- अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को नाली का कीड़ा बताया.
- पीएम मोदी को आकाश बताया.
- अश्विनी चौबे बिहार के बक्सर से सांसद हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:
केंद्रीय मंत्री और बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. लोकसभा चुनाव 2019 में अभी काफी समय है, मगर उससे पहले अश्विनी चौबे ने एक विवादित बयान देकर सियासी सरगर्मी को बढ़ा दिया है. अश्विनी चौबे ने सासाराम में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की तारीफ करते-करते राहुल गांधी को 'नाली का कीड़ा' बता दिया. अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाश की तरह हैं और राहुल गांधी 'नाली का कीड़ा'.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि 'प्रधानमंत्री गगन के जैसा और जो आज का कांग्रेस का अध्यक्ष है, उनका आकार कैसा, नाली के कीड़े जैसा.'
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि राहुल गांधी एक तरह से 'पागलपन' के रोग (Schizophrenia) शिकार हैं. इस बीमारी में रोगी दूसरों को पागल कहता रहता है. राहुल अपने आपको महान, बौद्धिक और परफेक्ट बताते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी राफेल सौदे पर झूठ बोल रहे हैं. मैं उनसे काफी आहत हूं. ऐसा वही व्यक्ति कह सकता है जो Schizophrenia बीमारी से पीड़ित है. मुझे लगता है कि उन्हें मेंटल अस्पताल में भर्ती करना चाहिए.
मणिशंकर अय्यर का बयान गलत, लेकिन मोदी जी ने जो मनमोहन सिंह के बारे में कहा वह भी ठीक नहीं : राहुल गांधी
अश्विनी चौबे ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जनक है. यह कोई महागठबंधन नहीं है, बल्कि महाठगबंधन है. भारत को प्रगतिशील प्रधानमंत्री की जरूरत है और महान और प्रगतिशील भारत बनाने के लिए पूरा देश एक है. इसलिए हम भी एक हैं. हम एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.
भागलपुर हिंसा : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजित शाश्वत की जमानत याचिका खारिज
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री को नीच आदमी बता दिया था, जिसके बाद उस बयान पर न सिर्फ बवाल मचा था, बल्कि उन्हें कांग्रेस पार्टी से काफी समय तक निलंबित भी होना पड़ा था. इतना ही नहीं, रानजीतिक पंडित यह भी मानते हैं कि कांग्रेस गुजरात में जीत जाती, अगर मणिशंकर अय्यर का यह बयान उस वक्त नहीं आया होता .
VIDEO: डांसर सपना चौधरी पर BJP सांसद के बयान को लेकर विवाद
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि 'प्रधानमंत्री गगन के जैसा और जो आज का कांग्रेस का अध्यक्ष है, उनका आकार कैसा, नाली के कीड़े जैसा.'
कर्नाटक के बीजेपी विधायक का विवादित बयान-गायों की खुलेआम हत्या से आई केरल में बाढ़Pradhan mantri gagan ke jaisa, aur jo aaj ka Congress ka adhyaksh hai unka aakaar kaisa, naali ke keede jaisa: MoS Health Ashwini Kumar Choubey in Bihar's Sasaram pic.twitter.com/a4CLJEWld0
— ANI (@ANI) September 1, 2018
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि राहुल गांधी एक तरह से 'पागलपन' के रोग (Schizophrenia) शिकार हैं. इस बीमारी में रोगी दूसरों को पागल कहता रहता है. राहुल अपने आपको महान, बौद्धिक और परफेक्ट बताते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी राफेल सौदे पर झूठ बोल रहे हैं. मैं उनसे काफी आहत हूं. ऐसा वही व्यक्ति कह सकता है जो Schizophrenia बीमारी से पीड़ित है. मुझे लगता है कि उन्हें मेंटल अस्पताल में भर्ती करना चाहिए.
मणिशंकर अय्यर का बयान गलत, लेकिन मोदी जी ने जो मनमोहन सिंह के बारे में कहा वह भी ठीक नहीं : राहुल गांधी
अश्विनी चौबे ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जनक है. यह कोई महागठबंधन नहीं है, बल्कि महाठगबंधन है. भारत को प्रगतिशील प्रधानमंत्री की जरूरत है और महान और प्रगतिशील भारत बनाने के लिए पूरा देश एक है. इसलिए हम भी एक हैं. हम एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.
भागलपुर हिंसा : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजित शाश्वत की जमानत याचिका खारिज
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री को नीच आदमी बता दिया था, जिसके बाद उस बयान पर न सिर्फ बवाल मचा था, बल्कि उन्हें कांग्रेस पार्टी से काफी समय तक निलंबित भी होना पड़ा था. इतना ही नहीं, रानजीतिक पंडित यह भी मानते हैं कि कांग्रेस गुजरात में जीत जाती, अगर मणिशंकर अय्यर का यह बयान उस वक्त नहीं आया होता .
VIDEO: डांसर सपना चौधरी पर BJP सांसद के बयान को लेकर विवाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं