
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी राम लक्ष्मण की जोड़ी की तरह है. नीतीश कुमार के लिए मुख्यमंत्री का पद अब कोई बड़ा पद नहीं रह गया है. 20 साल तक सीएम रहना कम बात नहीं है. चौबे ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि अब बिहार की इच्छा है कि हमारे नीतीश भाई NDA के संयोजक बनें और PM नरेंद्र मोदी के टीम में उप प्रधानमंत्री का दर्जा प्राप्त हो जाए तो एक बड़ी कृपा होगी.
#WATCH बक्सर, बिहार: भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "... NDA की सरकार में प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी राम-लक्ष्मण की जोड़ी है...मुझे ऐसा लगता है कि अब बिहार की इच्छा है कि हमारे नीतीश भाई NDA के संयोजक बनें और PM नरेंद्र मोदी के टीम में… pic.twitter.com/UAfyhlIZYq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
बताते चलें कि अश्विनी कुमार चौबे नीतीश कुमार के कैबिनेट में भी मंत्री रह चुके हैं और 10 साल तक केंद्र में भी मंत्री रह चुके हैं. बक्सर लोकसभा सीट से उन्होंने 2 बार लोकसभा चुनाव जीता था वहीं इससे पहले वो भागलपुर से कई बार विधायक रह चुके थे. जेपी आंदोलन के दौर से ही वो बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह का करीबी भी माना जाता है.
ये भी पढ़ें-: लालू यादव ने तेजस्वी को सीएम बनाने का किया दावा, दिलीप जायसवाल ने बताया 'पुत्र मोह का परिणाम'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं