विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2022

'ये अंधेर कब तक...' : बिहार के विश्वविद्यालयों में पेंशन में लेटलतीफी पर पद्मश्री शारदा सिन्हा ने बयां किया दर्द

शारदा सिन्हा ने ये भी बताया कि उनकों भी पिछले 4 महीनो से पेंशन नहीं मिला है. उन्होंने बिहार के विश्वविद्यालय की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

'ये अंधेर कब तक...' : बिहार के विश्वविद्यालयों में पेंशन में लेटलतीफी पर पद्मश्री शारदा सिन्हा ने बयां किया दर्द
पेंशन की लेटलतीफी पर भोजपुरी की प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा ने सवाल उठाए
पटना:

बिहार के विश्वविद्यालयों में कर्मचारियों को मिलने वाले पेंशन की लेटलतीफी पर भोजपुरी की प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा ने सवाल उठाए हैं. पेंशन में देरी से शारदा सिन्हा की सहेली का समुचित इलाज नहीं हो सका और उनकी मौत हो गई. सहेली की मौत के बाद उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपने दर्द को बयां किया.

उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि ये अंधेर कब तक?... डॉ इशा सिन्हा , मेरी संगिनी ही नहीं, बल्कि जीवन का एक अभिन्न अंग बनकर मेरे साथ मेरे कार्य काल में रहीं.  LNMU, दरभंगा में पीजी हेड से रिटायर की थीं. जबसे मैंने कॉलेज का शिक्षण कार्य शुरु किया था, तब से मेरे साथ सखी-सहेली और न जाने कितने रूप में मेरा साथ देती रहीं. आज वो हमें अकेला छोड़ गईं. 2 साल अपने शारीरिक कष्ट , व्याधि और मानसिक पीड़ा से लड़ती रहीं, अंतिम समय में उनके दिमाग पर अपने परिवार को अकेला छोड़ जाने की पीड़ा का एक बहुत बड़ा कारण था कि उनकी पेंशन की राशि पिछले 4-5 महीनो से नही मिली थी, उनके पतिदेव श्री सच्चिदानंद जी ने कई पत्र लिखे सरकार के नाम , सरकार को उनकी पत्नी के हालत भी बताया पर सरकार के कान पर जूं तक न रेंगी. पटना से समस्तीपुर और समस्तीपुर से पटना इलाज के दौरान दौड़ते रहे, पैसों के इंतजाम में !!!!!!श्री सच्चिदानंद जी !  ताकि उनकी जीवन संगिनी कुछ पल और उनके साथ जीवित रह सकें. मेरी सखी ईशा जी तो चली गईं, और न जाने कितने बाकी हैं इस परेशानी को झेलने के लिए बस अब यही पता नही.  

बिहार: शिक्षा विभाग के अधिकारियों को देनी होगी चोरी छुपे नशा करने वालों की सूचना

शारदा सिन्हा ने ये भी बताया कि उनकों भी पिछले 4 महीनो से पेंशन नहीं मिला है. उन्होंने बिहार के विश्वविद्यालय की व्यवस्था पर तंज करते हुए लिखा, क्या यही न्याय है बिहार सरकार या विश्वविद्यालय नियमों का ???क्या मैं इसी राज्य का प्रतिनिधित्व करती हूं ? शर्मसार ही महसूस करती हूं इस तरह की व्यवस्था में"

संकटमोचन साबित हुए फैजल खान, सरकार की गुजारिश पर जारी किया वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलाधिकारी भी बदले 
'ये अंधेर कब तक...' : बिहार के विश्वविद्यालयों में पेंशन में लेटलतीफी पर पद्मश्री शारदा सिन्हा ने बयां किया दर्द
4 बच्चों की मां को कम उम्र के लड़के से हुआ प्यार, शादी के बाद मांगने लगा दहेज तो फिर किया ऐसा
Next Article
4 बच्चों की मां को कम उम्र के लड़के से हुआ प्यार, शादी के बाद मांगने लगा दहेज तो फिर किया ऐसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com