बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
- कोविंद का राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होना खुशी की बात - नीतीश
- 'प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उन्होंने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया'
- 'अपना सम्मान प्रकट करने के लिए मैंने उनसे मुलाकात की'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:
बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर उनसे मुलाकात की. नीतीश ने कोविंद से मुलाकात के बाद कहा, 'मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर यह प्रसन्नता की बात है कि बिहार के राज्यपाल देश के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित हुए हैं.'
नीतीश ने कहा, 'रामनाथ कोविंद जी अब राष्ट्रपति पद के घोषित उम्मीदवार हैं. प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उन्होंने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया. यह खुशी की बात है कि वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित हुए हैं, इसलिए मेरा फर्ज बनता था कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने राज्यपाल से मिलूं. मैं अपना सम्मान प्रकट करने के लिए उनसे मिला हूं.'
यह पूछे जाने पर कि क्या रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर जेडीयू का समर्थन है, नीतीश ने कहा, 'इन प्रश्नों का उत्तर पूछना अभी मुनासिब नहीं है.' नीतीश ने कहा, 'हमारी लालू जी से भी बातचीत हुई है. सोनिया जी का भी फोन आया था. मैंने अपनी भावना से अवगत भी कराया है, लेकिन इन सब चीजों पर आगे भी बातचीत होगी.'
कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने से पहले सोमवार को पटना में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद नीतीश ने मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा था कि यह सब सत्ता पक्ष पर निर्भर करता है. सत्ता पक्ष को आम सहमति बनानी चाहिए. पहले सत्ता पक्ष का राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम आए तो निर्णय लिया जाएगा. अगर सत्ता पक्ष आम सहमति नहीं बनाती है, तो विपक्ष द्वारा उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परसों रात केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का फोन आया था, लेकिन बातचीत में नाम का जिक्र नहीं हुआ था. (इनपुट भाषा से)
नीतीश ने कहा, 'रामनाथ कोविंद जी अब राष्ट्रपति पद के घोषित उम्मीदवार हैं. प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उन्होंने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया. यह खुशी की बात है कि वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित हुए हैं, इसलिए मेरा फर्ज बनता था कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने राज्यपाल से मिलूं. मैं अपना सम्मान प्रकट करने के लिए उनसे मिला हूं.'
यह पूछे जाने पर कि क्या रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर जेडीयू का समर्थन है, नीतीश ने कहा, 'इन प्रश्नों का उत्तर पूछना अभी मुनासिब नहीं है.' नीतीश ने कहा, 'हमारी लालू जी से भी बातचीत हुई है. सोनिया जी का भी फोन आया था. मैंने अपनी भावना से अवगत भी कराया है, लेकिन इन सब चीजों पर आगे भी बातचीत होगी.'
कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने से पहले सोमवार को पटना में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद नीतीश ने मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा था कि यह सब सत्ता पक्ष पर निर्भर करता है. सत्ता पक्ष को आम सहमति बनानी चाहिए. पहले सत्ता पक्ष का राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम आए तो निर्णय लिया जाएगा. अगर सत्ता पक्ष आम सहमति नहीं बनाती है, तो विपक्ष द्वारा उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परसों रात केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का फोन आया था, लेकिन बातचीत में नाम का जिक्र नहीं हुआ था. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं