एक और नाम जुड़ गया मरनेवालों की उस लिस्ट में जिसकी आबरू को ठेस पंहुची थी. एक और परिवार जुड़ गया उस लिस्ट में जो न्याय के लिए बरसों इंतजार करेगा. एक और भाई जुड़ गया उस लिस्ट में जो अपनी बहन के न होने पर रोया करेगा. एक और लड़की जुड़ गई उस लिस्ट में जिसने दिल्ली को देश का सबसे असुरक्षित शहर बना दिया.
सीसीटीवी में दिखा कि बुराड़ी के संतनगर की एक सड़क पर एक लड़का एक लड़की पर झपटा, फिर उसे चाकूओं से बार बार गोदता रहा. किसी ने कहा 22 तो किसी ने 26. आसपास लोग चल रहे थे. किसी ने इस लड़की को बचाया नहीं. किसी ने लड़के का हाथ नहीं पकड़ा. चाकू ही तो था उसके हाथ में, बन्दूक तो नहीं थी.
क्या चार पांच लोग मिल कर उसे नहीं रोक सकते थे. क्या दौड़ती सुई से कुछ पल किसी की जान बचाने के लिए नहीं निकाले जा सकते थे. डर था अपनी जान का या फिर पुलिस की जांच का. या ये ख्याल कि लड़की ने कुछ ज़रूर किया होगा, तभी तो कोई पुरुष इतना बेरहम हो सकता है.
हल्ला भी तो मचाया जा सकता था, झूठ ही कहा जा सकता था कि पुलिस आ गई. कब हम दिल्लीवाले बे-दिल हो गये. 28 देशों में कानून है कि बचाव करना आप का फर्ज है, न करने पर सजा है. फ्रांस में 5 साल की जेल और एक लाख डॉलर जुर्माना है तो अर्जेंटीना में 2 से 6 साल की जेल.
रूस में एक साल की सजा तो जर्मनी में तब तक ड्राइविग लाइसेंस नहीं मिल सकता जब तक आपके पास फर्स्ट एड की जानकारी न हो और सीपीआर का सर्टिफिकेट.
करुणा एक स्कूल टीचर थी. कई महिनों से ये लड़का उसे परेशान कर रहा था. पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने तो समझौता करा दिया था, उसकी फाइल से एक केस कम हो गया था.
चाकूओं से लगातार बीसियों बार गोदने पर भी रोहिणी का सुरेंद्र सिंह रुका नहीं था. करुणा के सिर पर लातें भी मारी थी, कुचला भी था. अस्पताल ले गये थे करुणा को, मर गई थी वो. सुरेंद्र की भी पिटाई की खबर आई थी. अब एक और प्रहार सही. निर्भया इंतजार में है तो एक और सही...
(निधि कुलपति एनडीटीवी इंडिया में सीनियर एडिटर हैं)
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.
इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
This Article is From Sep 20, 2016
एक और बेटी की जान चली गई...
Nidhi Kulpati
- ब्लॉग,
-
Updated:सितंबर 20, 2016 23:55 pm IST
-
Published On सितंबर 20, 2016 22:54 pm IST
-
Last Updated On सितंबर 20, 2016 23:55 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली पुलिस, दिल्ली की लड़कियां, संत नगर, लड़की को चाकू से गोदा, युवती की हत्या, दिल्ली में हत्या, निधि कुलपति, Delhi Police, Delhi Girls, Santnagar, Girl Murdered In Delhi, 21 Year Girl Killed, Murder In Delhi, Nidhi Kulpati