विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

हेलीकॉप्टर शॉट? अभी लो...

Afshan Anjum
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अगस्त 15, 2017 02:20 am IST
    • Published On अगस्त 14, 2017 21:44 pm IST
    • Last Updated On अगस्त 15, 2017 02:20 am IST
जय जवान के सफ़र में इस बार हम पहुंचे मणिपुर की राजधानी इंफ़ाल. एनडीटीवी पर ये एक ऐसा कार्यक्रम है जो आपको कुछ पलों के लिए ख़बरों की गहमागहमी और राजनीति के तनाव से दूर ले जाता है. नॉर्थ ईस्ट की वादियों के बीच सीआरपीएफ़ की ज़िंदगी का एक दिन जीने के लिए हमारे साथ थे सुशांत सिंह राजपूत. सुशांत पिछले साल फ़िल्मी परदे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रोल अदा कर चुके हैं. इसलिए उनका जय जवान से भी ख़ास नाता हो गया. लगभग एक दशक पहले धोनी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके हैं, और स्वतंत्रता दिवस पर दिखाया गया जय जवान का वो एपिसोड भी हमारे लिए यादगार था.

एक फ़िल्मी सितारा और सुरक्षाबल जब आमने-सामने होतें हैं तो माहौल अलग होता है. यहां ये समझना मुश्किल रहता है कि कौन किसका फ़ैन है. कम से कम सुशांत ने तो हमें ऐसा ही महसूस करवाया. कार्यक्रम के दौरान वो इस बात के क़ायल रहे कि सीआरपीएफ़ जवान किस मुस्तैदी से अपनी मुश्किल ट्रेनिंग को पूरा कर, रोज़ की ड्यूटी पूरी करते हैं. चोट लगने के ख़तरे को पीछे छोड़ सुशांत ने भी लगभग हर चैलेंज को पार किया. बारिश, मिट्टी और कीचड़ के बीच इस सितारे ने सुरंगों से निकलते हुए आग पर से छलांग लगाई और आठ फ़ीट की दीवार फांदना भी सीख लिया. उनका जज़्बा देखकर जवान ख़ुश भी थे और हैरान भी.
 
sushant singh rajput jai jawan 650

धोनी की ही तरह सुशांत ने भी कैम्प में क्रिकेट मैच खेला. बच्चों जैसे पैशन के साथ वो बैट नहीं छोड़ना चाहते थे. शो के दौरान ही हमें पता चला कि सुशांत ने धोनी बनने के लिए कैसी गंभीरता दिखाई है. वो सालभर तक पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे से ट्रेनिंग ले चुके हैं. और ज़रा सोचिए एक ऐसा शख़्स जिसने फ़िल्म से पहले बैट ठीक से चलाना ही सीखा था, वो आज धोनी जैसा परफ़ेक्ट हेलीकॉप्टर शॉट लगाता है. मज़ेदार बात ये है कि असल धोनी तो मैच में एक या दो बार ये शॉट लगाते हैं. लेकिन सुशांत से बस कहने की देर है - 'हेलीकॉप्टर' और उनका बल्ला पूरे स्टाइल से ये शॉट लगा देता है. ज़ाहिर है वर्ल्ड कप 2011 की जीत का आख़िरी पल उन्होंने सैंकड़ों बार देखा भी होगा और जिया भी.

लेकिन एक सुपरस्टार का दिल भी आम इंसान के जैसा ही है, ये शो के दौरान आप धीरे-धीरे जान जाएंगे. सुशांत का अपने हाथों से रोटी बनाकर सबको खिलाना, अपनी गुज़री हुई मां की यादें बांटना और उनकी ज़बरदस्त हाज़िरजवाबी. इस सबके अलावा बचपन से श्यामक डावर के स्टूडेंट रहे सुशांत ने डांस सिखाया भी, सीखा भी. ये सब मणिपुर को दे गया कुछ ऐसी यादें जो आप बार-बार देखना चाहेंगे.

अफ़शां अंजुम एनडीटीवी के खेल विभाग में न्‍यूज एडिटर हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com