विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2019

तेजस्वी ने जेडीयू के नए नारे पर कहा- आत्मविश्वास इतना घट गया कि ‘ठीके तो है‘ पर आ गए

नीतीश कुमार के लिए एक नए नारे के साथ पोस्टर लगाना जनता दल यूनाइटेड के लिए महंगा साबित हो रहा

तेजस्वी ने जेडीयू के नए नारे पर कहा- आत्मविश्वास इतना घट गया कि ‘ठीके तो है‘ पर आ गए
जनता दल यूनाइटेड का होर्डिंग.
  • पोस्टर पर सत्ता में सहयोगी से लेकर विपक्ष तक सभी तंज कर रहे
  • तेजस्वी ने कहा- भाजपा को ख़ुश रखने के लिए स्टैंड बदलते रहेंगे नीतीश
  • केंद्र सरकार ने नीतीश कुमार के सभी आग्रहों को खारिज कर दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

जनता दल यूनाइटेड के लिए अपने नेता नीतीश कुमार के लिए एक नए नारे के साथ पोस्टर लगाना कुछ महंगा सौदा साबित हो रहा है. हर दिन उनके सत्ता में सहयोगी से लेकर विपक्ष, कोई न कोई तंज कर देता है. बुधवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरी जनता दल यूनाइटेड और नीतीश कुमार का आत्मविश्वास इतना कम हो गया है कि अब ‘ठीके है‘ में चले गए हैं.

तेजस्वी से धारा 370 पर जनता दल यूनाइटेड के बदलते स्टैंड के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हल्का इधर-उधर करेंगे तो उनको सीएम रहना है कि नहीं. इसलिए मुख्यमंत्री बने रहने के लिए वे अपने किसी स्टैंड पर भाजपा को ख़ुश रखने के लिए बदलाव करते रहेंगे.

इसके बाद तेजस्वी ने कई ऐसे उदाहरण दिए जिसमें केंद्र सरकार ने नीतीश कुमार के आग्रह को खारिज कर दिया. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा हो या बाढ़ राहत में मुआवजा की बात, कभी भी नीतीश कुमार की बात नहीं रखी गई.

बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू का नया नारा, 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार'

VIDEO : जनता दल यूनाइटेड का नया नारा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com