विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

समस्तीपुर : चोरों ने रेलवे की केबल काटीं, सिग्नल फेल होने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

समस्तीपुर स्टेशन के पास चोरों ने रेलवे की करीब 50 केबल काटीं, समस्तीपुर - दरभंगा, समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम फेल हो गया.

समस्तीपुर : चोरों ने रेलवे की केबल काटीं, सिग्नल फेल होने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
रेलवे के कर्मचारियों ने काटी गई केबलों को जोड़ा.
समस्तीपुर:

समस्तीपुर स्टेशन के पास चोरों ने रेलवे की सिग्नल केबल काट दी. इससे समस्तीपुर-दरभंगा, समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड पर अप और डाउन सिग्नल फेल हो गए. ट्रेनों का परिचालन मेनुअली किया गया.

समस्तीपुर स्टेशन के पास  वाशिंगफीट के नजदीक चोरों ने मंगलवार की रात में रेलवे की सिग्नल केबल काट डाली. चोरों ने करीब 50 केबल काटीं. इससे समस्तीपुर - दरभंगा, समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम फेल हो गया. इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. 

डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अलावा हाजीपुर से प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर (सिंगनल एंड टेलिकॉम) भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं. उधर रेलवे की आरपीएफ की टीम ने डॉग स्क्वाड की मदद से कटी केबल और हेक्सा ब्लेड बरामद की है.  

इस संबंध में डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा 50 केबल काट दी गईं, जिससे परिचालन प्रभावित हो गया. बाद में मेनुअली ट्रेनों का परिचालन किया गया. मामले की जानकारी के बाद रेलवे अधिकारियों के साथ दर्जनभर से अधिक सिग्नल विभाग के कर्मी और इंजीनियर मौके पर पहुंचकर केबल को जोड़ने में लग गए हैं. एक साथ सभी केबल को काट दिए जाने के कारण उनको जोड़ने में थोड़ी दिक्कत जरूर हुई है. 

उन्होंने बताया कि, घटना की सूचना के बाद आरपीएफ और सीआईबी की टीम शहर और आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है. आरपीएफ ने कुछ केबल बरामद करने में सफलता भी पाई है. जल्द ही आरोपी की भी गिरफ़्तारी कर ली जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com