बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा एक-दिवसीय मैच भी हार जाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं, और मीडिया बार-बार सवाल कर रहा है कि क्या धोनी को हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए। मुझे लगता है हम लोगों में यह एक ट्रेंड बन गया है कि जब भी कोई कप्तान एक-दो मैच या सीरीज़ हार जाता है तो उसकी कप्तानी को लेकर सवाल उठाए जाते हैं, जो गलत है। जो टीम अच्छा खेली, वह जीती।
अगर देखा जाए तो बांग्लादेश की टीम भारत से बेहतर खेली और इसीलिए वह जीते। वैसे भी बांग्लादेशी टीम अपने घरेलू मैदान पर घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही है, जिसका मनोवैज्ञानिक फायदा उन्हें भी हर अन्य टीम की ही तरह मिल रहा है। भारत भी जब अपने घरेलू मैदानों पर खेलता है, तो बड़ी-बड़ी टीमों को हराने में कामयाब रहा है।
उधर, बांग्लादेश की टीम अच्छी फॉर्म में भी चल रही है। कुछ ही दिन पहले जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को शृंखला में 3-0 से हराया था, तब पाकिस्तान के कप्तान अज़हर अली ने तो इस्तीफा नहीं दिया था। अगर धोनी की सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर बात करें, तो धोनी ने कल के मैच में खुद को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करके चौथे नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।
हम सभी यह भी भूल चुके हैं कि कुछ दिन पहले वर्ल्ड कप के दौरान धोनी की कप्तानी में भारत की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी-फाइनल तक पहुंची थी, सो, अगर एक या दो मैच या एक सीरीज़ हारने के बाद कोई कप्तान इस्तीफा दे देगा तो फिर कप्तानी कौन करेगा। अगर विराट कोहली कप्तान बन जाते हैं और एक-दो मैच हार जाते हैं, तो क्या उनसे भी इस्तीफा मांगा जाएगा।
अगर रिकॉर्ड के नजरिये से देखें, तो महेंद्र सिंह धोनी भारत के बेहतरीन कप्तान हैं। धोनी ने 180 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से उन्होंने 100 मैच जीते हैं, 65 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 15 का कोई नतीजा नहीं आया। इस लिहाज़ से पूरे खेले गए मैचों में धोनी की जीत का प्रतिशत 60.35 रहा है। भारत की ओर जिन खिलाड़ियों ने भी 50 से ज़्यादा मैचों में कप्तानी की है, उनमें धोनी का जीत प्रतिशत सबसे ज़्यादा है।
अगर बैट्समैन के नजरिये से देखा जाए, तो भी धोनी भारत के बेहतरीन एक-दिवसीय बल्लेबाज हैं। वन-डे मैचों में धोनी का औसत करीब 53 है, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज से ज़्यादा है और विश्व भर में भी धोनी औसत के मामले में छठे नंबर पर है।
...और फिर हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि धोनी भारत के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी जीती है।
This Article is From Jun 22, 2015
सुशील महापात्रा की कलम से : महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सवाल क्यों...?
Sushil Kumar Mohapatra, Vivek Rastogi
- Blogs,
-
Updated:जून 22, 2015 17:05 pm IST
-
Published On जून 22, 2015 16:45 pm IST
-
Last Updated On जून 22, 2015 17:05 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, भारत बनाम बांग्लादेश, भारतीय कप्तान, टीम इंडिया, भारत का बांग्लादेश दौरा, Mahendra Singh Dhoni, India Vs Bangladesh, Indian Captain, Indian Skipper, Team India, India Tours Bangladesh