विज्ञापन
This Article is From May 29, 2025

कहानी अनुष्का के भाई आकाश की, तेज प्रताप प्रकरण के बीच पशुपति पारस की पार्टी से भी निकाले गए

Anushka brother Akash Yadav: आकाश को तेज प्रताप का करीबी दोस्त बताया जाता है. आकाश पहले राजद के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष थे. हालांकि बाद में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था.

कहानी अनुष्का के भाई आकाश की, तेज प्रताप प्रकरण के बीच पशुपति पारस की पार्टी से भी निकाले गए
कथित प्रेमिका अनुष्का के साथ तेज प्रताप और आकाश यादव.
पटना:

Tej Pratap Yadav News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के अफेयर की कहानी इन दिनों सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर तेज प्रताप का अनुष्का यादव (Anushka Yadav) के साथ नाम जोड़ा जा रहा है. दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया में तैर रही है. खुद तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से 12 साल पुरानी प्रेम कहानी की बात सामने आई थी. जिसके बाद अनुष्का का परिवार भी लाइम लाइट में आया. अनुष्का के भाई आकाश यादव (Akash Yadav) मीडिया में सामने आए. उन्होंने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने के राजद सुप्रीमो लालू यादव के फैसले की खुलकर आलोचना की थी. 

बहन के 'चरित्र हनन' पर जताया था अफसोस

तेज प्रताप यादव को राजद से निकाले जाने की निंदा करते हुए आकाश यादव ने बीते मंगलवार को अपनी बहन अनुष्का यादव के ‘चरित्र हनन' पर अफसोस जताया था. अनुष्का के साथ बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप की तस्वीर सोशल मीडिया पर यह कहते हुए साझा की गई थी कि वे 12 साल से रिश्ते में हैं हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया.

तेज प्रताप के फेसबुक हैक मामले की जांच की मांग

आकाश ने तेज प्रताप के इस दावे की भी जांच की मांग की कि उनका फेसबुक पेज जिस पर यह फोटो शेयर की गई थी, हैक हो गया था. मालूम हो कि आकाश को तेज प्रताप का करीबी दोस्त बताया जाता है. आकाश पहले राजद के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष थे. हालांकि बाद में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था. 

पशुपति पारस की पार्टी से निकाले गए आकाश यादव

राजद से निकाले जाने के बाद आकाश यादव पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के छात्र विंग के अध्यक्ष थे. लेकिन तेज प्रताप के साथ बहन का नाम जोड़े जाने के बाद आकाश यादव को पशुपति पारस ने भी अपनी पार्टी से हटा दिया है.  पार्टी की ओर से जारी चिट्ठी में आकाश यादव को 6 साल के लिए निष्कासित करने की बात लिखी गई है. इसका कारण वर्तमान का राजनीतिक घटनाक्रम बताया गया है.
 

Latest and Breaking News on NDTV

बहन के रिश्ते को लेकर चर्चा में

आकाश यादव अपनी नेतागिरी से ज्यादा बहन के रिश्ते को लेकर चर्चा में आए. कहा जाता है कि तेज प्रताप ने ही आकाश को राजद के छात्र विंग का अध्यक्ष बनाया था. लेकिन तभी जगदानंद सिंह से अनबन के बाद आकाश यादव का हटाकर गगन यादव का छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. 

तेज प्रताप को पार्टी ने निकाले जाने पर जताई थी नाराजगी

मालूम हो कि तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर आकाश ने कहा था, 'मैं तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लालू जी से पूछना चाहता हूं कि यह कार्रवाई क्यों की गई? क्या उन्होंने कोई ऐसा अपराध किया है जिससे उनके परिवार की बदनामी हो सकती है?''

यह भी पढ़ें - ये कोई मुगल-ए-आजम चल रहा है क्या? अनुष्का के भाई ने लालू परिवार को चेताया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com