मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भगदड़
पटना:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के प्रसिद्ध और प्राचीन गरीबनाथ मंदिर में आज सुबह भगदड़ मच जाने से 15 लोग घायल हो गये हैं. सावन के सोमवार की वजह से हजारों की संख्या में यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था भीड़ को देखते हुये नाकाफी थी. भीड़ की वजह से हुई धक्का-मुक्की भगदड़ में बदल गई और कई लोग कुचल कर घायल हो गये.
घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस घटना में 15 लोगों के घायल होने की खबर है और अब हालात नियंत्रण में है. सवाल इस बात का है जब प्रशासन को पता है कि गरीबनाथ मंदिर में सावन के हर सोमवार को भीड़ उमड़ती है तो पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किये गये.
बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान मची भगदड़
इससे पहले भी कई मंदिरों में भगदड़ मचने से लोगों का जानें जा चुकी है, लेकिन प्रशासन इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेता है. पिछले साल भी गरीबनाथ मंदिर में ऐसी एक घटना हो चुकी है.
15 people have got injured in a stampede at Garibnath Temple in Muzaffarpur, this morning. The situation is now under control. #Bihar pic.twitter.com/d8yR7FaicD
— ANI (@ANI) August 13, 2018
घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस घटना में 15 लोगों के घायल होने की खबर है और अब हालात नियंत्रण में है. सवाल इस बात का है जब प्रशासन को पता है कि गरीबनाथ मंदिर में सावन के हर सोमवार को भीड़ उमड़ती है तो पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किये गये.
बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान मची भगदड़
इससे पहले भी कई मंदिरों में भगदड़ मचने से लोगों का जानें जा चुकी है, लेकिन प्रशासन इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेता है. पिछले साल भी गरीबनाथ मंदिर में ऐसी एक घटना हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं