विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2019

बिहार: औरंगाबाद जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

बिहार के औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ तीन नक्सली मारे गए.

बिहार: औरंगाबाद जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर
प्रतीकात्मक फोटो
  • औरंगाबाद में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
  • तीन नक्सलियों मारे गए
  • औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र की घटना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
औरंगाबाद:

बिहार के औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ तीन नक्सली मारे गए. औरंगाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी नक्सलियों का एक दस्ता सतनदिया गांव के समीप इकट्ठा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस ने संयुक्त रूप से उस क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में 2 जवान शहीद, एक स्कूली छात्रा की मौत

पुलिस को देखते ही नक्सली गोलीबारी करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड में तीन नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया. औरंगाबाद के सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) राजेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण नक्सली पीछे हट गए. क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. मृतक नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. 

झारखंड के सरायकेला में माओवादी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद, हथियार भी लूट ले गए

पुलिस ने घटनास्थल से कई हथियार बरामद किए हैं, जिसमें एक एके-47, तीन इंसास राइफल भी शामिल हैं. 

VIDEO: महाराष्ट्र में गढ़चिरौली हमले का कौन है मास्टरमाइंड?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com