
आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट की तलब के बाद फिजिकल पेशी के लिए दिल्ली रवाना हो रहे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. एयरपोर्ट पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, " हम लोग पहले से ही कहते आ रहे हैं कि केंद्र में बैठी सरकार विपक्षी दलों को समाप्त करना चाह रही है."
तेजस्वी ने कहा, " कल की सुनवाई में हमें उपस्थित होना है, इसलिए हम आज जा रहे हैं. जब तक केंद्र में मोदी सरकार रहेगी तब तक विपक्षी दलों को इसी तरह परेशान करती रहेगी.
दिल्ली रवाना होने से पहले #TejashwiYadav ने #BJP पर बोला हमला pic.twitter.com/qYjI86qwEm
— NDTV India (@ndtvindia) October 17, 2022
वहीं, नगर निकाय चुनाव को लेकर आज जिला प्रखंड मुख्यालय पर आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ को लेकर बीजेपी के नेता धरना प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आरक्षण तो है ही, समाप्त कहां हुआ है. बीजेपी के नेता सिर्फ लोगों को दिग्भ्रमित करने में लगे है. यही कारण है कि वो इस तरह का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
इधर, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछड़े वर्गों के आरक्षण के खिलाफ है. उन्होंने यह दावा भी किया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा एक नया शिक्षण पद सृजित करने के लिए जारी कि गए नए दिशानिर्देश आरक्षण के खिलाफ हैं.
यह भी पढ़ें -
-- "कांग्रेस के नए अध्यक्ष को गांधी परिवार के विचारों को सुनना चाहिए" : पी चिदंबरम
-- दुनिया को आत्मनिर्भर भारत की छवि दिखाएगा डिफेंस एक्सपो : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं