विज्ञापन
This Article is From May 18, 2019

शिव का अनादर है प्रधानमंत्री का लाल कालीन पर चलकर उन तक जाना...

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    मई 18, 2019 18:05 pm IST
    • Published On मई 18, 2019 18:05 pm IST
    • Last Updated On मई 18, 2019 18:05 pm IST

सब कुछ ड्रामा जैसा लगता है. सारा ड्रामा इस यक़ीन पर आधारित है कि जनता मूर्ख है. उसे किसी बादशाह पर बनी फिल्म दिखाओ या ऐसा कुछ करो कि जनता को लगे कि वह किसी बादशाह को देख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ गए हैं. पूरी यात्रा को एक सेट में बदल दिया गया है ताकि न्यूज़ चैनलों पर लगातार कवरेज़ हो सके. भारत की भोली जनता को बताया जा सके कि सत्ता और ऐश्वर्य से दूर कोई आम भक्त की तरह धार्मिक यात्रा कर रहा है. मगर हो रहा है ठीक उलट.

जो लोग ईश्वर को मानते हैं, वो यही बताते हैं कि उसके दरबार में सब बराबर हैं. हमने यही देखा है. बड़े बड़े नेता पहले ही लाइन तोड़ कर मंदिर में आगे चले गए मगर पूजा के लिए उसी तरह साधारण नज़र आए. ऐसा कभी नहीं हुआ कि केदारनाथ के दर्शन के लिए जाते किसी साधारण भक्त के लिए लाल कालीन बिछी है. उनके लिबास बता रहे हैं कि भक्ति भी किसी टीवी सीरीयल का अभिनय है. प्रधानमंत्री भक्ति के नाम पर अभिनय कर रहे हैं.

न्यूज़ चैनलों ने इस देश के लोकतंत्र और मर्यादा को बर्बाद कर दिया है. आम लोगों की तकलीफ के लिए कार्यकारी संपादक स्टुडियो से बाहर नहीं जाते. ओडिशा में लोग तबाही से जूझ रहे हैं वहां कोई चैनल नहीं है. मगर केदारनाथ के ड्रामे को कवर करने के लिए ज़ोर देकर बताया जा रहा है कि हमारे कार्यकारी संपादक मौके पर मौजूद हैं.

क़ायदे से प्रधानमंत्री का यह स्पेस प्राइवेट होना चाहिए. मगर उन्हें पता है कि मतदान होना है. उनके होने से उनकी गुलामी का आदी हो चुका मीडिया लगातार शिव पर कार्यक्रम बनाएगा. ब्रह्म कमल के गुण गाएगा. पुजारी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. कैमरे में प्रधानमंत्री गंभीर दिख रहे हैं. पुजारी बता रहे हैं कि जैसे मायके में बेटी आकर खुश होती है वैसे चौथी बार केदार आकर खुश हैं. कैमरे के सामने मोदी विकास कार्यों की समीक्षा का अभिनय कर रहे हैं. उनकी हर गतिविधि को ख़बर के तौर पर पेश किया जा रहा है. कानून भले ही कोई नुस्ख न निकाल पाए मगर नैतिकता का तकाज़ा कहता है कि प्रधानमंत्री ने ड्रामा का अति कर दिया है.

चुनाव आयोग में बग़ावत है. यह बेहद गंभीर ख़बर है. एक चुनाव आयुक्त ने आयोग पर आरोप लगाया है कि यह संस्था नियमों के हिसाब से काम नहीं कर रही है. न्यूज़ चैनल केदारनाथ का कवरेज दिखा रहे हैं. प्रधानमंत्री अपने साथ सारे कैमरे केदारनाथ ले गए हैं.

शिव तक पहुंचने का रास्ता लाल कालीन से होकर जा रहा है. बनारस में प्रधानमंत्री विश्वनाथ धाम कोरिडोर के लांच में गए थे. जहां उन्होंने कहा कि आज बाबा भी मुक्त हुए. अब वो भी खुली हवा में सांस लेंगे. जो बाबा विश्वनाथ पूरी दुनिया को मुक्ति देते हैं, उन्हें मुक्ति देने का ऐलान प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं. काशी के विद्वान इस बात से चिढ़ भी गए कि काशी तो मुक्ति की जगह है. उसे मुक्ति देने का ऐलान करने वाले नरेंद्र मोदी कौन हैं. ऐसा लगता है कि सारा देश एक व्यक्ति के शौक के लिए मौन धारण किए बैठा है. हर ग़लत पर सही के निशान लगा रहा है. यह अजीब दृश्य है. शिव के अनादर का दृश्य है.

शिव के भक्त तो जलती धूप में नंगे पांव सैकड़ों किमी चले जाते हैं. यह भी शिव की भक्ति का एक तरीका है. मतदान को प्रभावित करने के लिए लाल कालीन पर चल कर भोले तक पहुंचा जाए. जनता की इस मासूमियत पर प्रधानमंत्री अपनी जीत अहसान की तरह न्यौछावर कर रहे हैं. हर समय ख़ुद को अवतार के फ्रेम में रखकर सार्वजनिक जीवन को सीरीयल में बदल रहे हैं. बम बम भोले.

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com