कोरोनावायरस का संक्रमण देशभर में जोरों से पांव पसार रहा है, वहीं बिहार राज्य में भी मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इस मसले पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य सरकार पर ट्वीट करके हमला बोला है. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य कोविड-19 (COVID-19) के मामलों को छुपा रही है. साथ ही चेताया कि अगर सरकार नहीं संभली तो अगस्त-सितंबर तक स्थिति और विस्फोटक हो सकती है.
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ''बिहार में कोरोना संक्रमण अप्रत्याशित रूप से बढ़ चुका है. सरकार को कहीं कोई चिंता नहीं. ना जांच की, ना इलाज की. पूरा मंत्रिमंडल, प्रशासन और सरकार चुनावी तैयारियों में व्यस्त है. सरकार आंकड़े छिपा रही है. अगर सरकार नहीं संभली तो अगस्त-सितंबर तक स्थिति और विस्फोटक हो सकती है.''
बिहार में कोरोना संक्रमण अप्रत्याशित रूप से बढ़ चुका है। सरकार को कहीं कोई चिंता नहीं। ना जाँच की, ना इलाज की। पूरा मंत्रिमंडल, प्रशासन और सरकार चुनावी तैयारियों में व्यस्त है। सरकार आँकड़े छिपा रही है। अगर सरकार नहीं संभली तो अगस्त-सितंबर तक स्थिति और विस्फोटक हो सकती है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 7, 2020
इससे पहले भी तेजस्वी यादव राज्य सरकार पर कोरोनावायरस के संक्रिमत मामलों को छुपाने का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने बयान में कहा था कि कोरोना काल में देश की सबसे अक्षम बिहार सरकार 12 करोड़ बिहारियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. चार महीने बाद भी बिहार कोरोना जांच में सबसे पीछे है. संक्रमण बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. कोई नया कोविड अस्पताल नहीं बन पाया, ना ही रैंडम सैंपलिंग हो रही है.
बिहार में अभी तक कुल 12,125 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 97 लोगों की जान गई है. करीब 9000 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं. कोरोना के करीब 3000 मरीज अभी भी सक्रिय हैं.
वीडियो: नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच खींचतान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं