.''  

"खाने पीने का इंतजाम तो कर देते उनके लिए?"
"काहे इतना त्याग नहीं कर सकते वो लोग? इतना समर्थन आया है मुझे इस अनुष्ठान के लिए पता है. घुड़सवारों ने संदेश ला-लाकर सड़कें धांग रखी हैं."
"पर महराज, चिट्ठी भेजने वाले तो लगे भी नहीं हैं यहां लाइन में?"
"तो क्या हुआ वो बता रहे थे कि पचास दिन में रामराज्य बचके जा नहीं पाएगा, आकर ही रहेगा."

''पर सरकार कुछ हेयर स्टाइलिस्ट बता रहे हैं कि कुछ बत्तीसी नहीं एक दूसरे पर खिसिया रहे थे. सुने कि गाना-बजाना दरअसल रुदन था. वो तो ये भी बोल रहे थे कि आमजन लमलेट हो गए हैं, कुछ बिलेटेड? कुछ का बता रहे थे कि लास्ट स्टेज पर हैं.''

''बंद कराता हूँ गद्दारों का सलून मैं.''
''पर महराज कुछ तैयारी तो कर लेते यज्ञ से पहले? अनर्थ ना हो जाए, सरकार''
''कोई बात नहीं, राजधर्म में ये कहां नोटीफ़ाई हुआ है कि आम जन के मारे जाने पर पाप का भागी कौन होता है? याद नहीं चित्रलेखा ने क्या कहा था?''
''क्या सरकार, जल्दी बताइए, फेफड़ा जवाब दे रहा है''
''ये पाप है क्या, ये पुण्य है क्या…''
''पर वो तो किसी और कांटेक्‍स्‍ट में था''
''कोई बात नहीं, मैंने पता करवाया है, इनका वाला टैक्स स्लैब, पाप-पुण्य कैटगरी में फ़ॉल नहीं करता है, दो चार निपट लिए तो बलिप्रदान माना जाएगा.''

''पर ऐसे टूटे-फूटे बकरों के बलिप्रदान से यज्ञ कलंकित हो जाएगा, सरकार. ना तो मोक्ष की प्राप्ति होगी महराज ना अमरत्व की. डू समथिंग फास्ट.आपको पता है ना आजकल हर लाश का बैकलैश होता है जजमान.''
''सुनो पंडित तुम ना देशद्रोही टाइप मत बात करो.''

क्रांति संभव NDTV इंडिया में एसोसिएट एडिटर और एंकर हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com