स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की CGL 2017 का परीक्षा का परिणाम आ गया. यह रिजल्ट ढाई साल की देरी से आया है. छात्रों ने बहुत संघर्ष किया. परीक्षा पर सवाल उठा और जांच भी हुई. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद परिणाम का रास्ता साफ़ हुआ तो एसएससी चुप हो गई. परिणाम निकालने में देरी होने लगी तो छात्र बेचैन होने लगे. छात्रों ने आवाज़ उठाई और प्राइम टाइम के ज़रिए आवाज़ और मुखर हुई.
आप सभी मुझसे उम्र में छोटे हैं. नई नौकरी का उत्साह समझ सकता हूं. यही सोच कर मैं भी ख़ुश हो गया हूं जैसे मुझे ही नौकरी मिली हो. यहां कैलिफ़ोर्निया में दो मिठाई खाने का जी कर गया. प्रार्थना करता हूं कि आप सभी एक ज़िम्मेदार नागरिक और ईमानदार अधिकारी बनें.
आपने बहुत परेशानियां झेली हैं तो थोड़ी ख़ुशी भी मनाएं. पहले से कोई गर्लफ़्रेंड या ब्वायफ्रैंड है तो चुपके से निकल कर एक आइसक्रीम खा आएं ! दहेज़ न लें शादी में। हमने अब नौकरी सीरीज़ बंद कर दी है. कभी-कभार फ़ेसबुक पर ही लिखूंगा.
कोई क़सम नहीं था रहा. बंद करने का कारण कई बार बता चुका हूं. नए विषयों की तरफ़ प्रस्थान कर रहा हूं. आपके भेजे गए मेसेज की तस्वीर साझा कर रहा हूं. चिन्ता न करें. हमने पहचान छुपा दी है. नंबर भी. फिर से बधाई. ख़ूब सारा प्यार. जय हिन्द.
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.