विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2014

प्रियदर्शन की बात पते की : डर, दवा और हवा

Priyadarshan
  • Blogs,
  • Updated:
    नवंबर 19, 2014 15:43 pm IST
    • Published On अगस्त 12, 2014 22:48 pm IST
    • Last Updated On नवंबर 19, 2014 15:43 pm IST

ईबोला एक नदी का नाम है। कांगो से गुज़रती हुई इस नदी को एक बीमारी में बदल दिया गया। 40 साल से ये बीमारी गरीब अफ्रीकी मुल्कों को डरा रही है। लेकिन कैंसर और एड्स का इलाज खोजती अमीर मुल्कों की दुनिया को फुरसत नहीं मिली कि वह इस बीमारी की कोई काट खोजें, इसका कोई टीका निकालें। बस उन्होंने इसकी शिनाख्त की और एक नदी पर इसका नाम रख दिया।

लेकिन अचानक ये दुनिया ईबोला से क्यों डरने लगी है, इसलिए कि इस ग्लोबल दौर में बीमारियां भी ग्लोबल होने लगी हैं। वे गरीब घरों, आंगनों और मुल्कों से निकल कर अमीर बस्तियों में भी ठिकाना बनाने लगी हैं। वे फ्रिज में जमा पानी में पनप जाती हैं, हवाई जहाज़ों में बैठ कर चली आती हैं और दुनिया को एक नया कारोबार दे जाती हैं।

तो ये ईबोला का दौर है− अब उस पर रिसर्च होगा, उसकी दवा खोजी जाएगी। बताया जा रहा है कि ये दवा खोजी भी जा चुकी है और अब इसे प्रयोग के लिए लाइबेरिया भेजा जा रहा है। लेकिन कुल मिलाकर एक डराने वाली बीमारी बड़ी−बड़ी दवा कंपनियों के लिए कामधेनु भी साबित होती है।

ईबोला की दवा से पहले इबोला की हवा है और इस हवा से भी जितने मरेंगे नहीं उससे ज़्यादा पलेंगे। यह दवाओं की दुनिया में चला आया मुनाफ़े का तंत्र बताता है। मुनाफ़े के इस तंत्र में पड़ताल में जुटी एनडीटीवी की टीम एक जानी−पहचानी शिकायत के बस सुबूत जुटा रही है कि देवता समझे जाने वाले डॉक्टर अब दुकानदार हो गए हैं, लोगों का और रोगों का डर उनके लिए पैसा कमाने का अवसर बन गया है।

ऐसा नहीं कि ये कोई नई बात हो। सौ बरस पहले महात्मा गांधी ने अपनी किताब हिंद स्वराज में शिकायत की थी कि डॉक्टर बीमारी दूर नहीं करते लोगों को आदी बनाते हैं कि वे बीमारी के साथ जी सकें। उसके कुछ बरस बाद प्रेमचंद ने मंत्र नाम की कहानी लिखकर बताया कि डॉक्टर जब इलाज को धंधे में बदलते हैं तो इंसानियत शर्माती है।

आज़ादी के फौरन बाद रेणु के उपन्यास मैला आंचल के डॉक्टर प्रशांत ने कहा कि हिंदुस्तान की एक ही बीमारी है, जिसका नाम गरीबी है। लेकिन आज के हिंदुस्तान में एक और बीमारी फैली हुई है, जिसका नाम अमीरी है। अमीरी के इस रोग का इलाज हो तो डॉक्टर भी रास्ते पर आएं और देश भी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इबोला, ईबोला, ईबोला वायरस, अफ्रीका, कांगो, प्रियदर्शन, Ebola, Ebola Virus, Congo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com