विज्ञापन
This Article is From May 23, 2019

कांग्रेस को भारी पड़ गया 'हुआ तो हुआ', जनता ने फिर किया मोदी पर 'विश्‍वास'

Suresh Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    मई 23, 2019 19:10 pm IST
    • Published On मई 23, 2019 18:32 pm IST
    • Last Updated On मई 23, 2019 19:10 pm IST

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान ने गुजरात चुनाव की दिशा मोड़ दी थी. ठीक वैसा ही बयान चुनावी अभियान के दौरान कांग्रेस के खेमे से निकला और बीजेपी ने उसका इस्‍तेमाल मिसाइल की तरह करके कांग्रेसनीत गठबंधन के किले को ध्‍वस्‍त कर दिया. वह बयान था सैम पित्रोदा का जो कि सिख दंगों को लेकर दिया गया था- 'हुआ तो हुआ'. पीएम मोदी ने उसके बाद के हरेक चुनावी भाषण में इस बयान का मतलब लोगों को समझाया और कहा कि कांग्रेस जनता के प्रति संवेदनशील नहीं है. वह लापरवाह है और किसी भी गलती को गंभीरता से नहीं लेती है. यह बात लोगों को अपील कर गई. 'चौकीदार चोर है' के राहुल गांधी वाले बयान पर भी मामला उलझ गया. इसका फायदा कहीं नहीं दिखा. बीजेपी ने इस बयान को भी चौकीदारी का काम करने वाले लोगों के मान-सम्‍मान से जोड़ दिया. कांग्रेस इसका कोई तोड़ नहीं तलाश पाई. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर अपनी हार स्‍वीकार कर ली और पीएम मोदी को जीत की बधाई भी दी है.

एग्ज‍िट पोल के आने के बाद यह सहज अनुमान हो गया था कि इस बार भी कांग्रेसनीत गठबंधन का सत्‍ता में आना संभव नहीं होगा. मतों की गिनती शुरू होते ही बढ़त की संख्‍या ऐसे बढ़ी कि उस सुनामी में विपक्षी दलों के चिह्न धूमिल पड़ गए. बिहार, महाराष्‍ट्र, गुजरात, राजस्‍थान, दिल्‍ली, उत्‍तराखंड में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन कर अपने किले को मजबूत किया वहीं कर्नाटक, पश्‍चि‍म बंगाल, ओडिशा जैसे राज्‍यों में अपनी रणनीति के दमपर विरोधियों को मात देने में सफल रहा. अमेठी से अपनी सीट को गंवाने के बाद वायनाड से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रहे राहुल गांधी का दक्षिण भारत में कुछ असर दिखा तो वह राज्‍य केरल और तमिलनाडु है. कांग्रेस को गठबंधन से तमिलनाडु में फायदा हुआ तो केरल में 7 सीटों का फायदा दिख रहा है. पंजाब में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन रहा.

फिर एक बार मोदी सरकार! आएगा तो मोदी ही! अबकी बार 300 पर! इन सारे चुनावी नारों के बीच लोगों ने बीजेपी के प्रति एक बार फिर विश्‍वास जताया है. अपने दम पर बीजेपी 2014 की तुलना में ज्‍यादा सीट हासिल करने जा रही है. इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया और कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ अब सबका विश्‍वास भी जुड़ गया है. यही आज का विजयी भारत है.

आज की जीत इस बात की ओर भी इशारा कर रही है कि भारत की राजनीति केवल जातिय गणित से संचालित होने वाली नहीं है. इसका संचालन वंशवाद नहीं कर सकता. जनता राष्‍ट्रवाद के आगे जातिवाद को तिलांजलि देने को तैयार है. क्षेत्रवाद और अलगाववाद जनता को स्‍वीकार नहीं है. एक स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ भारत के लिए यहां की जनता अपनी तमाम समस्‍याओं को सुलझाने के लिए एक सशक्‍त और समर्थ पार्टी पर भरोसा जताना चाहती है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था यह देश अपनी आकांक्षाओं को, अपने सपनों को पूरा करने के लिए निकल पड़ा है जिस पर देश की जनता ने विश्‍वास कर लिया है. साथ ही इस बात का संदेश भी राजनीति करने वालों के बीच पहुंच रहा है कि अब न तो पुराने ढर्रे की राजनीति चलेगी, न ही पुराने पैंतरे काम आने वाले हैं. राजनीतिक विश्‍लेषक जो अपनी सोच को अंतिम सच मान रहे थे वैसे राजनीतिक विश्‍लेषकों को अब अपनी सोच का ढंग बदलना होगा.

सुरेश कुमार ndtv.in के संपादक हैं.

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

अपने राज्‍य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE 

Uttar Pradesh Election Results 2019 West Bengal Election Results 2019 Bihar Election Results 2019 Delhi Election Results 2019 Jharkhand Election Results 2019 Gujarat Election Results 2019 Haryana Election Results 2019 Madhya Pradesh Election Results 2019 Maharashtra Election Results 2019 Punjab Election Results 2019 Rajasthan Election Results 2019 Odisha Election Results 2019 Andhra Pradesh Election Results 2019 Arunachal Pradesh Election Results 2019 Assam Election Results 2019 Chhattisgarh Election Results 2019 Goa Election Results 2019 Himachal Pradesh Election Results 2019 Jammu & Kashmir Election Results 2019 Karnataka Election Results 2019 Kerala Election Results 2019 Manipur Election Results 2019 Meghalaya Election Results 2019 Mizoram Election Results 2019 Nagaland Election Results 2019 Sikkim Election Results 2019 Tamil Nadu Election Results 2019 Telangana Election Results 2019 Tripura Election Results 2019 Uttarakhand Election Results 2019 Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 Chandigarh Election Results 2019 Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 Daman & Diu Election Results 2019 Lakshadweep Election Results 2019 Puducherry Election Results 2019 

अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com