विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2022

"ठग विद्या से प्रशिक्षित..." : लालू प्रसाद ने RSS प्रमुख मोहन भागवत पर कसा तंज

आरएसएस प्रमुख भागवत के बयान को नरेंद्र मोदी सरकार के 'नौकरी' और 'रोजगार' के बीच अंतर करने के रुख के अप्रत्यक्ष समर्थन के रूप में देखा जा रहा है.

"ठग विद्या से प्रशिक्षित..." : लालू प्रसाद ने RSS प्रमुख मोहन भागवत पर कसा तंज
आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार में सत्तासीन आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने स्वरोजगार की वकालत करने पर गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरसएस) के प्रमुख मोहन भागवत पर प्रहार किया. लालू ने ट्वीट किया, 'आरसएस की ठग विद्या से प्रशिक्षित और संघ की महाझूठी, महाकपटी पाठशाला से निकले जुमलेबाज विद्यार्थी ही सालाना दो करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने का वादा कर वोट बटोरते हैं?'

उन्होंने कहा, 'जब जब आरसएस-बीजेपी अपनी ही फिजूल की बातों में फंसती है तो नफ़रत फैलाने वाले सज्जन बिन मांगे ज्ञान बांटने चले आते हैं.' 

भागवत ने नागपुर में विजयदशमी समारोह को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘ रोजगार मतलब नौकरी और वह भी सरकारी. अगर सब लोग नौकरी के पीछे ही भागेंगे हम (समाज) कितनी नौकरियां दे सकते हैं? किसी भी समाज में सरकारी और निजी मिलाकर ज़्यादा से ज़्यादा 10, 20, 30 प्रतिशत नौकरियां होती हैं. बाकी सब को अपना काम (स्वरोजगार) करना पड़ता है.''

भागवत के बयान को नरेंद्र मोदी सरकार के 'नौकरी' और 'रोजगार' के बीच अंतर करने के रुख के अप्रत्यक्ष समर्थन के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें -
थाईलैंड में बच्चों के डे-केयर सेंटर में गोलीबारी, 22 बच्चों समेत 34 की मौत
तमिलनाडु में कथित रूप से फूड प्वॉयज़निंग के चलते तीन बच्चों की मौत, 11 अस्पताल में भर्ती

MP:सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com