विज्ञापन

बहुत हुए नीतीश... RJD स्थापना दिवस पर तेजस्वी की हुंकार, बिहार में अपराध को लेकर भी घेरा

तेजस्‍वी यादव ने कहा कि इस बार के चुनाव में क्रांति लानी होगी. उन्‍होंने कहा कि टिकट उन्हीं को मिलेगा जो जनता के बीच जाएगा और उनके लिए काम करेगा. इस दौरान तेजस्‍वी ने नीतीश कुमार की उम्र और राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था को लेकर भी निशाना साधा.

बहुत हुए नीतीश... RJD स्थापना दिवस पर तेजस्वी की हुंकार, बिहार में अपराध को लेकर भी घेरा
लालू यादव ने कहा कि चुनाव आ रहा है और इसमें तेजस्वी यादव को जिम्मेदारी देनी है.
  • RJD स्‍थापना दिवस समारोह पर लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर निर्विरोध अध्‍यक्ष चुना गया.
  • तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार की उम्र और राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था को लेकर उन पर निशाना साधा.
  • तेजस्‍वी ने कहा कि बिहाार में ऐसा कोई दिन और ऐसा कोई जिला नहीं है जहां हत्‍या, बलात्‍कार, डकैती, रंगदारी न हो रही हो.
  • बिहार में पलायन का मुद्दा उठाते हुए उन्‍होंने कहा कि सबसे ज्यादा पलायन बिहार से ही क्यों होता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना :

बिहार विधानसभा चुनाव में अब कम ही वक्‍त बचा है और यही कारण है कि राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. शनिवार को राष्‍ट्रीय जनता दल के स्‍थापना दिवस समारोह के दौरान भी बिहार चुनाव को लेकर खूब बातें हुईं. समारोह के दौरान एक बार फिर लालू प्रसाद यादव को निर्विरोध अध्‍यक्ष चुना गया. इस दौरान आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कानून व्‍यवस्‍था सहित विभिन्‍न मुद्दों पर नीतीश सरकार को जमकर घेरा तो लालू यादव ने लोगों को विश्‍वास दिलाया कि हम आपके विश्‍वास को झुकने नहीं देंगे. 

तेजस्‍वी यादव ने निर्विरोध अध्‍यक्ष चुने जाने पर लालू प्रसाद यादव को बधाई दी और कहा कि इस बार के चुनाव में क्रांति लानी होगी. उन्‍होंने कहा कि टिकट उन्हीं को मिलेगा जो जनता के बीच जाएगा और उनके लिए काम करेगा. इस दौरान तेजस्‍वी ने उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि हम लोगों को एक साथ रहना है और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जो निर्णय लेंगे उसको मानना होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्‍वी

इस दौरान तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार की उम्र और राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था को लेकर जमकर निशाना साधा. तेजस्‍वी यादव ने कहा कि 2005 से 2025 तक बहुत हुए नीतीश. हमें उनकी सेहत को लेकर चिंता है. उम्र होने के बाद उन्‍हें खुद ही त्‍याग पत्र देना चाहिए था. उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव तक मुख्‍यमंत्री रहेंगे और उसके बाद समय बताएगा. 

लालू प्रसाद यादव के शासन को जंगलराज की संज्ञा देने वाले आरोपों पर पलटवार करते हुए तेजस्‍वी यादव ने जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की हत्‍या का मुद्दा उठाया. उन्‍होंने कहा, "जंगलराज की बात करने वाले लोग... कल रात हत्‍या कर दी गई खेमका जी की. ऐसा कोई दिन नहीं है, कोई ऐसा जिला नहीं है जहां पर हत्‍या बलात्‍कार, डकैती, रंगदारी न हो रही हो, गैंगरेप न हो रहा हो... इन्‍हीं लोगों की सरकार में खेमकाजी के बेटे की हत्‍या हुई, हम उसमें कैंडल मार्च में गए थे." 

उन्‍होंने बिहार में पलायन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सबसे ज्यादा पलायन बिहार से ही क्यों होता है? यहां IT सेक्टर क्यों नहीं है? उन्‍होंने कहा कि आपने(NDA) महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी हटाने की कोई सलाह नहीं दी है. साथ ही एनडीए पर बरसते हुए कहा कि ऐसे लोगों ने बिहार और देश को बर्बाद करने का काम किया है. 

तेजस्वी ने कहा कि कौशल किशोर यादव कटिहार के जिलाध्यक्ष थे. आज इस कार्यक्रम में आने के दौरान फतुआं में उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उनके परिवार के 5 लोग  घायल हो गए. साथ ही तेजस्‍वी यादव आज खेमका के घर भी जाएंगे.  

Latest and Breaking News on NDTV

आपके विश्‍वास को झुकने नहीं देंगे: लालू

वहीं लालू प्रसाद यादव ने समारोह के दौरान खुद को निर्विरोध राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चुने जाने पर सभी को धन्‍यवाद दिया और कहा कि आप लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया है और हम आपके विश्वास को झुकने नहीं देंगे. 

उन्‍होंने कहा कि तेजस्वी यादव रात दिन एक कर के हर चीजों को देखते हैं, हर जगह जाते हैं.  तेजस्वी को हमसे आगे खड़ा किया है. चुनाव आ रहा है. इसमें तेजस्वी यादव को जिम्मेदारी देनी है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम अपने स्वास्‍थ्‍य की चिंता नहीं करते हैं. रोजाना तेजस्वी से पूछते है कि कब क्या हो रहा है. 

लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग भी पार्टी के काम में लगे रहते हैं. चुनाव का समय नजदीक है. हम सब को एकजुट रहना है.  गरीबों को बताना है कि बीजेपी जनता के खिलाफ क्या-क्या कर रही है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि चुनाव में उम्मीदवार कौन होगा उसके लिए सर्वे हो रहा है. 

इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी कोई नई बात नहीं है, सरकार ने पिछले 20 सालों में कुछ नहीं किया. उन्‍होंने कहा कि हमने बिहार को कारखाने दिए, लेकिन इन (NDA) लोगों ने कुछ नहीं किया. अगर उन्होंने विकास के लिए काम किया होता, तो वे अब क्यों घूम रहे हैं? अगर उन्होंने काम किया होता, तो उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ती. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com