बचपन में एक कहानी सुनी थी। दो बंदर एक रोटी के लिए जब लड़ रहे थे, तभी एक बिल्ली आकर दोनों में सुलह कराने के बहाने पूरी रोटी हज़म कर देती है।
भारतीय क्रिकेट टीम में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। रोहित शर्मा और सुरेश रैना की नंबर की लड़ाई में बाज़ी युवा लोकेश राहुल के नाम रही। रोहित शर्मा के पास अपार टैलेंट है, मगर उनका एकाग्रता और टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी की भूख पर सवाल उठाए जा सकते हैं। वहीं सुरेश रैना को भारत के लिए क्रिकेट खेलते-खेलते करीब 10 साल हो गए हैं, लेकिन वह जितनी बार टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे उतनी ही बार उनकी एक नई कमज़ोरी सामने आई, यानी उनमें भूख और एकाग्रता तो थी, लेकिन टेस्ट में कामयाबी के लिए तकनीक नज़र नहीं आई।
लगता है टीम इंडिया के चयनकर्ताओं और कप्तान धोनी ने बीच का रास्ता निकाल लिया है। न रोहित, न रैना बल्कि एक ऐसा युवा बल्लेबाज़ जिसके पास टेस्ट क्रिकेट खेलने की न केवल काबिलियत है, बल्कि भूख भी उतनी ही नजर आती है।
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ पिछले साल अपना पहला टेस्ट खेलने वाले रोहित ने इस साल 6 टेस्ट मैच खेले और उसमें 262 रन बनाए सिर्फ 23 की औसत से। वहीं सुरेश रैना को टेस्ट क्रिकेटर बनाने की कसम खाने वाले टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री को अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
पर सवाल यह है कि जब रैना को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच ही नहीं खिलाना था तो उन्हें इस टेस्ट टीम में चुना ही क्यों गया है। इस बीच उम्मीद करनी चाहिए कि वीवीएस लक्ष्मण के बाद नंबर 6 की जगह को अपना बनाने की लोकेश राहुल पूरी कोशिश करेंगे। वैसे भी यह जगह काफी दिनों तक उन खिलाड़ियों को दी जा रही थी जो सिर्फ़ वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। इस खिलाड़ी की तारीफ़ हर किसी ने की है, लेकिन घरेलू क्रिकेट की कामयाबी को अगर वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोहरा पाए तो टीम इंडिया की काफी मुश्किलें हल हो सकती हैं।
This Article is From Dec 26, 2014
महावीर रावत की कलम से : रोहित और रैना की लड़ाई में बाज़ी लोकेश राहुल के नाम
Mahavir Rawat
- Blogs,
-
Updated:दिसंबर 26, 2014 14:26 pm IST
-
Published On दिसंबर 26, 2014 10:47 am IST
-
Last Updated On दिसंबर 26, 2014 14:26 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोहित शर्मा, सुरेश रैना, लोकेश राहुल, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, Rohit Sharma, Suresh Raina, Lokesh Rahul, Australia Vs India