विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2015

निधि का नोट : सरकार के गले की फांस बना भूमि अधिग्रहण बिल

Nidhi Kulpati
  • Blogs,
  • Updated:
    मार्च 20, 2015 14:37 pm IST
    • Published On मार्च 19, 2015 18:49 pm IST
    • Last Updated On मार्च 20, 2015 14:37 pm IST

भूमि अधिग्रहण बिल सरकार के गले की फांस बन गया है। एक तरफ सोनिया गांधी 14 पार्टियों को एकजुट कर राष्ट्रपति तक पंहुच गईं तो दूसरी तरफ जंतर-मंतर पर देशभर से आए किसानों ने डेरा डाल दिया है।

पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडुु, केरल से आए करीब 3000 ग्रामीण निवासी भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में देश की राजधानी में अपनी मांगों को लेकर पहुंचे हुए हैं। एनडीए सरकार ने संशोधनों के साथ ये बिल लोकसभा में तो पास करा लिया है, लेकिन राज्यसभा तक इसे लाना सरकार के लिए मुश्किल हो रहा है।

इस सत्र में पास कराना तो दूर, सवाल सरकार की नीयत पर भी उठने लगे, जब उसे संशोधन लाने पड़े। विकास के नाम पर सरकार पर पूंजीपतियों की तरफदारी के आरोप लगने लगे। लगातार बदलाव से अस्थिरता का भाव झलकने लगा। कॅन्सेन्ट क्‍लॉज को लेकर किसान आहत हो गया जो कि उसके अधिकार पर हस्तक्षेप-सा दिखा।

यूपीए के बिल के बाद इस एक कदम से उसके विश्वास और अहम को ठेस पहुंची। भारतीय किसान यूनियन के नेता युद्धवीर सिंह का कहना है कि देश की 64000 किलोमीटर रेलवे लाइन, सवा दो से ढाई लाख किलोमीटर नेशनल हाइवे, पांच लाख किलोमीटर स्टेट हाइवे के दोनों तरफ एक-एक किलोमिटर ज़मीन सरकार ले लेगी। भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत का कहना है कि एक परिवार में अगर चार बेटे हों तो किसको नौकरी दी जाएगी इस पर फूट पड़ जाएगी।

किसान नेताओं का कहना है कि 4 गुना तक मुआवजा दिया जा सकता है, कब तक मिलेगा ये कुछ साफ नहीं। और अगर ज़मीन लेने पर काम न शुरू हुआ तो किसान दोनों तरह से मारा जाएगा। बहरहाल मसले कई हैं। ग्रामीण भारत में बहुतों के पास ज़मीन नहीं है।

जंतर-मंतर पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि जौनपुर के पास जिस गांव से वे आई हैं वहां न तो बिजली है, न घर और न ही उन्हें पेन्शन मिल रही है। किसी ने कहा, सरकारी स्कूल सिर्फ पांचवीं तक है, बच्चों को आगे कैसे पढ़ाएं, फसल बर्बाद हो गई, खाने के लाले पड़ रहे हैं।

सरकार का कहना है कि वह ग्रामीण इन्फ्रास्‍ट्रक्चर खड़ा करना चाहती है। इन इलाकों में विकास करना चाहती है। मंत्रियों और संत्रियों से कहा गया है कि बिल पर फैलाये जा रहे भ्रम जनता के बीच जाकर साफ करें। अब 22 तारीख को प्रधानमंत्री किसानों से मन की बात करने वाले हैं। देखते हैं वह किसानों को कितना संतुष्ट कर पाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूमि अधिग्रहण कानून, सोनिया गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी, किसानों का प्रदर्शन, Land Acquisition Act, Sonia Gandhi, Anna Hazare, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com