विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

शोभा डे आप ट्विटर की गोल्‍ड मेडलिस्‍ट हैं, ओलिंपिक को छोड़ दें...

Dayashankar Mishra
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अगस्त 22, 2016 13:03 pm IST
    • Published On अगस्त 09, 2016 15:49 pm IST
    • Last Updated On अगस्त 22, 2016 13:03 pm IST
हम ओलिंपिक में खराब प्रदर्शन इसलिए नहीं करते, क्‍योंकि हमारे खिलाड़ियों में दमखम की कमी है. बल्कि इसलिए क्‍योंकि हम उन्‍हें वह माहौल और प्रशिक्षण ही नहीं दे पाते जो मिलना चाहिए. सोमवार को ही NDTV की एक रिपोर्ट में यह दिखाया गया था कि झारखंड में निशानेबाज कैसे ट्रेनिंग हासिल करते हैं. अभिनव बिंद्रा और उनके पिता से मेरी एक छोटी सी मुलाकात है. तब जब उन्‍होंने ताजा-ताजा गोल्‍ड जीता था. अभिनव बेहद ही सौम्‍य और शांत स्‍वभाव के हैं. गोल्‍ड जैसी कामयाबी भी उन्‍हें उत्‍तेजित नहीं करती, लेकिन उनके पिता मुखर हैं. अच्‍छा होता कि वह शोभा डे को जवाब देते. जैसे उस वक्‍त उन्‍होंने हमें दिए थे. ...कि खिलाड़ी सरकार नहीं अपने दम पर बनते हैं. सरकार तो बस अपनी टकसाल का टैग उन पर चस्‍पा कर देती है... उन्‍होंने कहा था ‘हमने कभी सरकार की ओर नहीं देखा, मैं बस अपने बेटे के सपने की ओर देखता था. यह गोल्‍ड बेटे की अथक मेहनत और करोड़ों रुपए से आया था. शूटिंग कितनी महंगी है, आप लोग जानते हैं?’   
 
अभिनव के पिता सक्षम हैं तो उन्‍होंने अपने दम पर अभिनव को सब दिया, लेकिन बाकी का क्‍या. जरा सोचिए क्‍या किसी दूसरे देश में ऐसे हादसे होते हैं, जैसे साई (हरियाणा) में हुए. नरसिंह के खाने में कोई कुछ मिला गया! कौन नरसिंह, जिसके दम पर हम गोल्‍ड के सपने देख रहे हैं. फि‍र एक और गोल्‍ड की आस, योगेश्‍वर ने कहा, ‘मैं तो वहां का खाना और पानी तक नहीं पीता.’ यह सब उस सेंटर में हो रहा था, जिसका काम ही खिलाडि़यों की देखभाल है.

-- --- --- -- --
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया का 'मज़ाक उड़ाकर' फंसीं शोभा डे, खिलाड़ियों का काउंटर अटैक
-- --- --- -- --

उस पर किसी को शर्म नहीं आती. पता नहीं शहरी और कुलीन चिंताओं में व्‍यस्‍त रहने वाली शोभा डे को उन पर कितनी शर्म आई थी. सारा संकट बिना विषय को जाने सब री-ट्वीट कमाने का है, ट्रेंड करने का है. सुर्खियों में रहने का है. इस तरह देखेंगे तो हम समझ जाएंगे कि शोभा अपनी कलम से अधिक दरअसल ट्विटर और सोशल मीडिया की गोल्‍ड मेडलिस्‍ट हैं. बेहतर होगा कि हमारे खिलाड़ी ओलिंपिक पर ध्‍यान दें और ट्विटर को शोभाजी के लिए छोड़ दें, क्‍योंकि वह वहां की चैंपियन हैं...

दयाशंकर मिश्र khabar.ndtv.com के संपादक हैं।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं। इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता। इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dayashankar Mishra, Rio, Rio Olympic 2016, Rio Olympics, शोभा डे, रियो, रियो ओलिंपिक 2016, Shobhaa De, दयाशंकर मिश्र, Shobha De Twitter, Shobha De Olympics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com