मुंबई में निर्माणाधीन 40 मंजिला मकान की लिफ्ट गिरने से समस्तीपुर के चार मजदूरों की और बेगूसराय के तीन मौत हो गई. इस घटना पर समस्तीपुर में मजदूरों के परिवारों में कोहराम मच गया. मरने वाले सभी मजदूर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के टभका गांव और बेगूसराय जिले के रहने वाले थे.
मुंबई में लिफ्ट गिरने से समस्तीपुर जिले के चार मजदूरों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान किशनपुर टभका वार्ड 10 के उमेश दास के पुत्र सुनील कुमार दास, होरिल दास के पुत्र रूपेश कुमार दास , योगेंद्र दास के पुत्र कारी दास और धनपत दास के पुत्र मंजेश चौपाल के रूप में की गई है.
इस घटना की सूचना के बाद मृतकों के गांव में उनके परिवारों में कोहराम मच गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लंबे समय से मुंबई में रहकर मकान निर्माण के कार्य से जुड़े थे. सभी मजदूर मुंबई के ठाणे में मकान निर्माण कार्य खत्म करने के बाद लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे. लिफ्ट में सात लोग सवार थे. इनमें चार समस्तीपुर के और तीन बेगूसराय के थे. अचानक लिफ्ट फेल हो गई जिससे लिफ्ट में सवार सभी सातों मजदूर तेजी से नीचे जा गिरे. इससे सातों की मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि कारी दास लंबे समय से मुंबई में रहकर मकान निर्माण में मजदूरी कर रहा था. कुछ सप्ताह पूर्व वह गांव आया था. इसके बाद वह गांव के सुनील और रूपेश को अपने साथ मुंबई ले गया था, जबकि मंजेश पूर्व से ही मुंबई में रह रहा था.
लोगों ने बताया कि सभी मृतकों के शव विभूतिपुर लाए जा रहे हैं. अंचलाधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि सरकारी स्तर से परिवारों को हर संभव मुआवजा दिलाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं