विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

कांग्रेस सहित सभी गैर भाजपाई दल से नीतीश कुमार को अपना नेता स्वीकार करने का आग्रह

कांग्रेस सहित सभी गैर भाजपाई दल से नीतीश कुमार को अपना नेता स्वीकार करने का आग्रह
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) ने रविवार को कांग्रेस सहित सभी गैर-भाजपा पार्टियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना नेता स्वीकार करने का आग्रह किया, जिससे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को चुनौती दी जा सके. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि समय आ गया है कि सभी गैर-भाजपाई दल एक मंच पर एकजुट हों और नीतीश कुमार को अपना नेता घोषित करें.

उन्होंने कहा, "देश में बदली परिस्थितियों में नीतीश कुमार, मोदी के एकमात्र विकल्प हैं." पिछले एक वर्ष से जद (यू) के नेता नीतीश कुमार को सार्वजनिक तौर पर लोकसभा चुनाव-2019 के लिए नीतीश कुमार को मोदी के खिलाफ प्रधानमंत्री के सबसे प्रबल दावेदार के रूप में पेश करने की कोशिशों में लगे हुए हैं.

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश, मोदी के खिलाफ संयुक्त विपक्षी दल के प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश किए जाने को तैयार हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, Congress, गैर भाजपाई दल, Non-BJP Party, नीतीश कुमार, Nitish Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com