विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2017

तेजस्वी ने लिया नहीं JDU के अल्टीमेटम का टेंशन, बच्चों के संग क्रिकेट खेलते नजर आए डिप्टी सीएम

जेडीयू ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घिरे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए भले ही अल्टीमेटम जारी कर दिया हो लेकिन तेजस्वी इसकी परवाह नहीं करते.

तेजस्वी ने लिया नहीं JDU के अल्टीमेटम का टेंशन, बच्चों के संग क्रिकेट खेलते नजर आए डिप्टी सीएम
जेडीयू के अल्टीमेटम से बेफ्रिक बच्चों के संग क्रिकेट खेलते नजर आए तेजस्वी यादव...
  • जेडीयू ने दिया है तेजस्वी पर फैसला लेने के लिए 4 दिन का अल्टीमेटम
  • तेजस्वी ने बकायदा अपने फेसबुक अकाउंट में एक वीडियो भी पोस्ट किया
  • लिखा - 'खेलिए, मजा लीजिए, क्योंकि खेल चरित्र नहीं बताता
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: जेडीयू ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घिरे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए भले ही अल्टीमेटम जारी कर दिया हो लेकिन तेजस्वी इसकी परवाह नहीं करते. पटना में जिस वक्त जेडीयू की बैठक में उनके खिलाफ एक्शन लिए जाने पर चर्चा हो रही थी, तेजस्वी लगभग उसी समय पटना में अपने घर में भतीजे के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. तेजस्वी ने बकायदा अपने फेसबुक अकाउंट में एक वीडियो भी पोस्ट किया और लिखा है, 'खेलिए, मजा लीजिए, खेल का आनंद लीजिए, क्योंकि खेल चरित्र नहीं बताता है, इसे सामने प्रकट भी करता है.'

तेजस्वी यादव ने लिखा है कि बच्चे ने क्रिकेट खेलने को और ट्रेनिंग देने को कहा, वहीं लगा हूं. तेजस्वी यादव क्रिकेट के खिलाड़ी भी रह चुके हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वे भतीजे को बल्लेबाजी के गुर सिखा रहे हैं. वीडियो को लगभग 423 बार शेयर किया गया है और सात हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. यह वीडियो 85 हजार से ज्यादा बार देखा गया. इसके अलावा, उन्होंने कुछ फोटो भी शेयर किए. 


तेजस्वी यादव के इस वीडियो पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

तेजस्वी यादव के वीडियो पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी है. सुधीर कुमार यादव ने लिखा, "मैं सब का कहना मान लूंगा के तेजस्वी यादव गलत है बस आप अपने दिल से पूछो क्या आप ने अब तक कोई गलत काम नहीं किया है अगर उत्तर हाँ आया तो पहले खुद ठीक हो फिर किसी के ऊपर आऱोप लगाना." एक यूजर राहुल रंजन ने टिप्पणी करते हुए लिखा, "भाई साहब कभी गलियों के बच्चो के साथ भी क्रिकेट खेल लिया करे अपने साफ़ सुथरा भांजा-भांजियों के साथ तो पूरा दुनिया खेलता है.  यदुवंशी विकाश ने लिखा, "आपका टैंशन फ्री रहना ही विरोधियों के मुंह पे तमाचा है आप के साथ हम सभी युवा चट्टानी एकता के साथ खड़े हैं और रहेंगे."

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पर सीबीआई ने एक मामले में मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि 2004 में लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के होटलों को टेंडर पर देने के मामले में गड़बड़ी की. इस मामले में सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. लालू यादव ने इस मामले में सफाई दी है और आरोपों को बेबुनियाद बताया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com