
- बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को लेकर सियासी विवाद संसद के मॉनसून सत्र में भी बना हुआ है.
- केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर चुनाव बहिष्कार की धमकी को हार की मान्यता बताया है.
- ललन सिंह के अनुसार जनता एक बार फिर लालू राज को नहीं दोहराना चाहती.
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर सियासी बवाल जारी है. संसद के मॉनसून सत्र के दौरान भी बिहार का यह मुद्दा छाया रहा है. तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगे हैं. इन सब के बीच एनडीटीवी ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से खास बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान ललन सिंह ने बिहार में SIR पर मचे बवाल को लेकर नेता विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव चुनाव के बहिष्कार की बात कर रहे हैं तो ये पक्का है कि उन्हें अभी से पता चल चुका है कि इस बार के चुनाव में वो पिटने वाले हैं.
ललन सिंह ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को पता है कि वो इस चुनाव में बुरी तरह पिट रहे हैं. यही वजह है कि वह चुनाव के बहिष्कार की बात कर रहे हैं. उनके पास कुछ है नहीं. उनके पिताजी और माताजी का राज बिहार की जनता पहले ही देख चुकी है. अब दोबारा जनता उस राज में वापस नहीं जाना चाहती है. तो उनको मालूम है कि क्या हासिल होने वाला है. उनको यह भी मालूम है कि 2010 में कितना सीट मिला था इस बार उनकी पार्टी उससे भी नीचे जाएंगे.
ललन सिंह ने इस बातचीत के दौरान SIR को लेकर गिरधारी यादव की टिप्पणी पर भी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा कि वो क्या बोल रहे हैं हम नहीं जानते है. हमारी पार्टी (जेडीयू) का ऑफिशियल स्टैंड यही है कि SIR बिल्कुल सही है. इस देश के संविधान में लिखा हुआ है कि जो इस देश का नागरिक है वही इस देश का मतदाता हो सकता है. अब चुनाव आयोग ने ये भी निर्देश दिया है कि एक परिवार में पांच वोटर हो सकता है, कोई कहीं रह सकता है, परिवार का कोई भी व्यक्ति किसी का भी डॉक्यूमेंट पर संबंधित आदमी का हस्ताक्षर लेकर उसे अपलोड कर सकता है. चुनाव आयोग तो यही कह रहा है कि जो नागरिक हैं वो अपना प्रमाण पत्र दीजिए. गिरधारी यादव जी को पता है कि अभी चुनाव होने वाला है. हमारी पार्टी का क्लियर स्टैंड है कि हम परिवारवाद को प्रोत्साहित नहीं कर सकते हैं. गिरधारी यादव के मन में क्या है ये तो वही जानें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं