झारखंड में तीसरे चरण के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के बीच है। अन्य पार्टियां - कांग्रेस, बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अपना-अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही हैं।
इन तीनों पार्टियों के लिए तो पिछले चुनावों में हासिल हुई सीटें बचाना भी टेढ़ी खीर है। कांग्रेस के पास राज्य में न कोई चेहरा है, न प्रचारक, न संसाधन - एक तरह से देखा जाए तो इस राष्ट्रीय पार्टी ने राज्य में चुनाव से पहले ही आत्मसमर्पण कर दिया है।
अब बात करते हैं - बीजेपी और सोरेन पिता-पुत्र की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा की। चुनाव के पहले दौर से ही दोनों पार्टियों ने रांची शहर में प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जेएमएम ने विज्ञापन और होर्डिंग्स लगाए - 'हमने बनाया, हम ही संवारेंगे...', जिसके जवाब में अब बीजेपी ने कहा है, 'अटल जी ने बनाया, मोदी जी संवारेंगे...'
जेएमएम के प्रचार-प्रसार में लगे लोग इस बात से निश्चित रूप से खुश दिखाई दिए कि बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टी को भी उनके शब्दों की काट ढूंढनी पड़ी। दरअसल, बीजेपी भी मान रही है कि चूंकि हेमंत सोरेन सरकार में रहे हैं, इसलिए जेएमएम के पास भी संसाधनों की कोई कमी नहीं है, इसीलिए वे एक से बढ़कर एक नारों और विज्ञापनों के साथ बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं, और ऐसे में बीजेपी के पास उनकी काट ढूंढने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
लेकिन विज्ञापनों की इस लड़ाई में एक बात स्पष्ट है कि जिस बीजेपी को कांग्रेस से चुनौती मिलनी चाहिए थी, उसे क्षेत्रीय दल से टक्कर मिल रही है। अब चुनाव में जीत-हार किसी की भी हो, लेकिन बीजेपी को भी मालूम है कि उनके विरोधी अब उन्हीं के चुनाव लड़ने के तरीकों से सीखकर उन्हीं पर हमले कर रहे हैं।
This Article is From Dec 08, 2014
झारखंड में तीसरे चरण का मतदान कल : बीजेपी-जेएमएम के बीच छिड़ा पोस्टर युद्ध
Manish Kumar, Vivek Rastogi
- Blogs,
-
Updated:दिसंबर 08, 2014 17:21 pm IST
-
Published On दिसंबर 08, 2014 17:19 pm IST
-
Last Updated On दिसंबर 08, 2014 17:21 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीजेपी बनाम जेएमएम, झारखंड विधानसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, झारखंड मुक्ति मोर्चा, पोस्टरों की लड़ाई, BJP Vs JMM, Jharkhand Assembly Polls 2014, Assembly Polls 2014, Jharkhand Mukti Morcha, War Of Posters