विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2018

बड़ी कामयाबी: बोधगया विस्फोट मामले में दो आतंकवादी गिरफ्तार

बोधगया में 19 जनवरी को कालचिंतन मैदान में बनाए गए रसोई घर में कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ था. 

बड़ी कामयाबी: बोधगया विस्फोट मामले में दो आतंकवादी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोलकाता: कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जो बिहार के बोधगया में जनवरी में दलाई लामा के दौरे के समय विस्फोट में संलिप्त थे.

एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पैगम्बर शेख (24) और जमीरूल शेख (31) को बुधवार को विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया कि शेख को मुर्शिदाबाद जिले के कनकुरिया गांव से गिरफ्तार किया गया जबकि उसी जिले के रतनपुर के रहने वाले जमीरूल को दार्जिलिंग से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें - बिहार के बोधगया में मिले बमों को किया गया डिफ्यूज

उन्होंने कहा कि उनसे करीब 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, विस्फोटक बनाने वाली सामग्री और एक लैपटॉप जब्त किया गया.  एसटीएफ ने कहा कि गिरफ्तार दोनों लोगों ने जेएमबी से जुड़े होना स्वीकार किया है.

बता दें कि बोधगया में 19 जनवरी को कालचिंतन मैदान में बनाए गए रसोई घर में कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ था. 

VIDEO: महाबोधि मंदिर में सुरक्षा में चूक : रात में नहीं रहता था कोई गार्ड

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com