विज्ञापन
This Article is From May 26, 2022

'जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग जारी रहेगा, हम पर छापे चलते रहेंगे' : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग जारी रहेगा तब तक विपक्ष के नेताओं पर रेड जारी रहेगा.

'जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग जारी रहेगा, हम पर छापे चलते रहेंगे' : तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव
पटना:

लंदन से वापस आने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि 'हमलोग विपक्ष में हैं तो छापा हमारे ऊपर ही न पड़ेगा...', राजद नेता ने भविष्य में और छापेमारी की भविष्यवाणी भी की है. उन्होंने कहा कि जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग जारी रहेगा तब तक विपक्ष के नेताओं पर रेड जारी रहेगा.  तेजस्वी ने कहा कि इन जांच एजेन्सी का दुरुपयोग नाजायज़ तरीक़े से किया जा रहा है.

गौरतलब है कि एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए तेजस्वी यादव लंदन गए हुए थे. इसी दौरान सीबीआई ने लालू और उनकी बेटी के खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान भर्तियों में कथित अनियमितताओं के लिए नए सिरे से केस दर्ज किया है. भ्रष्टाचार के इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम पटना स्थित लालू आवास (मौजूदा समय में राबड़ी आवास) समेत उनके 15 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. अधिकारियों ने बताया था कि यह कथित घोटाला तब का है जब लालू प्रसाद यादव संयुक्त प्रगतिशील सरकार में रेल मंत्री थे.

ये भी पढ़ें- 

Video : दिल्‍ली: नए उप राज्‍यपाल के शपथ समारोह से पहले ही नाराज होकर लौटे BJP सांसद हर्षवर्द्धन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com