बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के इंडिया अलायंस को लेकर दिए गए एक बयान के बाद प्रदेश में महागठबंधन के अस्तित्व पर सवाल उठने लगे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के रास्ते जुदा हो गए हैं. यह सवाल बेहद खास है, क्योंकि, इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं.
राजद नेता तेजस्वी यादव बुधवार को कार्यकर्ता दर्शन और संवाद कार्यक्रम के क्रम में बक्सर पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था. बिहार में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ उनका पुराना गठबंधन है.
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर विरोधी कई तरह के सवाल उठाने लगे हैं. भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट पंकज सिंह कहते हैं कि राजद शुरू से ही कांग्रेस को हाशिए पर रखती आई है. इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राजद ने कांग्रेस को हाशिए पर रखने की तैयारी शुरू कर दी है.
कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ कहते हैं कि तेजस्वी यादव ने कोई नई बात नहीं कही है. इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में ही बना था. राज्यों के चुनाव अलग होते हैं. बिहार में हम लोग राजद के साथ मिलकर पहले भी चुनाव लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी यही कह रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद राजद के नेताओं द्वारा यह कहा भी गया था कि कांग्रेस के कारण महागठबंधन सत्ता से दूर हो गया. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ी थी और तीन सीटों पर उसे सफलता मिली थी. जबकि, राजद 23 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसके चार उम्मीदवार विजयी हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं